हेयरफॉल और गंजेपन को तुरंत रोकता है चंदन का तेल, बस इस बात का रखें ध्यान

बालों का झड़ना और गंजापन आजकल बहुत आम बात हो गई है। बालों के झड़ने के कई कारण हो सकते हैं।
  • SHARE
  • FOLLOW
हेयरफॉल और गंजेपन को तुरंत रोकता है चंदन का तेल, बस इस बात का रखें ध्यान


बालों का झड़ना और गंजापन आजकल बहुत आम बात हो गई है। बालों के झड़ने के कई कारण हो सकते हैं। जड़ों का कमजोर होना, पिट्यूटरी ग्लैंड (पियूस ग्रंथि) में हार्मोन्स की कमी, शरीर और बालों में पोषक तत्‍वों की कमी, तनाव, डैंड्रफ, स्किन इंफेक्‍शन के अलावा कई लोगों में बालों का झड़ना या गंजापन आनुवांशिक होता है। हालांकि इससे बचने और उससे छुटकारा पाने में घरेलू उपचार मददगार होते हैं। घरेलू नुस्‍खों को आजमाने से कुछ हद तक गंजेपन और गिरते बालों को रोका जा सकता है। आज हम आपको बालों के झड़ने और गंजेपन को रोकने के लिए चंदन के तेल के साथ ही कई अन्य नुस्खे बता रहे हैं। आइए जानते हैं क्या हैं इसके लिए नुस्खे—

चंदन का तेल

चंदन अपने आप में ही एक औषधी है। इसके तेल की खुशबू से बालों की जड़ों में मौजूद ओआर2एंटी4 नाम के 'स्मेल रिसेप्टर' सक्रिय हो जाते हैं। इससे रिसेप्टर नए बाल उगाने में सक्षम केरोटिन प्रोटीन का उत्पादन बढ़ा देती है, जिससे बाल तेजी से उगने लगते हैं। कई शोध में भी यह बात साफ हो चुकी है कि चंदन का तेल गंजेपन को दूर करने में सक्षम है।

इसकी खुशबू और औषधीय गुणों से सिर में केरोटिन प्रोटीन के साथ विटामिन्स और हार्मोन्स भी सक्रिय हो जाते हैं, जिससे बाल दोगुना तेजी से बढ़ने लगते हैं। गंजेपन को दूर करने के लिए चंदन तेल से सिर की अच्छी तरह मालिश करके 25-30 मिनट के लिए छोड़ दें। इसके बाद शैम्पू से स्कैलप को धो लें। नियमित रूप से लगातार इसका इस्तेमाल करने से आपको कुछ समय में ही फर्क नजर आने लगेगा।

ये नुस्खे भी हैं कारगाार

  • मेथी को पूरी रात भिगो दीजिए फिर सुबह उसे गाढ़ी दही में मिला कर अपने बालों और जड़ो में लगाइए। बालों को धो लें, इससे रूसी और सिर की त्वचा के विकार समाप्‍त होंगे। मेथी में निकोटिनिक एसिड और प्रोटीन पाया जाता है जो बालों की जड़ो को पोषण पहुंचाता है और बालों की ग्रोथ भी बढ़ाता है।
  • गंजेपन के लिए उड़द की दाल भी बहुत जरूरी है। उड़द की दाल को उबाल कर पीस लीजिए, रात को सोने से पहले इस लेप को सिर पर लगाइए। कुछ दिनों तक करते रहने बाल उगने लगते हैं और गंजापन समाप्त हो जाता है। इसे  आप खाने के साथ-साथ लगाने में भी प्रयोग करें।
  • थोड़ी सी मुलेठी लेकर दूध की कुछ बूंदे डालकर उसे पीस लीजिए, फिर उसमें चुटकी भर केसर डालकर उसका पेस्ट बनाइए। इस पेस्‍ट को रात में सोने से पहले सिर पर लगाइए। कुछ दिनों तक इस पेस्‍ट को सिर पर लगाने से गंजेपन की समस्या दूर होती है।

इसे भी पढ़ें : रोज एक छोटा टुकड़ा अदरक आपको इन 10 बीमारियों से बचाएगा

  • प्‍याज में सल्‍फर अधिकता में पाया जाता है। इसके प्रयोग से बालों का टूटना बंद हो जाता है। इसे प्रयोग करने के लिए सबसे पहले प्याज को काटकर उसके कई टुकड़े कर लीजिए। इसके बाद उसे जूसर में डालकर उसका रस निकाल लीजिए। प्‍याज के रस में थोड़ा सा नारियल तेल मिलाकर उन स्‍थानों पर लगाएं जहां बाल झड़ रहे हैं। इसके अलावा पूरे सिर में बालों की जड़ों में लगा सकते हैं। 30 मिनट बाद धो लें।
  • अनार जितना खाने में मीठा होता है। उसकी पत्तियां उतनी ही असरदार होती हैं। अनार को औ‍षधि के रूप में इस्‍तेमाल किया जाता है। यह बालों का झड़ना बंद कर देता है। अनार की पत्‍ती पीसकर सिर पर लगाने से गंजेपन का निवारण होता है। नियमित अनार का प्रयोग करने से बाल उगने लगते हैं।

ऐसे अन्य स्टोरीज के लिए डाउनलोड करें: ओनलीमायहेल्थ ऐप

Read More Articles On Home Remedies In Hindi

Read Next

डायबिटीज और ब्लड शुगर को कंट्रोल करते हैं ये 5 मसाले, रोज करें प्रयोग

Disclaimer