प्री मैच्योर बर्थ यानी समय से पहले जन्म, एक ऐसी स्थिति जिसमें महिला प्रेग्नेंसी का समय पूरा होने से पहले ही बच्चोे को जन्म दे देती हैं। प्री मैच्योर बर्थ के पीछे कई कारण हो सकते हैं। इसमें महिला की हेल्थ से लेकर पर्यावरणीय प्रभाव तक शामिल होते हैं। डॉक्टरों के मुताबिक यदि बच्चे का जन्म प्रेग्नेंसी के 23वें से पहले होता है, तो इससे बच्चे को जान का जोखिम हो सकता है। साथ ही, उसको कई तरह की समस्याएं हो सकती है। जबकि प्रेग्नेंसी के 28वें सप्ताह के बाद बच्चे के जन्म से उसको जान का खतरा कम होता है। लेकिन, फिर भी उसको विशेष देखभाल की आवयकता हो सकती है। इस लेख में आगे स्री रोग विशेषज्ञ विभा बंसल से जानते हैं कि प्री-मैच्योर बर्थ के पीछे क्या कारण हो सकते हैं।
प्रीमैच्योर डिलीवरी होने के क्या कारण हो सकते हैं?
सामान्य भाषा में समझें तो डॉक्टर प्रेग्नेंसी के समय से तीन सप्ताह पहले जन्म लेने वाले बच्चों को प्री-मैच्योर डिलीवरी कहते हैं। प्रेग्नेंसी के निश्चित समय से पहले पैदा होने वाले बच्चों में कई तरह की मेडिकल समस्याएं हो सकती हैं। अगर, बच्चे का जन्म डिलीवरी के तय तारीख से बहुत पहले हो गया है, तो उसको जटिल स्वास्थ्य समसाएं होने का खतरा अधिक होता है। जबकि, जो बच्चे डिलीवरी की तारीख से कुछ समय पहले ही जन्म लेते हैं उनको समस्याए होने का जोखिम कम हो जाता है। आगे जानते हैं प्री मैच्योर डिलीवरी के क्या कारण हो सकते हैं।
टॉप स्टोरीज़
प्रीनेटल डिस्ऑर्डर
गर्भाशय से जुड़ी समस्याएं
प्रेग्नेंसी के कुछ मामलों में महिलाओं को सर्विकस व गर्भाशय से जुड़ी समस्या हो सकती है। सर्विक्स समय से खुलने से कॉन्ट्रैक्शन (संकुचन) जल्द शुरू हो सकता है। यह प्री मैच्योर डिलीवरी की वजह बन सकता है।
प्री-एक्लेमप्सिया
प्रेग्नेंसी के समय हाई प्रेशर बढ़ने और पेशाब में प्रोटीन इकट्ठा होने के कारण प्री-एक्लेप्सिया हो सकता है। समय पर इलाज न होने के कारण यह समय से पहले डिलीवरी का कारण बन सकता है।
योनि में इंफेक्शन
बैक्टीरियल वेजाइनोसिस व प्रेग्नेंसी में महिला के जननांगों संबंधित अन्य इंफेक्शन भी समय से पहले डिलीवरी की संभावना को बढ़ा सकते हैं।
एचईएलएलपी सिंड्रोम
प्रेग्नेंसी में महिलाओं को यह सिंड्रोम कम होता है। इसमें महिलाओं को लाल रक्त कोशिकाओं के टूटने, लिवर एंजाइम का बढ़ना व प्लेटलेस्ट्स का तेजी से कम होना शामिल है। यह भी समय से पहले डिलीवरी की वजह बन सकती है।
प्रेग्नेंट महिला की मेडिकल हिस्ट्री
मिसकैरेज
अगर किसी महिला को पहले प्रेग्नेंसी के दौरान मिसकैरेज हुआ है तो इससे प्रीमैच्योर डिलीवरी की संभावना बढ़ जाती है।
अबॉर्शन
यदि किसी महिला को किसी कारण वश पहले की गर्भावस्था को समाप्त करना पड़ा हो, तो इससे बाद की प्रेग्नेंसी में मुश्किलें आ सकती हैं। साथ ही, ऐसे में बच्चे का जन्म से पहले होने की संभावना बढ़ जाती है।
पिछली प्रीटर्म डिलीवरी
यदि किसी महिला की पहले की प्रेग्नेंसी में भी बच्चे का जन्म समय से पहले हुआ था, तो दोबारा की प्रेग्नेंसी में भी बच्चे का जन्म पहले होने की संभावना बढ़ जाती है।
समय से पहले बच्चे के जन्म होने के अन्य कारण
- जुड़वां या दो से अधिक बच्चों के साथ गर्भवती होना
- महिला की उम्र अधिक होना
- प्रेग्नेंसी तनाव लेना
- प्रेग्नेंसी में शराब व धूम्रपान करना, आदि।
इसे भी पढ़ें: प्रेग्नेंसी में हाई कोलेस्ट्रॉल बच्चे को पहुंचा सकता है नुकसान, जानें कैसे?
प्रेग्नेंसी में किसी भी तरह की समस्या को अनदेखा नहीं करना चाहिए। इससे महिला और बच्चे को जान का जोखिम हो सकता है। इससे बचने के लिए आप तुरंत नजदीकी स्री रोग विशेषज्ञ से मिलें।