मोटापा घटाने मे मदद करता है सब्जियों का जूस

मोटापा घटाने के लिए बहुत कुछ किया है, एक बार वेजिटेबल जूस आजमा कर देखें, फिर देखियें आईने के सामने से हट नहीं पाएंगी।एक ग्‍लास वेजिटेबल जूस में भारी मात्रा में प्रोटीन और एनर्जी पाया जाता, जिससे हमारे शरीर को हर तरह का पोषण मिल जाता है। अगर आपको स्‍वस्‍थ्‍य रहना है, तो हफ्ते में तीन बार वेजिटेबल जूस पिएं।
  • SHARE
  • FOLLOW
मोटापा घटाने मे मदद करता है सब्जियों का जूस

दिन प्रतिदिन बढ़ती कमर ने आपकी रातों की नींद उड़ा रखी है तो परेशान होने की जरूरत नहीं। सब्जियों का नियमित रूप से जूस पीना शुरू कर दें। फिर देखिए वजन कैसे कम नहीं होता। हाल ही में हुए एक अध्ययन में कहा गया है कि रोजाना एक गिलास सब्जियों (कम नमक वाला) का जूस पीना वजन घटाने में बेहद कारगर है। यह पौष्टिक तो होता ही है इसका सबसे ज्यादा फायदा मोटे लोगों और कमजोर पाचन तंत्र वाले लोगों को पहुंचता है।

Vegetable Juice in hindi

मोटापा घटाते सब्जियों के जूस  

जो लोग डायटिंग कर रहे हैं उनके लिये यह जूस बहुत उपयोगी हो सकता है। यह विटामिन और प्रोटीन से भरा रहता है इसलिये इसे पीने से स्‍वस्‍थ्‍य बाल, त्‍वचा और आंखें प्राप्‍त होती हैं। करेले का जूस मधुमेह को ठीक करता है और साथ में शरीर में जमी चर्बी को भी बाहर निकालता है। यदि आपको यह जूस पीने में कडुआ लग रहा है तो आप इसमें नींबू का रस मिला सकते हैं।लौकी का जूस मोटापा, उच्चरक्तचाप, अम्लपित्त पित्तज रोगों, हृदयरोग एवं कोलेस्ट्रॉल को कम करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। इसे सीमित मात्रा में पिये और अगर यह कड़वी है तो इसे ना पिये।यदि आपको मोटापा कम करना है और स्‍किन को चमकदार बनाना है तो खीरे का जूस रोज पीजिये। यह आसानी से पच भी जाता है और शरीर को अंदर से साफ भी करता है।ब्रोकोली  में वसा बिलकुल भी नहीं होती है|  यह विटामिन,प्रोटीन,कार्बोहाईड्रेट  से भरपूर होती है|  यह जल्दी पच जाती है|  इसमें विटामिन ई  केल्सियम,आयरन ,मेग्नेशियम आदि तत्व  पाए जाते हैं|  यह सब्जी मोटापा कम करने  में मददगार  होती  है| लौकी में कम केलोरी होने के साथ ही  प्रचुर रेशा और पानी की मात्रा होती है जो भूख को  नियंत्रित  रखते हैं|  अपने दिन की शुरुआत एक गिलास लौकी के जूस से करना उचित है|  इससे शरीर को फाईबर मिलेगा  और केलोरी कम होंगी| लौकी के जूस  को छानना  नहीं चाहिए |  छानने पर फाईबर की मात्रा कम हो जाती है|

Vegetable juice in hindi
सब्जियों के जूस के सेवन में सावधानी

हरी सब्जियों के जूस को स्ट्रा से पिएं जिससे इसका दांतों से संपर्क कम से कम हो। हरी सब्जियों के जूस में नींबू सा साइट्रस फलों को न मिलाएं क्योंकि क्रोमोटेन और साइट्रस फलों में मौजूद टैनिन के मिलने से दांतों को अधिक नुकसान पहुंचता है। रोज हरी सब्जियों का जूस पीते हैं तो दिन में कम से कम तीन बार ब्रश करें।सब्जियों के जूस को भूख लगने पर कभी भी लिया जा सकता है।


सब्जियों को मिक्सर में पीस कर निकाला जाता है। इससे सब्जियों में खूब सारा फाइबर आ जाता है, जो कि पेट और शरीर के लिए अच्छा होता है।

 

ImageCourtesy@gettyimages

Read More Article on weightloss in Hindi

Read Next

क्या पिस्‍ता का सेवन करने कम होता है वजन

Disclaimer