अमेरिका में सामने आया Bubonic Plague का दुर्लभ मामला, जानें इस बीमारी के लक्षण

Bubonic Plague Case in US: बुबोनिक प्लेग को 'ब्लैक डेथ' के नाम से भी जाना जाता है। आइए जानते हैं इस स्कर्मण के लक्षण
  • SHARE
  • FOLLOW
अमेरिका में सामने आया Bubonic Plague का दुर्लभ मामला, जानें इस बीमारी के लक्षण


Bubonic Plague Case in US: संयुक्त राज्य अमेरिका में अलास्कापॉक्स (Alaskapox) के बाद अब एक और बीमारी ने दुनियाभर के लोगों की चिंता को बढ़ा दिया है। अमेरिका में बुबोनिक प्लेग (Bubonic Plague) का पहला मामला दर्ज किया गया है। बुबोनिक प्लेग से संक्रमित मरीज मिलने के बाद अमेरिकी राज्य ओरेगॉन के अधिकारियों की कहा गया है कि वह इस बीमारी (Bubonic Plague Case in US)  से निपटने की कोशिश कर रहे हैं। फिलहाल मरीज को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शख्स में यह बीमारी पालू बिल्ली की वजह से हुई होगी।

अमेरिका में बुबोनिक प्लेग का मामला सामने आने के बाद दुनियाभर के वैज्ञानिक डरे हुए हैं। दरअसल, इस महामारी से 14वीं शताब्दी में यूरोप में एक तिहाई आबादी की मौत हो गई थी। आंकड़ों की मानें तो 14वीं शताब्दी में बुबोनिक प्लेग से 25 मिलियन से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी। यही वजह है बुबोनिक प्लेग को ब्लैक डेथ (Black Death) का नाम दिया गया था।

क्या है ब्यूबोनिक प्लेग?- What is Bubonic Plague in Hindi

विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार बुबोनिक प्लेग, जिसे 'ब्लैक डेथ' कहा जाता है, मानव इतिहास में सबसे कुख्यात और विनाशकारी महामारियों में से एक है। बुबोनिक प्लेग एक बैक्टीरियल इंफेक्शन है, जो ज्यादातर चूहों पर रहने वाले संक्रमित टिक्स के जरिए इंसानों में फैलता है। WHO के अनुसार ब्यूबोनिक प्लेग येर्सिनिया पेस्टिस बैक्टीरिया के कारण होता है। यह संक्रमित पिस्सू यानी टिक्स के संपर्क में आने से इंसानों में फैलता है। चूहों के अलावा यह संक्रमण गिलहरी और पालतू जानवरों के फर्रों में होने वाले बैक्टीरिया से भी इंसानों में फैल सकता है।

इसे भी पढ़ेंःक्या है 'क्यासानूर फॉरेस्ट डिजीज '?, जानें इस बीमारी के लक्षण और इलाज

ब्यूबोनिक प्लेग के लक्षण क्या हैं?- Symptoms of Bubonic Plague in Hindi

तेज बुखार

उल्टी आना

सिर दर्द

मांसपेशियों में दर्द

कमजोरी महसूस होना

ठंड लगना

क्लीवलैंड क्लिनिक की रिपोर्ट के अनुसार इस संक्रमण में बगल, कमर और गर्दन में अंडे जितनी बड़ी गांठें हो सकती हैं, जिनमें से मवाद निकलता है।

ब्यूबोनिक प्लेग से बचाव के तरीके- Prevention Tips from Bubonic Plague in Hindi

- इस संक्रमण से बचाव करने के लिए अपने घर के पालतू जानवरों और उनके फरों के संपर्क में आने से बचें।

- घर के आसपास चूहे या गिलहरियां हैं तो उनके लिए खाना बाहर न छोड़ें। बीमार पालतू जानवरों को खांसी या बालों से संबंधित परेशानी होती है तो डॉक्टर से संपर्क करें।

- खुले में घूमने वाले पालतू जानवरों को अपने बिस्तर और सोफे पर न सोने दें।

इसे भी पढ़ेंः इस्केमिक स्ट्रोक से जूझ रहे हैं मिथुन चक्रवर्ती, डॉक्टर से जानें इस बीमारी के लक्षण

पालतू जानवरों को छूने के बाद हाथों और कपड़ों को डिइंफेक्टर से साफ करें।

- अगर आप ऐसे सार्वजनिक स्थानों पर जाते हैं जहां गिलहरी और चूहे जैसे जानवर रहते हैं तो वहां जाने से बचें। ऐसी जगहों से घर लौटने के बाद नहाए और कपड़ों को धोएं ताकि संक्रमण आपके संपर्क में न आ सके।

Image Credit: Freepik.com

Read Next

क्‍या उपवास करने से गट हेल्‍थ बेहतर होती है? एक्‍सपर्ट से जानें

Disclaimer