
Viral Fever Treatment: वायरल फीवर एक सीजनल बुखार है, जिससे एक न एक बार हर कोई परेशान होता है। यहां हम आपको बता रहे हैं वायरल फीवर के लक्षण।
मौसम बदलने के साथ वायरल फीवर एक आम समस्या है। मगर समय रहते उपचार न किया जाए तो यह गंभीर रूप ले सकता है। वायरल फीवर होनेे के साथ सर्दी-जुकाम की समस्या भी होने लगती है। ऐसे में खुद की देखभाल करना बहुत ही जरूरी है। वैसे तो वायरल फीवर किसी भी मौसम में हो सकता है, लेकिन बरसात में वायरस कुछ ज्यादा ही सक्रिय होकर हमारे शरीर को संक्रमित कर सकते हैं। अगर आपके घर में भी किसी को वायरल फीवर है तो इस लेख में बताई गई बातों को ध्यान से पढ़ें। गुरूग्राम स्थित मेदांता दि मेडिसिटी की सीनियर फिजीशियन डॉक्टर सुशीला कटारिया ने बताया है वायरल फीवर के लक्षण, रोकथाम और इलाज का तरीका।
वायरल फीवर को पहचानें
आमतौर पर वायरल फीवर के ये लक्षण हैं...
- बुखार रहना।
- चक्कर आना या फिर ठंड लगना।
- सिरदर्द व मांसपेशियों में दर्द होना।
- नाक बंद रहना या इसका बहना।
- गले में दर्द, खांसी, उल्टी और दस्त होना।
- कभी-कभी शरीर पर लाल चकत्ते पड़ना।
वायरल फीवर की कैसे कराएं जांच
जो रोगी तेज इंफेक्शन से ग्रस्त नहीं हैं और उनके ब्लड प्रेशर आदि सेहत के पैरामीटर सही हैं, ऐसे मरीजों की डॉक्टर क्लीनिकल जांच से ही डायग्नोसिस करते हैं। गंभीर रोगियों में खून, बलगम, नाक के स्राव (सीक्रिशन) आदि की जांच की जाती है।
इसे भी पढ़ें: नाखूनों का कमजोर होकर जल्दी टूटना भी है कई बीमारियों का लक्षण
वायरल फीवर का इलाज
- वायरल फीवर का इलाज लक्षणों के आधार पर किया जाता है।
- बुखार के लिए पैरासिटामोल का प्रयोग करें तथा गीले कपड़े से रोगी के शरीर को पोंछें।
- तरल पदार्थ जैसे पानी, सूप, चाय, नारियल पानी और दाल का पानी रोगी को पर्याप्त मात्रा में दें।
- एंटीबॉयोटिक का प्रयोग डॉक्टर की सलाह के बगैर न करें। ज्यादातर वायरल संक्रमण एक सप्ताह में स्वत: ही ठीक हो जाते हैं।
इसे भी पढ़ें: लिवर के दुश्मन हैं बैक्टीरिया या वायरस, खराब होने पर दिखते हैं ये लक्षण
ऐसे करें रोकथाम
- साफ-सफाई और हाथ धोने का खास ख्याल रखें। खाना खाने और बनाने से पहले, खाने के बाद और शौच के बाद साबुन से हाथ धोएं। कुल मिलाकर कुछ भी खाने से पहले हाथों को साबुन से धोएं।
- खांसते और छींकते समय रूमाल से मुंह और नाक को ढकें।
- एक तरफ कर अपनी कोहनी की ओर खांसे या छींकें।
- भीड़ भरी जगहों पर जहां तक संभव हो, जाने से बचें, क्योंकि ऐसी जगहों पर जाने पर दूसरों लोगों को भी संक्रमण हो सकता है।
Read More Articles On Other Diseases In Hindi
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।