Symptoms Of Piles With Warts In Hindi: क्या आप लंबे समय से कब्ज से पीड़ित हैं और आपको सुबह मल्याग के दौरान खून मल आता है? तो आपको बता दें कि यह बवासीर का संकेत हो सकता है। हालांकि बवासीर के भी अलग-अलग प्रकार होते हैं, जैसे खूनी बवासीर व बादी बवासीर। कुछ लोग फिस्टुला और भगंदर को भी बवासीर ही समझते हैं, जबकि यह अलग स्थितियां होती हैं। जिन लोगों को बवासीर होती है उनमें एक समस्या भी काफी देखने को मिलती है, वह है गुदा के आसपास मस्से होना। जिनके कारण लोगों को काफी असजता महसूस होती है और मल त्याग में परेशानी व कई बार मल के साथ खून आने की समस्या भी हो सकती है। लेकिन बवासीर के अलग-अलग प्रकार होने की वजह से कई बार लोग यह नहीं समझ पाते हैं कि उन्हें मस्से वाली बवासीर है। वह इसे आम बवासीर समझकर नजरअंदाज करते हैं और तब तक इस पर ध्यान नहीं देते हैं जब तक कि उनकी स्थिति गंभीर न हो जाए। ऐसे में लोगों का उठने-बैठने से लेकर चलना-फिरना तक मुश्किल हो जाता है। अब सवाल यह उठता है कि अगर किसी व्यक्ति को मस्से वाली बवासीर है, तो वह इसके बारे में कैसे जान सकता है? इस लेख में हम आपके साथ मस्से वाली बवासीर के लक्षण (masse wali bawaseer ke lakshan) बता रहे हैं, जिन्हें समय रहते पहचान कर आप अपने डॉक्टर से परामर्श कर सकते हैं।
मस्से वाली बवासीर के लक्षण- Symptoms Of Piles With Warts In Hindi
- गुदा के आसपास खुजली होना
- मल के साथ खून बहना
- गुदा से ब्लीडिंग
- गुदा के आसपास गांठ होना
- गुदा के आसपास के आसपास जलन
मस्से वाली बवासीर होने पर क्या करें?- What To Do When You Have Dry Piles Warts In Hindi
- पुष्टि के लिए डॉक्टर के पास जाएं और इसके लिए जरूरी उपचार लें।
- अपनी डाइट में सुधार करें। आपको अपनी डाइट में फल सब्जियों को अधिक शामिल करना चाहिए। डाइट्री फाइबर से भरपूर फल खाएं और जंक फूड्स से परहेज करें
- एक टब में गर्म पानी भरें और इसमें बैठकर गुदा की सिकाई करें।
- आप बर्क की मदद से भी गुदा के एरिया की सिकाई कर सकते हैं।
- कब्ज से छुटकारा पाने के लिए अपनी पाचन क्रिया सुधारें। डाइट में प्री और प्रोबायोटिक शामिल करें।
- रात में सोने से पहले दूध में अरंडी के तेल की 2-3 बूंद डालकर पिएं। इसे सुबह मलत्याग में आसानी होगी।
- इन सरल टिप्स की मदद से आपको बवासीर को मस्सों को सुखाने में मदद मिलेगी। इसलिए इन्हें फॉलो करें।
All Image Source: Freepik