कपड़ों पर से 99.99% जर्म्स को खत्म करने का उपाय है Savlon Clothes Disinfectant and Refreshing Spray

कोविड के समय में कपड़ों के जर्म्स और बैक्टीरिया को मारने और उन्हें डिसइंफेक्ट करने के लिए इस स्प्रे का इस्तेमाल किया जा सकता है।

सम्‍पादकीय विभाग
Written by: सम्‍पादकीय विभागUpdated at: May 03, 2021 17:14 IST
कपड़ों पर से 99.99% जर्म्स को खत्म करने का उपाय है Savlon Clothes Disinfectant and Refreshing Spray

3rd Edition of HealthCare Heroes Awards 2023

Covid-19 महामारी अभी भी मौजूद है और स्थिति फिर से खराब हो चुकी है। ऐसे में हमें पहले से ज्यादा सतर्क और सावधान रहने की जरूरत है। वैसे सुरक्षा के लिए हम हाथ को साबुन या सैनिटाइजर से साफ कर लेते हैं, मास्क भी लगा लेते हैं, लेकिन जब बात कपड़ों को डिसइंफेक्ट करने की आती है तो हम कहीं न कहीं इसे नजरअंदाज करते हैं। हमें इस बात पर ध्यान देना है कि कीटाणु कहीं भी हो सकते हैं। आप बाहर जा रहे हैं और आपके कपड़ों के जरिए भी कीटाणु घर आ सकते हैं। इसलिए जरूरी है कि आप कपड़ों को भी डिसइंफेक्ट करें।

spray savlon

जर्म्स और कीटाणुओं से सुरक्षा प्रदान करने के लिए पर्सनल हाइजीन ब्रांड Savlon लगातार लोगों को जागरूक कर रहा है। इसने मास्क पहनने से लेकर हाथ धोने तक स्वच्छता के कई अभियान चलाएं हैं। इसके अलावा इसने लोगों की सहूलियत के हिसाब से जर्म्स को खत्म करने वाले कई प्रोडक्ट भी लॉन्च किए हैं। कपड़ों से जर्म्स को खत्म करने के लिए एक ऐसा ही शानदार प्रोडक्ट है Savlon Clothes Disinfectant and Refreshing Spray। इसे आप पैंट, कुर्ता, शर्ट, जींस, पतलून, जिम के कपड़े, साड़ी, सलवार सूट आदि रोजाना पहने जाने वाले कपड़ों पर इस्तेमाल कर सकते हैं और जर्म्स को खुद से दूर रख सकते हैं।

clothes disinfectant

वर्तमान स्थिति को देखते हुए यह प्रोडक्ट बहुत खास है। यह क्लॉथ स्प्रे वायरस और 99.99% जर्म्स (Basis lab study on sample microbes) को मारने में सक्षम है, जिसमें फफूंदी, कवक और बैक्टीरिया शामिल है। यह ब्लीच फ्री प्रोडक्ट है और इसे लगाने पर आपके कपड़ों पर खुशबू 72 घंटे तक रहती है। सबसे अच्छी बात यह है कि इस प्रोडक्ट का इस्तेमाल बिना पानी कर सकते हैं। इसे इस्तेमाल करने के लिए पहले आप केन को अच्छे से शेक करें। फिर 15 से 20 सेंटीमीटर की दूरी से कपड़ों पर स्प्रे करें और उसे सूखने दें।

savlon spray

वैसे Savlon Clothes Disinfectant and Refreshing Spray का इस्तेमाल रोजाना पहने जाने वाले कपड़ों के अलावा बेड शीट्स, ब्लैंकेट्स, सोफा के कपड़े, पर्दे आदि कपड़ों पर भी किया जा सकता है। दरअसल, आप अपने कपड़ों को जो आप पहनते हैं उसे साबुन से तो धो सकते हैं, लेकिन जो मोटे या भारी कपड़े होते हैं उन्हें रोजाना धोना संभव नहीं है। इसलिए सही यही होगा कि आप क्लॉथ स्प्रे से स्प्रे करके उस पर से जर्म्स को खत्म कर दें। इस तरह कीटाणुओं को भगाने के लिए न आपको पानी की जरूरत पड़ेगी और न ही साबून की।

savlon spray for clothes

हमें यह ध्यान देना है कि महामारी अभी भी है, इसलिए स्वच्छता के नियमों का पालन करना, मास्क पहनना और दो गज की दूरी बनाए रखना है। इसके अलावा कपड़ों को डिसइंफेक्ट करने के लिए Savlon Spray का इस्तेमाल कीजिए। यह स्प्रे कपड़ों को डिसइंफेक्ट करेगा और लंबे समय तक खुशबू भी देगा। आप इसे कभी भी और कहीं भी इस्तेमाल कर सकते हैं। 230ml के इस असरदार स्प्रे की कीमत 175 रुपये है। आप इसे ऑनलाइन Amazon से खरीद सकते हैं।

यह आर्टिकल ब्रांड डेस्‍क द्वारा लिखा गया है।

Read More Articles on Miscellaneous in Hindi

Disclaimer