टाइप 2 डायबिटीज अपनेआप में खतरनाक रोग है लेकिन यह दिमाग के लिए भी बड़ा खतरा बन सकता है। हाल ही में हुए शोध में सामने आया है कि यह दिमाग में सिकुड़न पैदा करती है।
यूनिवर्सिटी ऑफ पेनसिल्वेनिया के शोध की मानें तो डायबिटीज टाइप 2 के मरीजों के दिमाग के सिकुड़ने का खतरा अधिक होता है।
शोधकर्ताओं ने अपने अध्ययन के लिए 614 डायबिटिक मरीजों पर अध्ययन किया जिन्हें डायबिटीज की समस्या पिछले दस सालों से है। उन्होंने पाया कि जिन्हें जितने लंबे समय से डायबिटीज है उनके दिमाग में संकुचन की प्रक्रिया अधिक हुई है।
शोधकर्ताओं ने माना कि लंबे समय से डायबिटीज के मरीजों के दिमाग की रक्त कोशिकाओं का क्षय तेजी से होता है जिससे उनके दिमाग को गहरा नुकसान हो सकता है।
उन्होंने यह भी माना कि डायबिटीज के दौरान सही देखभाल और परहेज से इस रिस्क को कम कर सकते हैं पर अभी इस विषय पर अधिक अध्ययन बाकी है।
Source डेली मेल
Read More Health News In Hindi