आपकी टोन के लिए कैसा फाउंडेशन है परफेक्ट, जानें यहां

रंग ही तो हैं जो जिंदगी को खुशनुमा बनाते हैं।
  • SHARE
  • FOLLOW
आपकी टोन के लिए कैसा फाउंडेशन है परफेक्ट, जानें यहां

रंग ही तो हैं जो जिंदगी को खुशनुमा बनाते हैं। मेकअप में भी ये रंग खास भूमिका अदा करते हैं। त्वचा की रंगत के हिसाब से सही रंग के कॉस्मेटिक्स का चयन आपके लुक में चार चांद लगा सकता है। खूबसूरत दिखने के लिए कॉस्मेटिक्स का सही चयन करना उतना ही जरूरी है जितना इन्हें सही तरीके से लगाना। इस चयन के लिए त्वचा की रंगत एक प्रमुख आधार है। आइए जानते हैं आपके लिए किस तरह का मेकअप सही रहेगा।

फेयर कलर

अगर आपका गोरापन लालिमा लिए हुए है तो रोजी टिंट युक्त बेज कलर टोन वाला फाउंडेशन आप पर अच्छा लगेगा। साथ ही आप ऑरेंज शेड का फाउंडेशन भी लगा सकती हैं। वहीं अगर आपका गोरापन सुनहरी रंगत लिए हुए है तो बेज या बिस्किट कलर टोन वाले फाउंडेशन का चयन करें। आई मेकअप करते वक़्त भी कलर पैलेट को ध्यान में रखना बेहद ज़रूरी है। ब्लैक की जगह ब्राउन शेड की आईब्रो पेंसिल आपके लिए ज्य़ादा उपयुक्त रहेगी। 

इसे भी पढ़ें : छोटी आंखों के लिए घर पर ही मेकअप करने के टिप्स

डस्की/ऑलिव

अगर आपकी त्वचा की रंगत डस्की है तो ब्राउनिश बेज शेड का फाउंडेशन लगाएं। इससे आपकी स्किन में ग्लो आएगा। मोव और लाइट पिंक जैसे कलर्स का ब्लशर लगाने से बचें। डार्क पिंक या ब्राउन शेड्स का ब्लशर आप पर अच्छा लगेगा। चेहरे पर ग्लो लाने के लिए हाइलाइटिंग पाउडर का इस्तेमाल करें। इसे अपने चीकबोंस, नाक और माथे पर लगाएं। ब्रॉन्ज़र का इस्तेमाल एकदम न करेें। आई मेकअप करते वक़्त डार्क ब्राउन, ब्रॉन्ज़ या सिल्वर कलर के आई शैडो का इस्तेमाल करें। आंखों का गहरा मेकअप करें।

इसे भी पढ़ें : ऐसे ना लगाएं आईलाइनर, वर्ना छिन जाएगी आंखों की रोशनी

व्हीटिश

ज्य़ादातर भारतीय स्त्रियों का कॉम्प्लेक्शन ऐसा ही होता है। अगर आप भी इसी श्रेणी में आती हैं तो आपको अपनी त्वचा के रंग से मेल खाते हुए वॉटर बेस्ड फाउंडेशन का इस्तेमाल करना चाहिए। हलके रंग का फाउंडेशन लगाने से बचें। कोरल, वाइन, प्लम, स्ट्रॉबेरी, रेड जैसे कलर्स की लिपस्टिक आपके लिए उपयुक्त है। ब्राइट ऑरेंज और पेल पिंक जैसे कलर्स की लिपस्टिक और डार्क लिप लाइनर्स से तौबा करें। लिपस्टिक से मेल खाते हुए लिप लाइनर का ही प्रयोग करें।

डार्क टोन

इस तरह की रंगत पर लाइट का अत्यधिक रिफ्लेक्शन होता है जिसके चलते यह ऑयली नज़र आती है। इसलिए इस पर क्रीमी की जगह लिक्विड फाउंडेशन का इस्तेमाल करें। अपनी त्वचा की रंगत से मेल खाता हुआ फाउंडेशन ही चुनें। फाउंडेशन और पाउडर लगाने के बाद इनकी ब्लेंडिंग पर विशेष ध्यान दें। आंखों की आउटलाइनिंग करने के लिए काजल पेंसिल का इस्तेमाल करें।

ऐसे अन्य स्टोरीज के लिए डाउनलोड करें: ओनलीमायहेल्थ ऐप

Read More Articles On Beauty

Read Next

शादी के लिए लहंगा खरीदते वक्त इन बातों का रखें ध्यान

Disclaimer