कुत्‍ते, बिल्‍ली, बंदर और चूहों के काटने से हो सकता है रेबीज, जानें क्‍या हैं इसके लक्षण

रेबीज वायरस आमतौर पर आपके शरीर के भीतर तब प्रवेश करता है जब कोई संक्रमित जानवर आपको काटता है। जब संक्रमित जानवर की लार आपके किसी कटे या आपकी आंखों में प्रवेश कर जाती है तो आपको रेबीज हो सकता है। 
  • SHARE
  • FOLLOW
कुत्‍ते, बिल्‍ली, बंदर और चूहों के काटने से हो सकता है रेबीज, जानें क्‍या हैं इसके लक्षण

रेबीज एक घातक बीमारी है, जो वायरस द्वारा आपके नर्वस सिस्टम को निशाना बनाए जाने से होती है। यह वायरस आमतौर पर आपके शरीर के भीतर तब प्रवेश करता है जब कोई संक्रमित जानवर आपको काटता है। दुर्लभ मामलों में जब संक्रमित जानवर की लार आपके किसी कटे या आपकी आंखों में प्रवेश कर जाती है तो आपको रेबीज हो सकता है। आमतौर पर कुत्ते और बिल्लियां इस वायरस के सामान्य वाहक होते हैं और किसी आवारा कुत्ते या बिल्ली के काटने से आप रेबीज के शिकार हो सकते हैं। और तो और आपका पालतू जानवर भी इस वायरस से संक्रमित हो सकता है अगर आप उसे टीका नहीं लगवाते हैं तो।

विश्व स्वास्थ्य संगठन की रिपोर्ट के मुताबिक, विश्व भर में करीब 59, 000 लोग की मौत रेबीस से होती है और 99 फीसदी मौतों के पीछे का कारण पागल कुत्ते होते हैं। अगर आपको कोई पागल कुत्ता काटता है तो यह बहुत ही जरूरी हो जाता है कि आप जल्द से जल्द चिकित्सक से पास जाकर टीका लगवाएं और उससे जरूरी सलाह लें। इसलिए हम आपको ऐसे 5 लक्षणों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे आप रेबीज संक्रमण का संकेत पा सकते हैं।

बुखार

अगर आपको कोई पागल कुत्ता काटता है तो सबसे पहला लक्षण जो सामने आता है वह है आपके शरीर का अत्याधिक तापमान। तेज बुखार के साथ-साथ आपको सिरदर्द, मांसपेशियों में दर्द और भूख में कमी का भी अहसास हो सकता है।

इसे भी पढ़ेंः शरीर पर फैले हैं सफेद-गुलाबी धब्बे तो इन आसान तरीकों से पाएं छुटकारा

अनिद्रा

जानवर का कटना बेहद ही दर्दनाक होता है और अगर आपको रेबीज संक्रमित जानवर काटता है तो दर्द रात में तेजी से बढ़ता है, जिसके कारण आपके लिए सोना बहुत ही मुश्किल हो जाता है। नींद न आने से आपके स्वास्थ्य पर भी असर पड़ता है।

चिंता

जर्नल ऑफ न्यूरोप्सिक्युट्री में प्रकाशित एक अध्ययन के मुताबिक, रेबीज संक्रमण आपमें चिंता विकार विकसित होने की संभावना को बढ़ा सकता है।

इसे भी पढ़ेंः तेज बुखार और ज्यादा पसीना आना हैं सेप्सिस के लक्षण, इन 5 तरीकों से करें बचाव

बुरे सपने आना

कनाडियन जर्नल ऑफ इंफेक्शियस डिजीज में प्रकाशित एक अध्ययन के मुताबिक, शोधकर्ताओं ने खुलासा किया कि जिन्हें कोई पागल कुत्ता काटता है तो उन्हें रात में बुरे-बुरे सपने आते हैं। इसके अलावा उनमें भ्रम की स्थिति भी पैदा हो जाती है।

मांसपेशियों में कमजोरी

जब वायरस आपके शरीर के भीतर प्रवेश करता है तो प्रभावित क्षेत्र के आस-पास की मांसपेशियों में कमजोरी का अहसास हो सकता है और तेजी से मन चिडचिड़ापन होने लगता है। यह स्थिति धीरे-धीरे पैरालिसिस में तब्दील हो सकती है।

Read More Articles On Other Diseases in Hindi

Read Next

हर्निया का मुख्य लक्षण है पेट में तेज दर्द, जानें क्यों होता है ये रोग और इसके प्रकार

Disclaimer