घर में रखी ये 5 चीजें आपके लिए है जहरीली, जानें कैसे करना चाहिए इससे बचाव

घर में रखी ये 5 चीजें आपके लिए है जहरीले उत्पाद, जानें आपको कैसे करना चाहिए इनसे अपना और अपने बच्चे का बचाव।
  • SHARE
  • FOLLOW
घर में रखी ये 5 चीजें आपके लिए है जहरीली, जानें कैसे करना चाहिए इससे बचाव


अक्सर घर पर कई ऐसी चीजें रखी होती है जो आपको और आपके स्वास्थ्य को काफी नुकसान पहुंचा सकती है, लेकिन कोई भी इन चीजों से बचने के लिए किसी तरह का कोई बचाव नहीं करता। घर में साफ-सफाई करने वाले ऐसे कई उत्पाद होते हैं जो आपके घर में एक जहर का काम करते हैं और इससे बचाव जरूरी हो जाता है। हम आपको इस लेख में बताएंगे कि आपके घर में ऐसी कौन सी चीज है जिन्हें आप रोजाना इस्तेमाल करते हैं और वो आपके लिए जहर है, साथ ही बताएंगे कि आप कैसे अपना बचाव कर सकते हैं। 

cleaner

कालीन साफ करने वाला क्लीनर

 

घरों में बिछे हुए कालीन या गलीचों को साफ करने वाले क्लीनर भी आपके स्वास्थ्य के लिए काफी हानिकारक होते हैं। इससे आपको कैंसर, जिगर की क्षति, चक्कर आना, मतली और भूख की हानि के लिए जोखिम में डाल सकता है। इससे बचाव के लिए सबसे पहले एक पंखा चला लें और उन्हें एक कमरे में खुली खिड़कियों के साथ इस्तेमाल करें। जिससे आपको सांस लेने में परेशानी न हो। 

ब्लीच

आमतौर पर हर किसी के घर में ब्लीच रखा हुआ होता है जो साफ-सफाई के लिए सभी के घरों में इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि ब्लीच आपकी नाक, त्वचा, आंखों और गले में जलन कर सकता है। ब्लीच को छूने से लाल चकत्ते हो सकते हैं। वहीं, अगर आपने या किसी बच्चे ने गलती से इसका सेवन कर लिया तो ये आपके पेट और अन्नप्रणाली को भी नुकसान पहुंचाएगा। इससे बचाव के लिए आपको एक खुले जगह में ब्लीच का इस्तेमाल करना चाहिए। इसके साथ ही आप कभी भी किसी ऐसी चीज में ब्लीच न डालें, जो देखने में ऐसा लगे कि यह भोजन या पेय ले सकती है। 

air freshner

इसे भी पढ़ें: अपने घर पर ही रखें कोविड-19 से निपटने की सारी तैयारी, एक्सरपर्ट से जानें किन चीजों की पड़ेगी जरूरत

एयर फ्रेशनर

 

घरों में इस्तेमाल करने वाले एयर फ्रेशनर में भारी मात्रा में फार्मलाडेहाइड, पेट्रोलियम डिस्टिलेट्स, पी-डाइक्लोरोबेंजीन और एरोसोल जैसे रसायन होते हैं, जो हमारी सेहत के लिए खतरनाक हो सकते हैं। वहीं, इनमें मौजूद रसायन आग को काफी जल्दी पकड़ लेते हैं। इससे बचवा के लिए आपको आंच से बहुत दूर रखना चाहिए। 

नाली साफ करने वाले क्लीनर

नाली या ड्रेन साफ करने वाली सभी क्लीनर में लाइ और सल्फ्यूरिक एसिड मुख्य तत्व होते हैं। वे मोज़री से छुटकारा पा लेंगे, लेकिन धुएं आपकी त्वचा और आंखों को भी जला सकते हैं और यहां तक कि अगर ये गलती से आपके मुंह में चले जाएं तो आपके पाचन तंत्र, गुर्दे को भी नुकसान पहुंचा सकते हैं, इसके अलावा ये आपकी जान भी ले सकता है। इससे बचने के लिए आप इसके इस्तेमाल के समय अपनी त्वचा और आंखों की सुरक्षा के लिए गॉगल्स और दस्ताने पहनें। 

इसे भी पढ़ें: डेंगू और मलेरिया के खतरनाक मच्छरों का मौसम है बारिश, घर के पानी वाले जगहों के आस पास लगाएं ये कीटनाशक पौधे

अमोनिया

अमोनिया अपने संपर्क में आने वाली किसी भी चीज को खराब या नुकसान करने का काम करता है। ये आपके स्वास्थ्य के हिसाब और त्वचा के हिसाब से काफी खराब होता है। बहुत ज्यादा इस्तेमाल करने से ये आपकी आंखों, नाक और गले को जला सकता है। अमोनिया का इस्तेमाल केवल वहीं करना चाहिए जहां खुली हवा हो और पूरी सुरक्षा के साथ किया जाए। 

Read More Articles on Miscellaneous in Hindi

Read Next

बढ़ती उम्र के साथ इन 5 आदतों को अपनी जीवनशैली में जरूर करें शामिल, उम्र का नहीं चलेगा पता

Disclaimer