त्योहार का सीजन शुरू हो चुका है। इस मौसम में सभी को अच्छा दिखना और स्वस्थ रहना पसंद होता है। इस सीजन में हर कोई चाहता है कि वह अच्छा नजर आए। इसके लिए त्वचा और बालों का हेल्दी रहना जरूरी है। लेकिन त्योहार के कामकाज के बीच बालों की केयर कर पाना थोड़ा मुश्किल हो सकता है। त्योहार में तैयार होने के लिए हम स्टाइलिंग उत्पाद और हेयर प्रोडक्ट्स का ज्यादा इस्तेमाल करते हैं। इससे बाल डैमेज होते हैं। बालों को स्वस्थ रखने के लिए अच्छी हेयर केयर टिप्स और सही हेयर केयर रूटीन को फॉलो करना जरूरी है। इस लेख में हम जानेंगे हेयर केयर रूटीन के सभी जरूरी स्टेप्स जो आपको त्योहार के सीजन में बालों को स्वस्थ रखने के लिए इस्तेमाल करना चाहिए।
सही हेयर केयर रूटीन फॉलो करें- Hair Care Routine For Cold Weather
त्याेहार के सीजन में सही हेयर केयर रूटीन फॉलो करने के लिए इन टिप्स को फॉलो करें-
- हफ्ते में 2 बार सिर पर ऑयल अप्लाई करें। तेल की मालिश करने के लिए बादाम तेल, नारियल तेल या आंवले के तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं।
- तेल को लगाकर बालों को गर्म तौलिए से भाप दें।
- हल्के हाथों से बालों की मालिश करें। इससे बालों को पोषण मिलेगा।
- इसके बाद बालों को शैंपू लगाकर साफ करें और अंत में कंडीशनर अप्लाई करें।
- हफ्तें में 2 से 3 बार शैंपू से बालों को साफ करें।
- बालों को हेयर ड्रायर से न सुखाएं। बालों को प्राकृतिक तरीके से सूखने दें।
- हफ्ते में 1 बार बालों पर हाइड्रेटिंग हेयर पैक को भी अप्लाई करें। एलोवेरा के साथ दही या मुल्तानी मिट्टी वाला हेयर पैक लगा सकते हैं।
- बालों को स्वस्थ रखने के लिए रोज आंवला, विटामिन रिच फूड्स और डेयरी उत्पादों का सेवन करें।
इसे भी पढ़ें- क्या ज्यादा तनाव लेने से भी बाल सफेद हो जाते हैं? डॉक्टर से जानें जवाब
ठंड के दिनों में बालों को स्वस्थ रखने के लिए क्या करें?- Hair Care Tips For Cold Weather
- बालों की देखभाल करने के लिए नियमित अंतराल पर ब्रश और कंघी करते रहना जरूरी है।
- इससे बाल कमजोर नहीं होंगे और डैंड्रफ व हेयर फॉल जैसी समस्याओं से छुटकारा मिलेगा।
- लोग अक्सर बालों को धोने के बाद सुखाते नहीं है, इससे ठंड में बाल कमजोर होने लगते हैं। साफ तौलिए से बालों को जरूर सुखाएं, इसके लिए सबसे पहले पानी को पोंछ लें और फिर तौलिए के बीच बालों को रखकर सुखाने का प्रयास करें।
- लंबे समय तक बालों को बांधकर नहीं करना चाहिए। इससे बालों की जड़ें कमजोर होती हैं। नियमित अंतराल पर बाल को खोलते रहें।
उम्मीद करते हैं आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।