गंभीर डिहाइड्रेशन होने पर नजर आ सकते हैं ये 5 संकेत, न करें अनदेखी

Severe Signs Of Dehydration In Hindi: डिहाइड्रेशन गंभीर रूप ले ले तो व्यक्ति की हार्ट बीट बढ़ सकती है, दौरे पड़ सकते हैं और जान भी जा सकती है।
  • SHARE
  • FOLLOW
गंभीर डिहाइड्रेशन होने पर नजर आ सकते हैं ये 5 संकेत, न करें अनदेखी

Severe Signs Of Dehydration In Hindi: बीते कल यानी 22 मई को हम सबने देखा कि अहमदाबादा स्टेडियम अपनी टीम को सपोर्ट करने पहुंचे शाहरुख खान की डिहाइड्रेशन की वजह से तबीयत खराब हो गई थी और उन्हें तुरंत इलाज के लिए केडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इसी से आप अंदाजा लगा सकत हैं कि गर्मी बहुत ज्यादा है। देश के कुछ शहरों में भीषण गर्मी के चलते कई लोग न सिर्फ डिहाइड्रेशन का, बल्कि गंभीर रूप से डिहाइड्रेशन का शिकार हो रहे हैं। आपको बता दें कि डिहाइड्रेशन का मतलब है कि शरीर में पानी की कमी हो जाना। इन दिनों यह समस्या बहुत आम हो गई है। लेकिन, हमें इसकी अनेदखी नहीं करनी चाहिए। क्योंकि लापरवाही बरतने के कारण यह जालेवा भी साबित हो सकती है। हालांकि, डिहाइड्रेशन अपने आप में मृत्यु का कारण नहीं बनती है। लेकिन, डिहाइड्रेशन व्यक्ति में उसकी पहले से चल रही बीमारी के लक्षणों को बढ़ा सकता है, जो कि जानलेवा साबित हो सकता है। बहरहाल, आज इस लेख में हम आपको बताएंगे कि अगर डिहाइड्रेशन गंभीर रूप ले ले तो इसका शरीर पर किस तरह असर पड़ सकता है। इन्हें जरूर जानें और अपना इलाज करवाएं ताकि कहीं अचानक अस्पताल में भर्ती होने की नौबत न आए।

गंभीर डिहाइड्रेशन के संकेत- Severe Signs Of Dehydration In Hindi

Severe Signs Of Dehydration In Hindi

हार्ट बीट तेज हो जाना

अगर कोई व्यक्ति गंभीर रूप से डिहाइड्रेशन का शिकार है, तो उसकी हार्ट बीट तेज हो सकती है। इसे हम हार्ट पेल्पिटेशन के नाम से जानते हैं। वास्तव में गंभीर डिहाइड्रेशन की वजह से ब्लड प्रेशर का स्तर तेजी से कम हो जाता है। ब्लड प्रेशर के कारण शरीर में ब्लड वॉल्यूम कम हो जाता है, जिससे ऑर्गन तक ऑक्सीजन पहुंचाने के लिए हार्ट को बहुत अधिक मेहनत करनी पड़ती है। इसी स्थिति हार्ट बीट बढ़ जाती है। ऐसा होने पर व्यक्ति को बेचैनी और असहजता जैसी समस्या भी हो सकती है।

इसे भी पढें: प्रेग्नेंसी के दौरान ये 5 संकेत हो सकते हैं गंभीर डिहाइड्रेशन का लक्षण, अनदेखी पड़ सकती है भारी

चक्कर आना

Severe Signs Of Dehydration In Hindi

चक्कर आना भी गंभीर रूप से डिहाइड्रेट होने की निशानी हो सकता है। जेसा कि हमने पहले ही बताया है कि डिहाइड्रेशन की वजह से ब्लड प्रेशर डाउन हो जाता है। इसके अलावा, थकान, शरीर में दर्द, एंग्जाइटी और ब्लड शुगर का स्तर गिर जाना जैसी समस्याएं भी शामिल हैं। अगर इनमें से किसी भी मेडिकल कंडीशन के लक्षण बिगड़ गए, तो संभवतः व्यक्ति को चक्कर आ जाए और वह बेहोश होकर गिर जाए।

पेशाब कम आना या न आना

जब आप पानी कम पीते हैं, तो पेशाब की अर्ज भी कम हो जाती है। लेकिन, अगर आपकी बॉडी डिहाइड्रेट है, तब भी इस तरह की समस्या हो सकती है। आपको बता दें कि पेशाब करना बहुत जरूरी है। इससे बॉडी के टॉक्सिंस बाहर निकल जाते हैं और किडनी भी सही तरह से काम करती है। अगर किसी वजह से आपको पेशाब न आए, तो इसका बुरा प्रभाव किडनी पर पड़ता है। डिहाइड्रेशन के कारण भी ऐसा हो सकता है। ध्यान रखें कि अगर डिहाइड्रेशन गंभीर रूप ले ले और पूरा दिन पेशाब न आए, तो इससे यूरिन इंफेक्शन का खतरा बढ़ जाता है

इसे भी पढ़ें: डिहाइड्रेशन होने पर बुर्जुर्गों में बढ़ सकता है इन 4 बीमारियों का जोखिम, न करें लापरवाही

ब्रेन प्रभावित हो सकता है

UTSouthwestern Medical Center के अनुसार, "डिहाइड्रेशन को कभी भी हल्के में नहीं लिया जाना चाहिए, क्योंकि न सिर्फ शारीरिक रूप से आपको परेशान कर सकता है। इसके साथ ही डिहाइड्रेशन की वजह से आपके मस्तिष्क पर भी बुरा असर पड़ सकता है। दरअसल, जब डिहाइड्रेशन गंभीर रूप ले लेता है, तो व्यक्ति का ब्रेन इफेक्ट होता है, जिसकी वजह से कंफ्यूजन, सिरदर्द, सिर का भारी होना जैसे लक्षण दिखने लगते हैं।" अगर समय रहते इसे कंट्रोल न किया जाए, तो कंडीशन और भी बिगड़ सकती है। यहां तक कि व्यक्ति बेहोश भी हो सकता है। जैसा कि हमने हाल ही में बॉलीवुड के किंग, शाहरूख खाने के साथ होते देखा।

शॉक लग सकता है

आपको यह जानकर हैरानी होगी कि डिहाइड्रेशन गंभीर रूप ले ले, तो व्यक्ति शॉक में जा सकता है और उसकी जान भी जा सकती है। Mayoclinic में प्रकाशित एक लेख के अनुसार, डिहाइड्रेशन की वजह से बॉडी में ब्लड वॉल्युम प्रभावित होता है, जिसकी वजह से ब्लड प्रेशर में तेजी से गिरावट आने लगती है। ऐसे में पूरी बॉडी में सही तरह से ऑक्सीजन सप्लाई नहीं हो पाती है। अगर ब्रेन में सही तरह ऑक्सीजन सप्लाई न हो, तो इसकी वजह से व्यक्ति को शॉक लग सकता है, दौरे पड़ सकते हैं।

All Image Credit: Freepik

Read Next

शरीर में दवा कैसे काम करती है और असर द‍िखाती है? डॉक्‍टर से जानें

Disclaimer