
क्या आपका बच्चा भी आपसे झूठ बोलता है? अगर हां तो सतर्क हो जाएं। बच्चे के झूठ बोलने की आदत को नजरअंदाज न करें। ये आदत आगे चलकर उसकी पर्सनैलिटी का हिस्सा बन सकती है। बचपन में बच्चे जो अपने आसपास देखते हैं उसी मुताबिक आदतों को अपना लेते हैं। उन्हें अगर कम उम्र में ही सही और गलत आदतों के बारे में बता दिया जाए तो वो गलत डायरेक्शन में जाने से बच सकते हैं। इस लेख में हम जानेंगे बच्चों के झूठ बोलने का कारण और उसे रोकने का तरीका।
बच्चे झूठ क्यों बोलते हैं? (Why Kids Lie in Hindi)
1. डांट के डर से बच्चे लेते हैं झूठ का सहारा
अगर आप बच्चों को डांटते या मारते हैं तो बच्चे आपसे खुलकर बात नहीं करेंगे और बातों को छुपाने के कै लिए झूठ का सहारा लेने लगेंगे। किसी भी बात को समझाने के लिए आप हिंसक व्यवहार का सहारा न लें। अपनी बात स्पष्ट और सही ढंग से बच्चे के सामने रखें। आपको लगता है कि बच्चे ने झूठ बोला है तो उसके पक्ष की बात भी सुनें और गलती होने पर बच्चे को प्यार से समझाएं।
2. आपको देखकर सीख सकते हैं झूठ बोलना
कई बार माता-पिता की बुरी आदत को बच्चे अपने स्वभाव का हिस्सा बना लेते हैं। अगर आपने कभी किसी कारण से झूठ बोला है तो बच्चे उसे रिपीट कर सकते हैं। बच्चों के लिए माता-पिता उनके आईडल होते हैं। वे अपने माता-पिता को देखकर ही हरकत या आदत को दोहराते हैं। बच्चे के सवाल पूछने पर उसे सही जवाब दें। कई बार हम बच्चों को टालने के लिए झूठ बोल देते हैं और बच्चे हमारी इस आदत को अपना लेते हैं।
इसे भी पढ़ें- बच्चों के ब्रेन डेवलपमेंट के लिए ये हैं 5 जरूरी स्टेप्स, पेरेंट्स आज ही करें शुरू
3. चोरी छिपाने के लिए भी झूठ बोलते हैं बच्चे
जो बच्चे झूठ बोलते हैं उनमें चोरी की आदत भी हो सकती है। चोरी का आशय चीजों को चुराने से ही नहीं, बल्कि बातें छुपाने से भी है। अगर आपका बच्चा झूठ बोलता है तो हो सकता है वो आपने कुछ छिपाना चाहता हो। ऐसी स्थिति में बच्चे से बात करें और यह जानने की कोशिश करें कि आपके बच्चे को आपसे बातें छिपाने की जरूरत क्यों पड़ रही है।
4. डिप्रेशन में झूठ बोल सकते हैं बच्चे
अगर आपका बच्चा डिप्रेशन का शिकार है तो भी वो आपसे झूठ बोल सकता है। जिन बच्चों में डिप्रेशन के लक्षण होते हैं वे अक्सर अपनी बातों को बताने या समझाने के लिए झूठ का सहारा ले लेते हैं। जरूरत पड़ने पर आप बच्चे को साइकोलॉजिस्ट के पास भी लेकर जा सकते हैं।
कैसे पता चलेगा कि बच्चा झूठ बोल रहा है? (How To Identify If Kids Lie A Lot)
अगर आपका बच्चा भी झूठ बोलने लगा है तो उसकी इस आदत को छुड़ाना जरूरी है, जिसके लिए आप इन बातों पर गौर करें-
- झूठ छुपाने के लिए बच्चे का अजीब कहानी सुनाना।
- झूठ से जुड़े सवाल को पूछने पर बच्चे का गुस्सा करना।
- बातों को तोड़-मरोड़ कर पेश करना।
- कई बार झूठ बोलते समय बच्चे सामान्य से ऊंची आवाज में बात करने लगते हैं।
- झूठ से जुड़े सवाल को बदलने की कोशिश करना।
- बच्चे अगर झूठ बोल रहे हैं तो वो आपसे नजरें चुराने लगेंगे।
- अगर बच्चे को जवाब देने में समय लग रहा है तो भी हो सकता है वो झूठ बोल रहा हो।
बच्चों के झूठ बोलने की आदत कैसे छुड़ाएं?
आपका बच्चा भी झूठ बोलने की आदत का शिकार हो गया है तो नीचे बताई गई टिप्स की मदद से आप इस आदत को रोक सकते हैं-
- आप बच्चे को बताएं कि झूठ बोलने की बुरे परिणाम क्या होते हैं और इससे बच्चे को क्या नुकसान होंगे।
- बच्चे से आप अपने मन की बात शेयर करें और उसे स्पेस दें ताकि वो भी अपनी बात खुलकर आपसे कह सके।
- आप बच्चे को सच्ची घटना या कहानी के आधार पर सिखा सकते हैं कि झूठ बोलने पर जीवन में क्या असर पड़ता है।
- बच्चे आपके व्यवहार को कहीं न कहीं कॉपी करते हैं इसलिए आप उनके सामने झूठ न बोलें।
- आप बच्चे को यकीन दिलाएं कि उसके सच बोलने पर आप उसे सपोर्ट करेंगे और गलती सुधारने का मौका देंगे।
- अगर बच्चा आपको गलती बता दे तो उसे डांटने के बजाय बच्चे की तारीफ करें और उसे आगे से एहतियात बरतने के लिए कहें।
इन आसान टिप्स की मदद से आप बच्चे के झूठ बोलने की आदत को छुड़ा सकते हैं। एक बात का ख्याल रखें कि परिवरिश के तरीकों में संयम जरूरी है, आप बच्चे से तुरंत बदलाव की उम्मीद न रखें।