महिलाओं के साथ-साथ आजकल पुरुषों को भी अपनी सुंदरता का ख्याल रखना जरूरी है। हर कोई अपने आपको खूबसूरत दिखना चाहता है, चाहे वो कोई महिला हो या फिर कोई पुरुष। लेकिन अक्सर हम सब ये देखते हैं कि महिलाएं ज्यादा अपनी सुंदरता का ध्यान रखती है जबकि पुरुष अपनी खूबसूरती को लेकर खास ध्यान नहीं रखते हैं। पुरुष त्वचा को स्वस्थ और साफ रखने के लिए केवल क्लींजिंग और मॉइस्चराइजिंग ही काफी नहीं है। शुष्क, सुस्त और भंगुर त्वचा से बचने के लिए पुरषों को कुछ खास देखभाल की जरूरत होती है। हम इस लेख में आपको बता रहे हैं कि पुरुषों को कैसे अपनी त्वचा और ब्यूटी का ध्यान रखना चाहिए।
क्लींजिंग, टोनिंग और मॉइस्चराइजिंग (Cleansing, Toning & Moisturizing)
महिलाओं की तरह, सीटीएम रूटीन यानी क्लींजिंग, टोनिंग और मॉइस्चराइजिंग पुरुषों के लिए उतनी ही जरूरी होती है। वे रोजाना पर प्रदूषण, सिगरेट के धुएं और दूसरे प्रदूषकों के संपर्क में आते हैं, जो उनकी त्वचा को काफी नुकसान पहुंचाते हैं। इसके अलावा, पुरुषों में महिलाओं की तुलना में तैलीय और मोटी त्वचा होती है। उन्हें एक अच्छे फेशियल क्लीन्जर का इस्तेमाल करने की जरूरत होती है, जो सभी प्रकार की त्वचा पर आसानी से काम करती है।
सनस्क्रीन (Sunscreen)
रोजाना दौड़भाग करने वाले पुरुषों को अक्सर सनस्क्रीन का इस्तेमाल करना चाहिए। लेकिन आमतौर पर पुरुष इस तरह की क्रीमों का इस्तेमाल करने से कतराते हैं जबकि ये उनके लिए जरूरी इसलिए होती है क्योंकि वो रोजाना धूप का सामना करते हैं। धूप से होने वाले नुकसान से बचने के लिए आपको एसपीएफ-30 के साथ सनस्क्रीन लगाना चाहिए। टैनिंग को कम करने के लिए इसे अपने चेहरे के साथ-साथ हाथों पर भी लगाएं।
इसे भी पढ़ें: गर्मियों में बार-बार फेस हो जाता है ऑयली? खाने-पीने की इन 3 चीजों से बनाएं होममेड स्क्रब और मुंहासे करें दूर
मैनीक्योर (Manicure)
मैनीक्योर सिर्फ महिलाओं के लिए नहीं है, बल्कि पुरुषों को भी अपने हाथों पर खास ध्यान देना चाहिए। अगर आपके नाखूनों को बड़े हो रहे हैं तो आपको उसे समय-समय पर ट्रिम करना चाहिए और हाथों को साफ रखना चाहिए। ये आपकी सुंदरता के लिए बहुत महत्व रखता है।
फेशियल (Facial)
आपको नियमित रूप से फेशियल करवाना चाहिए ये आपकी चेहरे की रंगत को सुधारने के साथ त्वचा पर जमी गंदगी को बाहर निकालने का काम करता है। चेहरे की चमक को बनाए रखने के लिए पुरूष भी महीने में एक बार फेशियल करवा सकते है। ये आपको किसी भी तरह का नुकसान नहीं देंगे साथ ही नियमित रूप से इसे करवाने में आपका चेहरा हमेशा चमकदार बना रहेगा।
इसे भी पढ़ें: घर पर स्किन एक्सफॉलिएशन और डेड स्किन सेल्स को हटाने के लिए अपनाएं ये आसान तरीके
लिप केयर (Lips Care)
Read More Articles On Skin Care in Hindi