Doctor Verified

क्या बवासीर में चाय पीनी चाहिए? जानें क्या कहते हैं डॉक्टर

Can We Drink Tea in Piles: बवासीर के मरीजों को खानपान का विशेष ध्यान रखना चाहिए, इस बीमारी चाय पीने से पेट में गैस, अपच और ब्लोटिंग हो सकती है।
  • SHARE
  • FOLLOW
क्या बवासीर में चाय पीनी चाहिए? जानें क्या कहते हैं डॉक्टर

Can We Drink Tea in Piles: बवासीर या पाइल्स खानपान और लाइफस्टाइल से जुड़ी बीमारी है। आज के समय में फास्ट-फूड और मसलेदार व चटपटा खाने का चलन बढ़ा है। यहां तक कि लोग ब्रेकफास्ट और डिनर के समय भी ऐसे फूड्स का सेवन करना पसंद करते हैं। खानपान में गड़बड़ी की वजह से ही अपच, कब्ज और पेट में गैस जैसी समस्याएं होती हैं। लंबे समय तक खानपान और जीवनशैली में गड़बड़ी होने पर बवासीर की समस्या का खतरा बढ़ जाता है। बवासीर दो तरह की होती है- एक खूनी बवासीर और दूसरी बादी बवासीर। खूनी बवासीर में दस्त के साथ ब्लीडिंग की समस्या होती है और बादी बवासीर में ब्लीडिंग नहीं होती है और मलत्याग करने में परेशानी का सामना करना पड़ता है। बवासीर के मरीजों को खानपान का विशेष ध्यान रखना चाहिए। आइये इस लेख में विस्तार से जानते हैं बवासीर में चाय पीना चाहिए या नहीं और इसके नुकसान।

बवासीर के मरीज चाय पी सकते हैं?- Can We Drink Tea in Piles in Hindi

हमारे देश में पानी के बाद सबसे ज्यादा पी जाने वाली ड्रिंक चाय है। सुबह की शुरुआत वाली बेड टी से लेकर शाम के नाश्ते तक में लोग चाय पीना पसंद करते हैं। चाय को सेहत के लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद नहीं माना गया है। दूध और चीनी वाली चाय का बहुत ज्यादा सेवन करने से आपको कई गंभीर समस्याएं हो सकती हैं। चाय पीने से पेट से जुड़ी परेशानियों का खतरा ज्यादा रहता है। इसके अलावा बहुत ज्यादा चीनी वाली चाय पीने वाले लोगों को डायबिटीज का खतरा बढ़ जाता है। आरोग्यं हेल्थ सेंटर के क्लिनिकल डाइटिशियन डॉ. वी डी त्रिपाठी कहते हैं, चाय पीने वाले लोगों में कब्ज और पेट में गैस की समस्या ज्यादा होती है। ऐसे लोग जो खाली पेट चाय पीने से लेकर रात तक 6-7 कप चाय पीते हैं, उनके पेट में गैस और ब्लोटिंग अक्सर होता है।

Can We Drink Tea in Piles

इसे भी पढ़ें: बवासीर क्यों होता है? जानें कैसे होती है इस बीमारी की शुरुआत

बवासीर में मरीजों को ऐसी चीजों का सेवन करने से बचना चाहिए, जिनका सेवन करने से पेट खराब हो सकता है या पेट से जुड़ी परेशानियों का खतरा रहता है। दूध और चीनी वाली चाय पीने से भी आपको पेट से जुड़ी परेशानियां होती हैं। इसलिए बवासीर में डॉक्टर मरीज को चाय न पीने की सलाह देते हैं। बवासीर में चाय या कॉफी का सेवन करने से परेशानी बढ़ सकती है।

हर्बल चाय है फायदेमंद- Herbal Tea Benefits in Piles in Hindi

बवासीर के मरीजों को दूध वाली सामान्य चाय की जगह हर्बल चाय का सेवन करना चाहिए। दिन भर में 1 से 2 कप हर्बल चाय पीने से कई फायदे मिलते हैं। पेट और पाचन तंत्र को दुरुस्त रखने के लिए भी हर्बल चाय पीना फायदेमंद होता है। अगर आप भी बवासीर के मरीज हैं, तो सामान्य चाय की जगह आप तुलसी का काढ़ा, काली मिर्च और दालचीनी वाली चाय, मेथी की चाय या जीरे से बनी चाय पी सकते हैं। ध्यान रहे हर्बल चाय को बिना दूध के इस्तेमाल से बनाया जाता है।

(Image Courtesy: Freepik.com)

Read Next

Foods to Increase Platelet Count: डेंगू के मरीज डाइट में शामिल करें ये 5 फूड्स, तेजी से बढ़ेगा प्लेटलेट काउंट

Disclaimer