सर्दियों के लिए हैंड वॉश और सैनिटाइजर चुनते समय ध्यान रखें ये 5 बातें, नहीं होगी हाथों में रूखेपन की समस्या

सर्दियों में वैसे ही स्किन में रूखेपन की समस्या बढ़ जाती है। ऐसे में बार-बार हाथ धोने और सैनिटाइज करने से त्वचा बहुत ड्राई हो सकती है।    
  • SHARE
  • FOLLOW
सर्दियों के लिए हैंड वॉश और सैनिटाइजर चुनते समय ध्यान रखें ये 5 बातें, नहीं होगी हाथों में रूखेपन की समस्या


पिछले 2 साल से कोरोना वायरस, लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग इतना आम हो गया है कि सैनिटाइजर, हैंड वॉश और मास्क हमारे जीवन के जरूरी हिस्सा बन गए हैं ताकि संक्रमण और कीटाणुओं से बचा जा सके। बार-बार हाथ धोना व सैनिटाइजर लगाना इंफेक्शन से बचने के लिए जरूरी हो गया है। अल्कोहल युक्त सैनिटाइजर जितनी जल्दी सूखता है उतनी ही जल्दी स्किन को ड्राई भी करता है। परेशानी सर्दियों के दिनों में आती है जब सर्दियों के मौसम में पहले से ही बाहर की हवा में नमी की कमी के कारण हमारी स्किन काफी ड्राई रहने लगती है। ऐसे में उन दोनों उत्पादों का बार बार प्रयोग हमारे हाथों की स्किन को और भी ज्यादा रूखा बना देता है।

लेकिन सही हैंड वॉश का चुनाव करने से आप इंफेक्शन से भी बच सकते हैं और ड्राई और रफ स्किन से भी। इसलिए सर्दियों के हैंड वॉश और सैनिटाइजर को खरीदते समय जरूर रखें निम्न बातों का ध्यान 

हैंडवॉश में ज्यादा हार्ड केमिकल न हों (Should be Chemical Free)

अगर हैंड वॉश में अधिक स्ट्रॉन्ग केमिकल मिले होंगे तो सर्दियों के दौरान वह आपकी नाजुक स्किन को काफी नुकसान पहुंचा सकते हैं। इसलिए ज्यादा हार्ष केमिकल्स वाले हैंड वॉश का प्रयोग करने की बजाए केमिकल फ्री हैंड वॉश का चयन करें जो आपके हाथों की सुरक्षा भी कर पाएं।

स्किन को दे नमी और पोषण  (Which Can Nourish) 

सर्दियों में स्किन का चमकदार रहना काफी ज्यादा जरूरी है ताकि फटने और ड्राई होने से स्किन को बचाया जा सके। इसलिए ऐसा हैंड वॉश चुनें जो आपके हाथों की स्किन को नरिशमेंट (नमी और पोषण देने वाला) भी पहुंचा पा रहा हो। ताकि आपकी स्किन सर्दियों के मौसम में भी सॉफ्ट रह सके। हाथों को साफ रखने के साथ-साथ मॉइश्चराइज करके रखना भी काफी आवश्यक होता है।

इसे भी पढ़ें - सर्दियों में हाथ के रूखेपन और रेडनेस से हैं परेशान, तो घर पर बनाकर लगाएं ये स्पेशल हैंड क्रीम

बैक्टीरिया से बचाव करने वाला हैंड वॉश (Can Protect From Bacteria)

आपके हाथों का साफ होना इंफेक्शन से बचने के लिए जरूरी है। इसलिए यह जरूर ध्यान करें कि जो भी हैंड वॉश आप खरीद रहें हैं वह बैक्टीरिया को मार पाने में सक्षम है भी या नहीं। अगर है तो वह कितने प्रतिशत तक आपके हाथों को साफ कर सकता है यह बात भी पैकेज पर जरूर पढ़ लें।

सुगंध के बजाय सुरक्षा को दें महत्व

कुछ हैंडवॉश और सैनिटाइजर काफी लुभावनी खुशबुओं वाले होते हैं। इनमें खुशबू बढ़ाने के लिए कई तरह के फ्रेगरेंस वाले केमिकल्स का भी इस्तेमाल हो सकता है, जो स्किन की ड्राईनेस को बढ़ा सकते हैं। इसलिए आपको सैनिटाइजर या हैंड वॉश चुनते समय सुगंध के बजाय सुरक्षा को महत्व देना चाहिए।

जो स्किन को ताजगी दे (Can Keep You Fresh)

जब भी आप हैंड वॉश का चुनाव करें तो यह सुनिश्चित जरूर करें कि वह आपकी स्किन में एक ताजगी का अनुभव दे सकने में समर्थ हो। ऐसा होने से आपके मस्तिष्क को काफी अच्छा महसूस होगा। मूड एकदम से रिफ्रेश हो जायेगा। इसके लिए किसी अच्छे फूल या नींबू से युक्त हैंड वॉश का चुनाव किया जा सकता है। ताकि उसकी खुशबू में आपको एक ताजगी का एहसास हो सके।

इसे भी पढ़ें - हैंड सैनिटाइजर का ज्यादा इस्तेमाल करने के हो सकते हैं कई नुकसान, जानें क्या कहते हैं एक्सपर्ट

इस समय सभी की सुरक्षा का जिम्मा या तो मास्क ने उठा रखा है या फिर हैंड वॉश और सेनिटाइजर ने। अगर आपको अपनी सुरक्षा की परवाह है तो इन चीजों की गुणवत्ता में खर्च करने में बिलकुल भी संकोच न करें नहीं तो यह कंजूसी बाद में काफी भरी भी पड़ सकती है। सर्दियों का मौसम आप की स्किन के लिए काफी कठोर होता है इसलिए अपनी स्किन को भी जरूर ध्यान में रखें। मॉइश्चराइजेशन और हाइड्रेशन को तो कतई नजरअंदाज न करें।

Read Next

स्किन की इन 5 समस्याओं को दूर करती है कस्तूरी हल्दी (जंगली हल्दी), जानें इस्तेमाल करने का तरीका

Disclaimer

How we keep this article up to date:

We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.

  • Current Version