
मौसमी बीमारियों और वायरल बुखार के बारे में अपना ज्ञान और जानकारी परखने के लिए खेलें ये 10 सवालों वाला क्विज।
बारिश का मौसम आते ही वायरल बीमारियों का सीजन भी शुरू हो जाता है। इस मौसम में वातावरण में वायरस और बैक्टीरिया तेजी से पनपते और बढ़ते हैं, इसलिए वायरल बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है। वायरल बुखार, डेंगू, मलेरिया, जुकाम जैसी समस्याएं मॉनसून में आम हो जाती हैं। यही कारण है कि कुछ लोग बरसात को 'बीमारियों का मौसम' भी कहते हैं।
ज्यादातर वायरल बीमारियों में बुखार एक कॉमन समस्या है, जिसके कारण बहुत सारे लोग परेशान होते हैं। वायरल बुखार की समस्या सबसे ज्यादा छोटे बच्चों और बुजुर्गों को परेशान करती है। इसका कारण यह है कि बच्चों और बूढ़ों का इम्यून सिस्टम वयस्कों की अपेक्षा कमजोर होता है।
इसे भी पढ़ें: बारिश के मौसम की वायरल बीमारियों, एलर्जी और इंफेक्शन से बचा सकते हैं ये 3 इम्यूनिटी बूस्टर फूड्स
वायरल बीमारियों से बचाव में और इससे लड़ने में आपके इम्यून सिस्टम की बड़ी भूमिका होती है। ऐसे लोग जिनके शरीर में खून की कमी है या जिनका इम्यून सिस्टम कमजोर है, वो वायरल बीमारियों की चपेट में जल्दी आते हैं।
आमतौर पर सामान्य वायरल बुखार 2 सप्ताह में ठीक हो जाते हैं, लेकिन कुछ गंभीर वायरल बीमारियों के कारण आने वाले बुखार कई सप्ताह तक रह सकते हैं। इस तरह के बुखार को लगातार नजरअंदाज करना भी आपके लिए खतरनाक हो सकता है। इसलिए वायरल बुखार के बारे में आप कितना जानते हैं और आपका ज्ञान कितना है, ये जानने के लिए नीचे दिया हुआ क्विज खेलें और परखें अपना ज्ञान।
Read More Articles on Other Diseases in Hindi
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।