शिशु की सही देखभाल से आप उसकी अच्छी सेहत सुनिश्चित कर सकते हैं। बहुत से पेरेंट्स ये जानना चाहते हैं कि बच्चे के नाखून काटने का सही तरीका क्या होता है। छोटे बच्चे के नाखूनों को समय-समय पर काटना जरूरी होता है क्योंकि बच्चे उंगलियों को मुंह में डालते हैं। अगर उनके नाखून बड़े होंगे, तो उनमें ज्यादा गंदगी इकट्ठा होगी। ये गंदगी नाखून के जरिए पेट में जाकर बच्चे को बीमार बना सकती है। इस लेख में हम छोटे बच्चे के नाखून काटने का सही तरीका जानेंगे।
शिशु के नाखून किस उम्र में काटें?
आमतौर पर 10 से 11 महीने के दौरान शिशु के नाखून ज्यादा बढ़ते हैं। अगर बच्चे के नाखून 10 माह से पहले ही बड़े हो जाएं, तो उन्हें काटना बेहतर है। शिशु खुद को अपने नाखून से चोटिल कर सकता है। आपको इस बात का ध्यान रखना है कि शिशु के नाखून बढ़ने की दर क्या है। कुछ बच्चों के नाखून जन्म के तुरंत बाद बढ़े हुए नजर आते हैं, ऐसे में आपको इंतजार करने की जरूरत नहीं है।
इसे भी पढ़ें- नाखूनों की देखभाल में न करें ये 5 गलतियां, खराब हो सकता है आपके नाखून का शेप
टॉप स्टोरीज़
छोटे बच्चे के नाखून कैसे काटें?- How to Cut Baby's Nails
बच्चे के नाखून जल्दी बढ़ जाते हैं। आपको हर हफ्ते उसके नाखून काटने की जरूरत पड़ सकती है। बच्चे के नाखूनों को सावधानी के साथ धीमे-धीमे काटें। इन स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं-
- बच्चे के नाखून को आसानी से काटने के लिए आप उसके नाखूनों को गुनगुने पानी में डुबोएं।
- शिशु की उंगली को अपने अंगूठे और इंडेक्स फिंगर यानी तर्जनी से पकड़ें।
- बच्चे के नाखून को कैंची या बेबी नेल क्लिपर की मदद से काट सकते हैं।
- शिशु की त्वचा को नाखून से दूर रखकर तब नाखून काटें।
- नाखून को हर तरफ से फाइल कर दें ताकि वो नुकीला या खुरदुरा न रह जाए।
इन बातों का ख्याल रखें
- जिस समय बच्चा सो रहा हो, तब आप उसके नाखून काट दें। इस दौरान शिशु परेशान नहीं होगा।
- बच्चे के नाखून ज्यादा छोटे हैं, तो काटने के बजाय आप नाखून को फाइल कर सकते हैं। इस दौरान विशेष सावधानी बरतें।
- बच्चे के नाखून काटने के लिए आप नेल कटर की जगह बेबी नेल सीजर्स यानी नाखून काटने वाली कैंची या बेबी नेल क्लिपर का इस्तेमाल करें। खासतौर पर बच्चों के नाजुक नाखूनों के लिए ऐसे विकल्प बाजार में मौजूद हैं।
नाखून के आसपास चोट लगने पर क्या करें?
- शिशु के नाखून के आसपास की त्वचा अगर गलती से कट जाती है, तो घाव बन सकता है।
- ऐसा होने पर आप घाव को साफ करें। बैक्टीरिया फ्री वाइप्स का इस्तेमाल करें या साफ कपड़े का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।
- बहते खून को रोकने के लिए घाव के आसपास के हिस्से को धीरे से दबाएं।
- फिर साफ पानी से घाव को साफ कर दें और एंटीसेप्टिक क्रीम लगा दें।
शिशु के नाखून काटने के लिए आप घर के किसी सदस्य की मदद लें। कई बार बच्चे नाखून काटने के दौरान हिलते हैं या बचने की कोशिश करते हैं, जिसके कारण उन्हें चोट लग सकती है, इसलिए सावधानी बरतें।