Expert

पुरुषों में हीमोग्लोबिन कम क्यों होता है? एक्सपर्ट से जानें हीमोग्लोबिन कम होने के कारण

Causes Of Low Hemoglobin In Males: शरीर में हीमोग्लोबिन का स्तर कम होने के पीछे कई कारण हो सकते हैं, इस लेख में विस्तार से जानें...
  • SHARE
  • FOLLOW
पुरुषों में हीमोग्लोबिन कम क्यों होता है? एक्सपर्ट से जानें हीमोग्लोबिन कम होने के कारण

Causes Of Low Hemoglobin In Males: शरीर में हीमोग्लोबिन की कमी इन दिनों लोगों में बहुत आम हो गई है। आजकल ज्यादातर लोगों में यह समस्या देखने को मिल रही है। आमतौर पर पुरुषों की तुलना में महिलाओं में हीमोग्लोबिन की कमी अधिक देखने को मिलती है, लेकिन कुछ मामलों में पुरुषों में भी इसकी कमी देखी जाती है। हीमोग्लोबिन हमारे शरीर की लाल रक्त कोशिकाओं में पाया जाने वाला एक प्रोटीन है, जो हमारे शरीर में ऑक्सीजन के संचार के लिए बहुत जरूरी होता है। यह हमारे शरीर के अलग-अलग अंगों तक ऑक्सीजन, ऑक्सीजन युक्त रक्त और पोषक तत्व पहुंचाने का काम करता है, साथ ही रक्त की कोशिकाओं को उनका लाल रंग प्रदान करता है। हीमोग्लोबिन का स्तर हर व्यक्ति में अलग-अलग होता है। लेकिन इन दिनों खराब जीवनशैली और खानपान ठीक न होने की वजह से इसकी कमी काफी लोगों में देखने को मिल रही है। हालांकि, पुरुष और महिलाओं में इसकी कमी के अलग-अलग कारण नहीं होते हैं, बल्कि सभी लोगों में हीमोग्लोबिन कम होने के समान कारण हो सकते हैं। इस लेख हम आपको शरीर में हीमोग्लोबिन कम होने के कुछ आम कारण बता रहे हैं....

Causes Of Low Hemoglobin In Males in hindi

पुरुषों में हीमोग्लोबिन कम होने का कारण- Reason For Low Hemoglobin In Male In Hindi

मायो क्लिनिक के अनुसार, " सामान्य तौर पर किसी व्यक्ति में थोड़ी बहुत हीमोग्लोबिन की मात्रा कम होना हमेशा किसी बीमारी या गंभीर स्थिति का संकेत नहीं होता है। बल्कि यह कुछ लोगों में सामान्य भी हो सकता है। जैसे महिलाओं में पीरियड्स और प्रेगनेंसी के दौरान हीमोग्लोबिन की कमी देखने को मिल सकती है।" हालांकि, पुरुष हो या महिलाएं, हीमोग्लोबिन की कमी के कुछ अन्य कारण भी हो सकते हैं जैसे,

  • शरीर में लाल रक्त कोशिकाओं का पर्याप्त उत्पादन न होना और इनकी कमी
  • शरीर में खून की कमी होना
  • लाल रक्त कोशिकाओं का उत्पादन कम होना और अधिक तेजी से नष्ट होना
  • शरीर में आयरन की कमी
  • डाइट में आयरन पर्याप्त मात्रा में न होना
  • चोट लगना या शरीर से ब्लीडिंग होना
  • हाल ही में कोई सर्जरी हुई हो
  • डाइट में प्रोटीन और विटामिन सी की कमी
  • खराब डाइजेशन और पोषक तत्वों का खराब अवशोषण

कुछ बीमारियां और रोग भी बन सकते हैं हीमोग्लोबिन की कमी कारण

शरीर में लाल रक्त कोशिकाओं का उत्पादन हमारी बोन मैरो (अस्थि मज्जा) करती है। लेकिन कुछ रोग इसके फंक्शन को प्रभावित करते हैं और लाल रक्त कोशिकाओं के उत्पादन में बाधा बनते हैं, जिनकी वजह से शरीर में हीमोग्लोबिन की कमी हो सकती है....

  • ऑटोइम्यून विकार (Autoimmune Disorder)
  • एनीमिया (Anemia)
  • लिंफोमा (Lymphoma)
  • ल्यूकेमिया (Leukemia)
  • क्रोनिक किडनी रोग (Chronic kidney disease)
  • एकाधिक मायलोमा (Multiple myeloma)
  • कीमोथेरेपी (Chemotherapy)
  • मयेलोडिस्प्लास्टिक सिंड्रोम (Myelodysplastic syndromes)/li>

अगर आप लगातार शरीर में खून की कमी या हीमोग्लोबिन की समस्या से जूझ रहे हैं, तो आपको डॉक्टर से ऊपर दी गई स्थितियों की जांच के लिए परामर्श करने की भी जरूरत हो सकती है। लेकिन डॉक्टर की सलाह के बिना कोई टेस्ट या जांच न कराएं।

All Image Source: Freepik

 

Read Next

फर्टिलिटी खराब कर देती हैं लाइफस्टाइल से जुड़ी ये 5 गलतियां, महिला-पुरुष दोनों पर पड़ता है असर

Disclaimer