Doctor Verified

बच्चे को स्ट्रोलर पर कब बिठाना चाहिए? जानें सही उम्र और इस दौरान बरती जाने वाली सावधानियां

बच्चा जैसे-जैसे बड़ा होता है, वह घरवालों के साथ बाहर जानें की जिद कर सकता है। ऐसे में जानते हैं कि आप बच्चे का स्ट्रोलर पर कब बैठा सकते हैं। साथ ही, इसे खरीदते और इस्तेमाल करते समय आपको कई सावधानी बरतनी चाहिए। 
  • SHARE
  • FOLLOW
बच्चे को स्ट्रोलर पर कब बिठाना चाहिए? जानें सही उम्र और इस दौरान बरती जाने वाली सावधानियां

घर में बच्चा होने का मतलब है खुशियों का माहौल बने रहना। घर के सदस्य जब बाहर से आते हैं तो वह अपना ज्यादातर समय बच्चों के साथ ही बिताना पसंद करते हैं। समय के बाद बच्चा बढ़ा होता है और ऐसे में उसकी शैतानियां भी बढ़ने लगती है। कुछ बच्चे छोटी उम्र में ही बाहर जाने की जिद करते हैं। ऐसे में बच्चों को संभाल पाना थोड़ा मुश्किल भरा काम होता है। पहली बार मां-बाप बनने वाले कपल्स को थोड़ी ज्यादा परेशानी हो सकती है। बच्चों को बाहर ले जाते समय अभिभावक स्ट्रोलर का उपयोग करते हैं। यह एक छोटी गाड़ी की तरह होती है जिसमें बच्चे को बैठाकर घूमाया जाता है। दरअसल, समय के साथ बच्चा बड़ा होता है और ऐसे में उसका वजन भी बढ़ता है। इस दौरान उसको गोद में रखकर घूमना थोड़ा मुश्किल होता है। इस लेख में मदर एंड ऐंजल केयर क्लीनिक के सीनियर पीडियेट्रिएशन डॉ. अजित कुमार से जानते हैं कि बच्चे को स्ट्रोलर पर कब बैठाना चाहिए। साथ ही, यह भी जानेंगे कि आपको स्ट्रोलर लेते और इस्तेमाल करते समय क्या सावधानियों का ध्यान रखना चाहिए। 

शिशु को स्ट्रोलर में कब बैठ सकते हैं?

अगर, आपका बच्चा 4 से 6 माह का हो गया है, तो आप स्ट्रोलर का उपयोग कर सकते हैं। कुछ बच्चे समय से गर्दन को नियंत्रित करना सीख जाते हैं। ऐसे में शिशु बाहर घूमना चाहता है। अगर आप भी बच्चे को बाहर स्ट्रोलर पर घूमा सकते हैं। कई बार बच्चे स्ट्रोलर में ही सो जाते हैं। ऐसे में आप उनकी गर्दन को सपोर्ट देने के लिए तकिये का इस्तेमाल कर सकते हैं। साथ ही, यह भी देखे कि सीट नरम हो, और बच्चे को बैठने में परेशानी न हो। वैसे आप 4 माह तक के स्वस्थ बच्चे को स्ट्रोलर पर बैठा सकते हैं।  

right age to stroller

शिशु के लिए स्ट्रोलर का इस्तेमाल करते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए? 

  • सबसे पहले आप ऐसे स्ट्रोलर को खरीदें, जिसका फ्रेम वर्क काफी मजबूत हो। 
  • स्ट्रोलर के स्टोरेज स्पेस को ओवरलोड न करें।
  • बच्चे की सुरक्षा के लिए उसे बेल्ट अवश्य लगाएं। 
  • बच्चे को बैठाने से पहले यह देख लें कि स्ट्रोलर पूरी तरह मजबूत हो
  • किसी भी भारी चीज को स्ट्रोलर  पर न लटाकाएं, क्योंकि इससे पलटने का खतरा रहता है। 
  • बच्चे के स्ट्रोलर के व्हील ब्रेक सही हों। 
  • स्ट्रैप से बच्चे को गिरने से बचाएं। 

इसे भी पढ़ें: बच्चों को स्वस्थ रखने के लिए उनको खिलाएं इस तरह की डाइट, ग्रोथ में मिलेगी मदद

ज्यादा समय के लिए बाहर जा रहे हों तो ऐसे में स्ट्रोलर का उपयोग करें। कम समय के लिए आप बच्चे को गोद में ले सकते हैं। बच्चे को स्ट्रोलर  पर बैठाने से पहले उसकी सेफ्टी फीचर को अच्छी तरह से समझ लेना बेहद जरूरी है। साथ ही, स्ट्रोलर लेते में बच्चे के कंफर्ट पर पूरा ध्यान देना चाहिए। 

Read Next

क्या आप भी शिशु की देखभाल से जुड़े इन 5 मिथकों पर करते हैं भरोसा? डॉक्टर से जानें इनकी सच्चाई

Disclaimer