Internet Rules for Kids: पेरेंट्स को पता होने चाहिए बच्‍चों के इंटरनेट इस्तेमाल करने के ये 4 नियम

अगर आपके बच्चे के पास स्मार्टफोन है तो इंटरनेट चलाने के ये नियम बच्चों को जरूर बताएं, नहीं पड़ेगा आपके बच्चों पर बुरा असर।
  • SHARE
  • FOLLOW
Internet Rules for Kids: पेरेंट्स को पता होने चाहिए बच्‍चों के इंटरनेट इस्तेमाल करने के ये 4 नियम


इंटरनेट (Internet)हमारी जिंदगी में अहम हिस्सा बन चुका है। आज के समय में हम इंटरनेट के जरिए अपने बहुत से काम कर सकते हैं और किसी भी चीज की जानकारी आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। इंटरनेट के माध्यम से ही हम सोशल मीडिया (Social media) से जुड़े रहते हैं। सोशल मीडिया आजकल वो जरिया बन गया है जो दूर-दराज लोगों को जोड़े रखता है। जिस तरह हमारी लाइफ में इंटरनेट अहम हो गया है उसका प्रभाव हमारे बच्चे पर भी पड़ रहा है। बिजी लाइफ में बच्चों को इंटरनेट(Internet) इस्तेमाल करने के लिए हम उन्हें तुरंत मोबाइल पकड़ा देते हैं। लेकिन क्या उन्हें सही तरीके से इंटरनेट का इस्तेमाल करना आता है या फिर कहीं वो इंटरनेट से गलत रास्ते पर तो नहीं जा रहे, इन सब बातों पर गौर करना भी बहुत जरूरी है। 

internet

वैसे तो आजकल बड़ा-छोटा हर कोई इंटरनेट के जरिए बहुत सी चीजें कर रहे हैं और ये एक सुरक्षित जरिया भी है। लेकिन इंटरनेट ही एक ऐसा जरिया है जिसके कारण बच्चे भी उसका गलत इस्तेमाल कर सकते हैं। वहीं, लॉकडाउन के इस दौर में कई रिपोर्ट में ये बात सामने आई है कि 'चाइल्ड पॉर्न' (child porn) की खोज कई गुना तक बढ़ गई है। इसलिए बच्चें जब इंटरनेट(Internet) का इस्तेमाल करते हैं तो ऐसे में ये भी जरूरी हो जाता है कि बच्चें उसका सही इस्तेमाल करें। इसके लिए माता-पिता को अपने बच्चों को बताना चाहिए कि उन्हें किस तरह इंटरनेट का इस्तेमाल करना चाहिए। हम आपको इस लेख में बताते हैं कि आपको अपने बच्चों को इंटरनेट के कौन-से नियम बताने चाहिए। 

इंटरनेट चलाने का एक समय तय करें (Set a time to run internet)

बच्चों को एक तरीके से हमेशा फोन दिए रहना सही नहीं, बच्चों को जब उसकी जरूरत हो तब उन्हें फोन देना चाहिए। बच्चों को इंटरनेट (Internet) का इस्तेमाल करने के किए एक समय तय करें जिससे कि वो उसी समय इंटरनेट का इस्तेमाल करें। कई ऐप और प्लेटफार्म सुरक्षित ब्राउजिंग की आदतों को प्रोत्साहित करने के लिए अब 'चाइल्ड फिल्टर' या टाइमर के साथ आते हैं। वहीं, अगर आप बच्चों के हाथ में फोन सौंपते हैं तो उनके लिए दिन में एक समय तय रखें और उसके बाद उनसे फोन ले लें। 

इसे भी पढ़ें: विशेषज्ञों की सलाह, स्वास्थ्य समस्याओं के लिए इंटरनेट नहीं डॉक्टर्स से करें संपर्क

सोशल मीडिया पर प्राइवेसी चेक करें (Check privacy on social media)

आज के समय में सोशल मीडिया (social media) लोगों को एक-दूसरे से जोड़ने और जानकारी प्राप्त करने का एक मात्रा अच्चा और सुरक्षित तरीका है, बच्चे भी आजकल फोन पर सोशल मीडिया अकाउंट तुरंत बना लेते हैं। लेकिन आपको उनके अकाउंट पर ध्यान देने की जरूरत है। ऐसे में आप उनके साथ बैठे रह सकते हैं, जब वो सोशल मीडिया पर ऑनलाइन जाते हों। इसके साथ ही आप उन्हें हैकिंग या संभावित उल्लंघनों की घटनाओं से बचा सकते हैं। 

पॉर्न साइट से दूर रखने की कोशिश करें (Try to stay away from porn sites)

एक-दूसरे के सुझाव के बाद ही अक्सर बच्चे ऐसी साइट्स पर पहुंचते हैं, जबकि आपको अपने बच्चों को इन साइट्स पर जाने से रोकना चाहिए और उन्हें इस बारे में बताना चाहिए कि वो किसी भी गलत साइट्स पर न जाएं। इसके साथ ही जब आपके बच्चे इंटरनेट का इस्तेमाल करें तो आपको उनके साथ ही रहना चाहिए, जिससे वो पॉर्न साइट्स से दूर रहें। 

internet

इसे भी पढ़ें: इंटरनेट के अराजक चीजों पर न चाहते हुए भी हम क्‍यों करते हैं क्लिक

निजी, संवेदनशील जानकारी पोस्ट करने से मना करें (Refuse to post private, sensitive information)

आमतौर पर बच्चों को संवेदनशील जानकारी जैसी चीजों के बारे में जानकारी नहीं होती है, जिसके कारण उन्हें जो भी अच्छा लगता है वो उसे सोशल मीडिया (social media)पर पोस्ट कर देते हैं। लेकिन आपको उन्हें ये बताना चाहिए कि कभी भी निजी, संवेदनशील जानकारी ऑनलाइन पोस्ट करना सही नहीं होता। अपने बच्चों को संवेदनशील जानकारी जैसे कि पता, जिस स्थान पर वे रहते हैं, जिस स्कूल में वे जाते हैं या अन्य निजी जानकारी ऑनलाइन देते हैं, जो आपके पारिवारिक जीवन को खतरे में भी डाल सकते हैं। 

Read More Articles on Parenting in Hindi

 

 

 

Read Next

अगर आप भी बच्चे को कभी चोरी करते हुए पकड़ें तो इन टिप्स की मदद लें, छूट जाएगी उनकी चोरी की आदत

Disclaimer

How we keep this article up to date:

We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.

  • Current Version