
Side Effects Of Antibiotics: सामान्य बुखार, सर्दी-जुकाम और खांसी आदि होने पर लोग तुरंत बिना किसी डॉक्टर की सलाह लिए दवाओं का सेवन करने लग जाते हैं। सामान्य बुखार होने पर एंटीबायोटिक दवाओं का सेवन करना शरीर के लिए बहुत नुकसानदायक हो सकता है। कई बार लोग बिना डॉक्टर से पूछे एंटीबायोटिक दवाओं का सेवन करने लग जाते हैं। ऐसा करना आपकी सेहत के लिए बहुत नुकसानदायक हो सकता है। बार-बार एंटीबायोटिक दवाओं का सेवन करने से आपको इसका असर भी कम होने लगता है। कुछ दिनों पहले विश्व स्वास्थ्य संगठन ने ही बुखार, जुकाम होने पर एंटी-बायोटिक दवाओं का सेवन करने को लेकर एक रिपोर्ट जारी की है। इस रिपोर्ट में भी बार-बार बिना डॉक्टर की सलाह लिए एंटी-बायोटिक दवाओं का सेवन करने को लेकर चेतावनी दी गयी है।
बार-बार एंटी-बायोटिक दवा खाने के नुकसान- Side Effects Of Antibiotics in Hindi
बिना डॉक्टर की सलाह के बार-बार एंटी-बायोटिक दवाओं का सेवन करना सेहत के लिए बहुत नुकसानदायक होता है। बाबू ईश्वर शरण हॉस्पिटल के सीनियर फिजिशियन डॉ. समीर कहते हैं कि बार-बार एंटी-बायोटिक दवाओं का सेवन करना आपकी सेहत के लिए बहुत नुकसानदायक हो सकता है। बिना डॉक्टर की सलाह के दवाओं का सेवन करने से आपके शरीर में इसका असर कम होने लगता है। इसकी वजह से आपको एंटीबायोटिक रेसिस्टेन्स (Antibiotic Resistance) की समस्या हो सकती है। इस स्थिति में आपके शरीर में दवाएं असर कम करने लगती हैं। बार-बार इसका सेवन करने से आपके शरीर में दवाएं बैक्टीरिया के खिलाफ काम कम करने लगती हैं।
इसे भी पढ़ें: Natural Antibiotics: नैचुरल एंटीबायोटिक हैं किचन में रखी ये 5 चीजें, इंफेक्शन से दिलाएंगी छुटकारा
शरीर की इम्यूनिटी हो सकती है कमजोर
बार-बार एंटी-बायोटिक दवाओं का सेवन करने से आपके शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता भी कमजोर हो सकती है। ड्रग्स टेक्नीकल एडवाइजरी बोर्ड भी एक रिपोर्ट में ऐसी दवाओं का सेवन बिना डॉक्टर की सलाह के न करने पर जोर दिया है। बिना डॉक्टर की सलाह के या सर्दी-जुकाम या बुखार होने पर एंटी-बायोटिक दवाओं का सेवन इम्यून सिस्टम पर अटैक करता है। इसकी वजह से आपको कई समस्याएं हो सकती हैं।
ब्लड इन्फेक्शन का कारण बन सकती हैं ये दवाएं
डब्ल्यूएचओ की रिपोर्ट के मुताबिक बहुत ज्यादा एंटी-बायोटिक दवाओं का सेवन करने से आपको ब्लड इन्फेक्शन की समस्या भी हो सकती है। विश्व स्वास्थ्य संगठन की रिपोर्ट में कहा गया है कि एंटी-बायोटिक दवाओं का बहुत ज्यादा सेवन करने से आपके शरीर में एंटीमाइक्रोबियल रेसिस्टेंस हो सकता है और इसकी वजह से आपके शरीर में ब्लड इन्फेक्शन की समस्या हो सकती है।
इसे भी पढ़ें: एंटीबायोटिक दवाओं के साथ क्या खाएं और क्या नहीं? जानें डायटीशियन से
डॉक्टर सलाह देते हैं कि ओवर द काउंटर दवाओं का सेवन करने से आपको कई गंभीर नुकसान हो सकते हैं। इसकी वजह से आपको ऊपर बताई गयी परेशानियां हो सकती हैं। बुखार, जुकाम, सर्दी या सामान्य इन्फेक्शन होने पर इन दवाओं का सेवन बिना डॉक्टर की सलाह लेने से बचना चाहिए।
(Image Courtesy: Freepik.com)