तंबाकू छोड़ने में मिलेगी मदद, सितंबर से सभी तंबाकू उत्पादों पर 'क्विट लाइन' नंबर

सितंबर से सभी तंबाकू उत्पादों के पैकेट पर एक विशेष टोल फ्री 'क्विट लाइन' नंबर छपा होगा, जो लोगों को तंबाकू छोड़ने में मदद करेगा। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार क्विट लाइन नंबर पर कॉल करने वाले लोगों को नशे की लत छोड़ने के नि: शुल्क उपाय बताए जाएंगे और मार्गदर्शन किया जाएगा।
  • SHARE
  • FOLLOW
तंबाकू छोड़ने में मिलेगी मदद, सितंबर से सभी तंबाकू उत्पादों पर 'क्विट लाइन' नंबर

सितंबर से सभी तंबाकू उत्पादों के पैकेट पर एक विशेष टोल फ्री 'क्विट लाइन' नंबर छपा होगा, जो लोगों को तंबाकू छोड़ने में मदद करेगा। सोमवार को स्वास्थ्य मंत्रालय ने इससे संबंधित नए चित्र जारी किए हैं, जिन्हें 1 सितंबर से हर तंबाकू उत्पाद पर छापना जरूरी होगा। सरकार का मानना है कि इस हेल्पलाइन पर फोन करने वालों को तंबाकू छोड़ने में नि: शुल्क मदद मिलेगी।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार अब हर तंबाकू उत्पाद के पैकेट पर 85% हिस्से में "तंबाकू से कैंसर होता है" और "तंबाकू दर्दनाक मौत का कारण बनता है" के अलावा "क्विट टुडे, कॉल- 1800-11-2356" संदेश भी छपा होगा। ये संदेश एक पिक्टोरियल वार्निंग के साथ सफेद अक्षरों में काले बैकग्राउंड पर छापने के निर्देश दिए गए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार क्विट लाइन नंबर पर कॉल करने वाले लोगों को नशे की लत छोड़ने के नि: शुल्क उपाय बताए जाएंगे और मार्गदर्शन किया जाएगा।

इसे भी पढ़ें:- कार्बोहाइड्रेट अधिक लेने वाले नहीं जीते लंबी उम्र, जानें वैज्ञानिक कारण

तंबाकू की लत छोड़ने में मिलेगी मदद

सिगरेट, बीड़ी, तंबाकू, खैनी, गुटखा और अन्य तंबाकू उत्पादों के कारण दुनियाभर में हर साल 70 लाख लोग अपनी जान गंवाते हैं। अकेले भारत में लाखों लोग हर साल कैंसर के कारण अपनी जान गंवाते हैं। इसलिए सरकार ने ये फैसला लिया है कि टोल फ्री नंबर द्वारा उन लोगों का मार्गदर्शन किया जाएगा, जो तंबाकू की लत छोड़ना चाहते हैं मगर छोड़ नहीं पा रहे हैं।

तंबाकू से मुंह के कैंसर का खतरा

तंबाकू का सेवन सबसे ज्यादा मुंह के कैंसर के खतरे को बढ़ाता है। देश में आज मुंह का कैंसर विकराल रूप ले चुका है। धूमपान और अस्वास्थ्यकर खान-पान से युवाओं में मुंह, गले और भोजन नली के कैंसर का खतरा दोगुना हो जाता है।

इसे भी पढ़ें:- आंतों के कैंसर से बचाती हैं गोभी और ब्रोकली, जानें हैरान करने वाले फायदे

मुंह के कैंसर के लक्षण

  • मुंह का छाला जो ठीक नहीं होता।
  • सफेद या लाल दाग जो गले या मुंह में लंबे समय से हों।
  • मुंह या गले में गांठ का होना।
  • चबाने, निगलने व बोलने में कठिनाई या दर्द होना।
  • मुंह से खून आना।
  • कम समय में वजन का बहुत कम  हो जाना।
  • दुर्गंध युक्त सांस छोडऩा।
  • सांस लेने में या बोलने में परेशानी।

ऐसे अन्य स्टोरीज के लिए डाउनलोड करें: ओनलीमायहेल्थ ऐप

Read More Articles On Health News in Hindi

 

Read Next

बुजुर्गो में आम है आंख की बीमारी एएमडी, अनदेखा करने पर हो सकता है अंधापन

Disclaimer