
हर माता-पिता की इच्छा होती है कि उनका बच्चा न केवल बुद्धिमान हो बल्कि हर तरीके से आगे बढ़े। ऐसे में माता-पिता अपने बच्चे को स्मार्ट बनाने के लिए हर मुमकिन तरीके अपनाते हैं। बच्चे को स्मार्ट बनाने के लिए बचपन से ही कुछ बातों का ध्यान रखा जरूरी होता है, जिससे बच्चों के व्यवहार और उनकी आदतों में सकारात्मक बदलाव आ सके और भविष्य में आगे बढ़ सकें। आज का हमारा लेख इसी विषय पर है। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि किन तरीकों को अपनाकर माता पिता बच्चों के भविष्य को उज्जवल बना सकते हैं और बच्चों को स्मार्ट बनाने के तरीके क्या है। इसके लिए हमने गेटवे ऑफ हीलिंग साइकोथेरेपिस्ट डॉ. चांदनी (Dr. Chandni Tugnait, M.D (A.M.) Psychotherapist, Lifestyle Coach & Healer) से भी बात की है। पढ़ते हैं आगे...
1 - दिन में एक बार अपने बच्चों से करें बातें
कुछ माता-पिता ऐसे होते हैं जो यह सोचते हैं कि उनका बच्चा छोटा है और वे उन्हें खेलकूद या पढ़ाई में लगाए रखते हैं। ऐसा करना गलत है। बच्चों के लिए जितना जरूरी खेल कूद और पढ़ाई है उतना ही जरूरी है बच्चों से बातें करना ब है। आप दिन का एक समय अपने बच्चों को दें और उस वक्त उनसे केवल बातें करें। ऐसा करने से न केवल बच्चे आपके शब्दों को समझेंगे बल्कि उन्हें दोहराने की भी कोशिश करेंगे और इससे उनका मानसिक विकास होगा।
2 - लक्ष्य को करवाएं तय
बच्चों का लक्ष्य तय करना जरूरी है। ऐसे में माता-पता बचपन से ही बच्चों से एक लक्ष्य को तय करने के लिए कहें। ध्यान रहे कि आप अपनी इच्छाओं को बच्चों पर ना थोपें। वरना इससे बच्चों का तनाव बढ़ सकता है। यह फैसला बच्चों पर ही छोड़ें कि वह किस क्षेत्र में आगे बढ़ना चाहते हैं। यदि आपको लगता है कि आपके बच्चे के अंदर कोई काबिलियत है तो आप उस काबिलियत से जुड़ी राह भी अपने बच्चे को दिखा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- बच्चों पर पीयर प्रेशर कैसे डालता है असर? जानें माता-पिता इससे बाहर निकलने में कैसे करें बच्चों की मदद
3 - व्यायाम भी है जरूरी
बच्चों के लिए जितना जरूरी मानसिक विकास है उतना ही जरूरी शारीरिक विकास भी है। ऐसे में व्यायाम इन दोनों तरीकों से आपके काम आ सकता है। व्यायाम करने से न केवल बच्चों का मानसिक विकास होगा बल्कि वे शारीरिक रूप से भी तंदुरुस्त रह सकेंगे। मस्तिष्क में रक्त का प्रवाह और मस्तिष्क की कोशिकाओं के निर्माण के लिए बच्चों को जरूरी व्यायाम करवाएं। इससे बच्चों का दिमाग तेज हो सकता है।
4 - किसी एक विषय पर करें चर्चा
आपके घर में अखबार आता ही होगा। ऐसे में आप किसी एक टॉपिक को पढ़ने के लिए बच्चे से कहें और फिर उसी टॉपिक पर उससे चर्चा करें। शुरुआत में हो सकता है कि बच्चे को यबोरियत महसूस करे लेकिन आगे चलकर इससे न केवल उसकी नॉलेज बढ़ेगी बल्कि वह डिबेट, चर्चा आदि में अपनी राय भी रख पाएगा।
इसे भी पढ़ें- इन 5 तरीकों से सिखाएं बच्चों को सेल्फ कंट्रोल (अपनी भावनाओं को काबू करना), जीवन में बहुत काम आएगी ये सीख
5 - बच्चों का बाहर जाना भी है जरूरी
क्योंकि आपके बच्चे छोटे हैं और अकेले बाहर नहीं जा सकते। ऐसे में माता-पिता की जिम्मेदारी है कि वे अपने बच्चे को बाहर घुमाने लेकर जाएं।। इससे ना केवल बच्चों का दायरा बढ़ता है बल्कि वह नई नई चीजों को सीखने के लिए भी प्रेरित होते हैं। जब भी आप अपने बच्चे को किस जगह पर लेकर जाएं तो कुछ समय के लिए उसे अकेला ही छोड़े या उस जगह की हिस्टरी आदि के बारे में उसे बताएं। इससे बच्चे का दिमाग भी तेज होगा।
नोट - ऊपर बताए गए बिंदुओं से पता चलता है कि माता-पिता घर पर रहकर कुछ तरीकों को अपनाकर अपने बच्चे के भविष्य को अच्छा बना सकते हैं और उन्हें स्मार्ट भी बना सकते हैं लेकिन ध्यान रहे कि इसके लिए थोड़ा सा धैर्य और बच्चों का भरोसा रखना जरूरी है।