शरीर के खास जगहों पर दवा पहुंचाएगा रोबोट, वैज्ञानिकों ने किए नए शोध!

कभी अलग-अलग दवाओं की खोज तो कभी ऐसे उपकरण देखने को मिलते हैं जो इलाज की प्रक्रिया को आसान बनाते हैं। इसी क्रम में लंदन के वैज्ञानिकों ने एक ऐसे सूक्ष्‍म रोबोट की खोज की है जो शरीर के खास जगहों पर दवाओं को पहुंचाने का काम करेंगे। इस लेख के माध्‍यम से हम आपको डिवाइस के बारे में विस्‍तार से बता रहे हैं।
  • SHARE
  • FOLLOW
शरीर के खास जगहों पर दवा पहुंचाएगा रोबोट, वैज्ञानिकों ने किए नए शोध!

हेल्‍थ सेक्‍टर में आए दिन नई-नई खोजें कर रहे हैं जिससे इलाज और अधिक सरल और आसान हो सके। इसके लिए दे‍श और दुनिया भर के वैज्ञानिक अपना योगदान दे रहे हैं। कभी अलग-अलग दवाओं की खोज तो कभी ऐसे उपकरण देखने को मिलते हैं जो इलाज की प्रक्रिया को आसान बनाते हैं। इसी क्रम में लंदन के वैज्ञानिकों ने एक ऐसे सूक्ष्‍म रोबोट की खोज की है जो शरीर के खास जगहों पर दवाओं को पहुंचाने का काम करेंगे। इस लेख के माध्‍यम से हम आपको डिवाइस के बारे में विस्‍तार से बता रहे हैं।  

 

रोबोटिक डिवाइस से इलाज 

वैज्ञानिकों ने तैरने वाले सूक्ष्म रोबोटिक डिवाइस बनाए हैं, जिनका इस्तेमाल शरीर के विशिष्ट हिस्सों में दवा पहुंचाने के लिए किया जा सकता है। यह रोबोट शुक्राणु कोशिकाओं के आकार और व्यवहार की नकल करते हैं। इन बेहद बारी रोबोट का ऊपरी सिरा चुंबकीय है और निचला हिस्सा लचीली पूंछ जैसा है।

उनका ऊपरी सिरा चुंबकीय है। इसके चुंबकीय क्षेत्र से सक्रिय करने पर उन्हें खास हिस्से तक तैर कर जाने में मदद मिलती है। ब्रिटेन में यूनिवर्सिटी ऑफ एक्सेटर के शोधकर्ताओं ने ये उपकरण और चुंबीय नियंत्रण प्रणाली बनाई है। उन्होंने विभिन्न परिस्‍थितियों में इन यंत्रों के व्यवहार का पूर्वानुमान लगाने के लिए एक मैथेमेटिकल मॉडल भी विकसित किया है।

इसे भी पढ़ें: बुजुर्गों से ज्यादा युवा हो रहे हैं हाई ब्लड प्रेशर के मरीज, पढ़ें इसके कारण और इलाज

वैज्ञानिकीय तथ्‍य 

वैज्ञानिकों का मानना है कि इन यंत्रों का इस्तेमाल शरीर के विशिष्ट हिस्सों तक दवाइयां पहुंचाने में किया जा सकता है। साथ ही, इनका इस्तेमाल इलाज में लगने वाले समय में नाटकीय सुधार करने तथा उन्हें सफल बनाने में भी किया जा सकता है। प्रोफेसर फियोडोर ओग्रिन ने कहा कि यह तकनीक हमारे इलाज करने का तौर-तरीका पूरी तरह बदल सकती है। एक दिन इन रोबोट का इस्तेमाल खून की नसों से गुजर कर दवा को ठीक-ठीक उस अंग में पहुंचाने में इस्तेमाल किया जा सकता है जहां उसकी जरूरत है।

इसे भी पढ़ें: ब्रेस्ट की हर गांठ कैंसर नहीं होती, जानें क्या हैं इनकी असली वजह और कारण

इलाज करने में बचेगा समय 

उन्होंने कहा कि इससे इलाज में लगने वाला समय कम हो सकता है जिससे संभवत: लोगों की जान बच सकती है। यह अनुसंधान जर्नल फिजिक्स ऑफ फ्लूइड्स में प्रकाशित हुआ है।

ऐसे अन्य स्टोरीज के लिए डाउनलोड करें: ओनलीमायहेल्थ ऐप

Read More Health News In Hindi

Read Next

बच्‍चों में क्‍यों बढ़ रही है हाई ब्‍लड प्रेशर की समस्‍या, जानें कारण और बचाव

Disclaimer