पहली बार ब‍िक‍िनी वैक्‍स (bikini wax) करने से पहले जानें 5 सावधान‍ियां, त्‍वचा रहेगी सुरक्ष‍ित

Precautions For Bikini Wax: ब‍िक‍िनी वैक्‍स करने से पहले जरूरी सावधान‍ियों को जानना जरूरी है। जरा सी लापरवाही के कारण संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है। 

Yashaswi Mathur
Written by: Yashaswi MathurUpdated at: Mar 26, 2023 10:00 IST
पहली बार ब‍िक‍िनी वैक्‍स (bikini wax) करने से पहले जानें 5 सावधान‍ियां, त्‍वचा रहेगी सुरक्ष‍ित

मलेरिया और डेंगू दिवस 2023: बुखार के कारण, लक्षण और रोकथाम गाइड - Onlymyhealth

Precautions For Bikini Wax in Hindi: प्राइवेट पार्ट के ह‍िस्‍से में मौजूद अनचाहे बालों को वैक्‍स की मदद से हटाने की प्रक्र‍िया को ब‍िकि‍नी वैक्‍स‍िंग कहते हैं। अनचाहे बालों को गरम वैक्‍स की मदद से हटाया जाता है। अनचाहे बालों से छुटकारा पाने के ल‍िए शेव‍िंग, हेयर र‍िमूवल क्रीम, लेजर ट्रीटमेंट का सहारा भी ल‍िया जाता है। ब‍िकि‍नी वैक्‍स‍िंग एक लॉन्‍ग टर्म सॉल्‍यूशन है ज‍िसके इस्‍तेमाल से अनचाहे बाल लंबे समय नजर नहीं आते। प्राइवेट एर‍िया में मौजूद बालों को हटाना ब‍िल्‍कुल जरूरी नहीं है। कुछ मह‍िलाएं हाइजीन और अपनी इच्‍छा के आधार पर वैक्‍स‍िंग को चुनती हैं। वैक्‍सिंग के दौरान जरा सी गलती होने पर त्‍वचा में रैशेज, दाने या संक्रमण होने की आशंका बढ़ सकती है। अगर आप घर पर पहली बार ब‍िकि‍नी वैक्‍स कर रही हैं, तो आपको जरूरी सावधान‍ियों के बारे में जान लेना चाह‍िए।      

1. ब‍िकि‍नी वैक्‍स करने का सही तरीका- How To Do Bikini Wax 

  • ब‍िक‍िनी एर‍िया वैक्‍स‍ करने से पहले एंटीसेप्‍ट‍िक क्‍लींजर या पाउडर लगाएं। 
  • बालों के बढ़ने के द‍िशा में स्‍पैच्‍युला से वैक्‍स लगाएं।
  • वैक्‍स स्‍ट्र‍िप को त्‍वचा पर कसते हुए बालों की व‍िपरीत द‍िशा में खींचें।
  • स्‍ट्र‍िप को खींचने के बाद उस ह‍िस्‍से को हाथ से दबाएं।
  • गीले कपड़े से ब‍िकि‍नी एर‍िया को साफ कर लें और एलोवेरा जेल लगा लें।

2. बालों की ग्रोथ चेक करें- Check Hair Growth 

ब‍िकि‍नी वैक्‍स करने से पहले अनचाहे बालों की ग्रोथ चेक करें। वैक्‍स के ल‍िए बालों की लंबाई ¼ इंच होनी चाह‍िए। इससे लंबे बाल हैं, तो सीधे वैक्‍स न लगाएं। पहले बालों को कैंची की मदद से सावधानी बरतते हुए ट्र‍िम कर लें। 

3. पीर‍ियड्स में वैक्‍स‍िंग न करें- Avoid Waxing In Periods 

bikini wax precautions

अगर पीर‍ियड्स चल रहे हैं, तो उस दौरान ब‍िकि‍नी वैक्‍स करने से बचना चाह‍िए। इस दौरान त्‍वचा सेंस‍िट‍िव होती है। इस समय वैक्‍स‍िंग करने से दर्द तो होगा ही साथ ही संक्रमण की आशंका बढ़ जाएगी। वहीं त्‍वचा में क‍िसी प्रकार का संक्रमण, रैशेज या खुजली की समस्‍या है, तो भी वैक्‍स‍िंग करने से बचना चाह‍िए।  

इसे भी पढ़ें- क्या प्रेग्नेंसी में बिकनी वैक्स करवाना चाहिए? जानें इसके फायदे, नुकसान और सावधानियां

4. सही वैक्‍स का चुनाव करें- Choose Right Wax Method 

ब‍िकि‍नी वैक्‍स दो तरह के होते हैं। पहला सॉफ्ट और दूसरा हार्ड। सॉफ्ट वैक्‍स में त्‍वचा पर पेपर स्‍ट्र‍िप्‍स लगाकर अनचाहे बालों को हटाया जाता है। वहीं दूसरा तरीका है हार्ड वैक्‍स। इस मेथड में वैक्‍स को सीधे ब‍िक‍िनी एर‍िया पर लगाया जाता है। फ‍िर कुछ सेकेंड्स के बाद स्‍ट्र‍िप की मदद से अनचाहे बालों को हटा ल‍िया जाता है। बालों की ग्रोथ और त्‍वचा के मुताब‍िक आप सही तरीका चुन सकती हैं। दर्द से बचने के ल‍िए सॉफ्ट वैक्‍स अपनाएं। वहीं लंबे समय तक अनचाहे बालों से छुटकारा चाह‍िए तो हार्ड वैक्‍स अपनाएं।   

5. ब‍िक‍िनी वैक्‍स करने के बाद संक्रमण से बचें- Prevent Infection After Bikini Wax  

ब‍िक‍िनी एरि‍या को वैक्‍स करने के बाद, बैक्‍टीर‍ियल संक्रमण से बचने के ल‍िए इन बातों का ख्‍याल रखें-

  • वैक्‍सि‍ंग के बाद त्‍वचा पर एलोवेरा जेल या माॅइश्चराइजर लगा लें ताक‍ि जलन या सूजन न हो।
  • तेज जलन होने पर बर्फ या ठंडे पानी से स‍िंकाई करें।
  • वैक्‍स‍िंग के बाद ब‍िकि‍नी एर‍िया को साफ रखें। पसीना, बदबू और गंदगी से त्‍वचा को बचाएं।  
  • वैक्‍स‍िंग के बाद टाइट कपड़े पहनने से बचें और तेज धूप में जाने से बचें।   

ब‍िकि‍नी वैक्‍स करने का सही तरीका नहीं पता, तो अनुभवी एक्‍सपर्ट से ही वैक्‍स‍िंग करवाएं। वैक्‍स‍िंग के समय जरूरी सावधानी न बरतने पर संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है।  

Disclaimer