बिल्लियों की वजह इंसानों में फैला अजीब स्किन फंगल इंफेक्शन, इस देश में सामने आए मामले

Fungal Infection Spread by Cats: ब्रिटेन में इस स्किन फंगल इंफेक्शन के जो 3 मामले सामने आए हैं उनमें एक मां, बेटी और जानवरों का डॉक्टर शामिल है।

Ashu Kumar Das
Written by: Ashu Kumar DasUpdated at: Mar 15, 2023 16:11 IST
बिल्लियों की वजह इंसानों में फैला अजीब स्किन फंगल इंफेक्शन, इस देश में सामने आए मामले

3rd Edition of HealthCare Heroes Awards 2023

Cat Transmitted Infection: कोरोना महामारी, एडिनोवायरस के बाद दुनिया में एक और वायरस ने दस्तक दी है। ब्रिटेन में एक खौफनाक बीमारी के बारे का पता चला है। ये बीमारी बिल्लियों की वजह से इंसानों में फैल रही है। ब्रिटेन में बिल्लियों के जरिए इंसानों में फैल रही बीमारी के अब तक 3 मामले सामने आ चुके हैं। मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक, बिल्लियों की वजह से इंसानों में एक अलग तरह का स्किन फंगल इंफेक्शन फैल रहा है। रिपोर्ट में कहा गया है कि ब्रिटेन में इंसानों में स्किन फंगल इंफेक्शन के जिस तरह के लक्षण दिखाई दिए हैं, जब उनकी जांच की गई तो उसमें स्पोरोट्रीकोसिस ब्रासिलिएंसिस पाया गया। इस इन्फेक्शन में शरीर के अलग-अलग हिस्सों पर फंगल इंफेक्शन, घाव और कई बार अल्सर जैसे लक्षण दिखाई देते हैं।

सेंटर फॉर डिजीस एंड कंट्रोल एंड प्रिवेंशन के मुताबिक स्पोरोट्रीकोसिस ब्रासिलिएंसिस एक प्रकार फंगस है, जो मिट्टी में पाया जाता है। मिट्टी से फैलने वाला ये फंगस पहले सिर्फ बिल्लियों को प्रभावित करता था, लेकिन समय के साथ इसमें कई तरह के बदलाव आए और अब ये मनुष्यों को भी बीमार कर रहा है। इस फंगस से संक्रमित व्यक्ति के शरीर के किसी भी अंग पर घाव, दाने, दाद जैसे लक्षण दिखाई दे सकते हैं। 

sporotrichosis-brasiliensis-t

कैसे फैलता है ये फंगल इन्फेक्शन

ब्रिटेन में इस स्किन फंगल इंफेक्शन के जो 3 मामले सामने आए हैं उनमें एक मां, बेटी और जानवरों का डॉक्टर शामिल है। मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक इन तीनों को ये स्किन फंगल इंफेक्शन तब हुआ जब एक ही बिल्ली ने इनके शरीर के अलग-अलग हिस्सों पर खरोंच दिया। 

सीडीसी के मुताबिक स्पोरोट्रीकोसिस ब्रासिलिएंसिस इंफेक्शन आम तौर पर ज्यादा खतरनाक नहीं होता है। ये स्किन फंगल इंफेक्शन किसी व्यक्ति को जब प्रभावित करता है जब संक्रमित बिल्ली व्यक्ति के शरीर के किसी हिस्से को खरोंच देती है। कई बार ये इंफेक्शन बिल्ली के काटने की वजह से भी होता है। सीडीसी के मुताबिक बिल्ली के खरोंचने और काटने पर शरीर के एक हिस्से में घाव बन जाता है, जिससे स्पोरोट्रीकोसिस ब्रासिलिएंसिस फंगस शरीर में प्रवेश कर जाता है और स्किन को प्रभावित करता है। कुछ मामलों में इस फंगस से संक्रमित बिल्ली को छूने वाले व्यक्ति में भी स्पोरोट्रीकोसिस ब्रासिलिएंसिस देखने को मिला है। 

इसे भी पढ़ेंः चेहरे पर नारियल का दूध और हल्दी लगाने के फायदे, जानें लगाने का तरीका

किन अंगों पर दिखाई देते हैं इसके लक्षण?

सीडीसी के मुताबिक एक बार शरीर में प्रवेश करने के बाद ये फंगस आंख, हड्डियों, जोड़ों और स्किन के किसी भी हिस्से दिखाई दे सकता है। कुछ मामलों में ये फंगस नर्वस सिस्टम को भी प्रभावित कर सकता है।

sporotrichosis-brasiliensis-t

कैसे करें इस इंफेक्शन से बचाव?

स्पोरोट्रीकोसिस ब्रासिलिएंसिस इंफेक्शन से बचाव करने के लिए आप नीचे दी गई चीजों को फॉलो कर सकते हैंः

  • घर के बाहर या पालतू बिल्ली से दूरी बनाकर रखें।
  • अगर आप किसी बिल्ली को छू रहे हैं तो तुरंत हाथ धोएं।
  • आपको कोई बिल्ली खरोंचती या काटती है तो तुरंत डॉक्टर को दिखाएं।
  • जानवरों के डॉक्टर के संपर्क में आने से बचें।
  • अगर आप जानवरों के डॉक्टर के पास जा रहे हैं तो अपने पालतू जानवर और खुद को सेनेटाइज करना न भूलें।
  • घरेलू और जंगली बिल्लियों के बीच संपर्क सीमित करें, खासकर जो बीमार दिखाई देते हैं।

Pic Credit: Feepik.com

 

Disclaimer