Side Effects of Expired Medicine in Hindi: दवाएं एक तय तिथि के बाद पुरानी हो जाती हैं। खाने की तरह दवाओं की भी एक्सपायरी डेट होती है। आजकल लोग अपनी तबीयत के लिए दवाओं पर निर्भर हो गए हैं। ज्यादा खाना खा लिया, तो एसिडिटी की दवा ले लो। ज्यादा दर्द होने पर पेनकिलर ले लो। सिर दर्द होने पर तुरंत दवा खा लेते हैं। सर्दी-जुकाम या इन्फेक्शन होने पर तो हम डॉक्टर की सलाह के बगैर ही दवा का सेवन कर लेते हैं। इतनी सारी दवाएं हमारे शरीर में जाकर समस्या को तो खत्म कर देती है लेकिन यह दवाएं सेहत को नुकसान भी पहुंचाती है। दवाओं का गलत ढंग से सेवन करना हमारे शरीर के लिए भारी पड़ सकता है। कई लोग बिना सोचे-समझे दवा खा लेते हैं। वह यह भी नहीं देखते कि दवा की एक्सपायरी डेट क्या है। पुरानी या एक्सपायरी दवा को खाने से आपके शरीर में कई तरह की समस्याएं हो सकती हैं। इसके बारे में हम आगे बात करेंगे। इस विषय पर बेहतर जानकारी के लिए हमने लखनऊ में डॉ राम मनोहर लोहिया इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज के असिसटेंट प्रोफेसर डॉ संजीत कुमार सिंह से बात की।
एक्सपायरी दवा दर्द दूर नहीं करती- Expired Medicine in Hindi
हर दवा पर निर्माता कंपनी एक एक्सपायरी डेट लिखती है। उस डेट के खत्म हो जाने के बाद कंपनी द्वारा दवा के प्रभाव की गारंटी खत्म हो जाती है। यानी एक्सपायरी दवा आपके शरीर में हो रही समस्या को दूर नहीं कर पाएगी। मान लीजिए कि दर्द दूर करने के लिए आप पेनकिलर खा रहे हैं और वह दवा एक्सपायर हो गई है, तो उसे खाकर आपका दर्द कम नहीं हो पाएगा इसलिए ऐसी दवाओं को खाने से बचें। वैसे तो कुछ दवा कंपनी एक्सपायरी डेट के बाद भी कुछ महीनों का मार्जिन रखती हैं जिससे आपकी सेहत को उसे खा लेने से नुकसान न हो लेकिन कई दवाएं एक्सपायरी डेट के बाद अपना असर बंद कर देती हैं जैसे- कफ सिरप।
टॉप स्टोरीज़
एक्सपायर हो चुकी दवा खाने के नुकसान- Side Effects Of Expired Medicine in Hindi
1. एक्सपायरी दवा खा लेने से पेट में तेज दर्द हो सकता है।
2. कुछ लोगों को पुरानी दवा खाने से उल्टी या मतली जैसे लक्षण महसूस होते हैं।
3. एक्सपायर हो चुकी दवा को खा लेने से सिर में दर्द उठ सकता है।
4. पुरानी दवा खा लेने से त्वचा में एलर्जी जैसे रैशेज, दाने या खुजली महसूस हो सकती है।
5. एक्सपायरी दवा खाने के कारण पेट में जलन, एसिडिटी महसूस हो सकती है।
इसे भी पढ़ें- लंबे समय से कर रहे हैं BP, Diabetes, Thyroid की दवाओं का सेवन? जान लीजिये इसके नुकसान
एक्सपायरी दवा खा लेने पर क्या करें?
अगर आपने गलती से एक्सपायरी दवा खा ली है, तो तुरंत डॉक्टर के पास जाएं। घर में छोटे बच्चे हैं, तो दवाओं को उनकी पहुंच से दूर रखें। अगर आपने एक्सपायर हो चुकी लिक्विड दवा पी ली है, तो ज्यादा से ज्यादा पानी का सेवन करें ताकि दवा यूरिन के फॉर्म में शरीर के बाहर निकल पाए और शरीर में ज्यादा एब्सॉर्ब न हो। कुछ मामलों में डॉक्टर ब्लड टेस्ट, लिवर या किडनी टेस्ट करके शरीर की स्थिति की जांच करते हैं।
एक्सपायरी दवा का क्या करें?- What To Do With Expired Medicines
आपके घर में कोई एक्सपायर हो चुकी दवा रखी है और वह सिरप या लिक्विड है, उसे सिंक में फेंककर बोतल को क्रश करके डिस्पोज करें। वहीं अन्य एक्सपायरी दवाओं को फोस्ड करें और कूड़े में फेंक दें। दवा खरीदते समय आपको दवा की डेट चेक करना चाहिए और ऐसी दवाओं को खरीदने से बचना चाहिए जिसकी सील खुली हुई हो। दवा में लिखी सावधानी को भी ध्यान से पढ़ें ताकि आगे चलकर आपकी सेहत को कोई नुकसान न पहुंचे।
उम्मीद करते हैं आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।