Pee Shivers Causes Symptoms in Hindi: ठंड के मौसम में तापमान कम हो जाता है और इसकी वजह से शरीर में सिहरन और कंपकंपी आना आम बात है। लेकिन यह जरूरी नहीं है की शरीर में कंपकंपी सिर्फ ठंड के मौसम में ही आ सकती है। कई बार बुखार आने के कारण भी आपको ठंड और कंपकंपी महसूस होती है। शरीर का तापमान कम होने की स्थिति में आपको इस परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। लेकिन क्या आप जानते हैं बिना बुखार और ठंड के भी शरीर में कंपकंपी और ठंड लग सकती है। इसके पीछे कई कारण जिम्मेदार माने जाते हैं। कुछ लोगों को पेशाब करते समय भी कंपकंपी और ठंड महसूस होती है। यूरिन करते समय कंपकंपी और ठंड लगने को पोस्ट-मिक्चराइशन कन्वल्सन सिंड्रोम कहते हैं। आइये इस लेख में विस्तार से जानते हैं, पेशाब करते समय कंपकंपी क्यों होती है और इस समस्या से बचाव के टिप्स।
पेशाब करते समय कंपकंपी क्यों आती है?- What Causes Pee Shivers in Hindi
पेशाब करते समय कंपकंपी आने की समस्या को पोस्ट-मिक्चराइशन कन्वल्सन सिंड्रोम (Post-Micturition Convulsion Syndrome) कहते हैं। यह स्थिति कई वजहों से उत्पन्न हो सकती है। कई बार मरीज को इसकी वजह से गंभीर दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। यह समस्या नर्वस सिस्टम से जुड़ी है और वैज्ञानिकों के मुताबिक यह समस्या महिलाओं से ज्यादा पुरुषों में देखने को मिलती है। बाबू ईश्वर शरण हॉस्पिटल के सीनियर फिजिशियन डॉ. समीर कहते हैं कि, पेशाब अर्ते समय कमर के निचले हिस्से में ठंड लगने के कारण कंपकंपी हो सकती है। दरअसल, पेशाब के दौरान आपका पेरिफेरल नर्वस सिस्टम शरीर के कई अंग जैसे मस्तिष्क और रीढ़ की हड्डी आदि को सिग्नल भेजता है। इसके बाद ये सिग्नल ऑटोनोमिक नर्वस सिस्टम से गुजरते हैं। पेशाब करते समय नर्वस सिस्टम द्वारा भेजे गए सिग्नल मिक्स होने की वजह से आपको इस दौरान कंपकंपी जैसी स्थिति का सामना करना पड़ सकता है।
इसे भी पढ़ें: Shivering Causes: कंपकंपी होने के दौरान दिख सकते हैं ये 22 लक्षण, जानें इसके कारण और बचाव
शरीर से यूरिन जब बाहर निकलता है, तो इसकी वजह से ब्लड प्रेशर कम हो जाता है। इस स्थिति को कंट्रोल करने के लिए सिंपेथिक नर्वस सिस्टम ब्लड प्रेशर ठीक करने की कोशिश करता है। सिंपेथिक नर्वस सिस्टम शरीर में ब्लड प्रेशर कंट्रोल करने के लिए कैटेकोलामाइंस नामक न्यूरोट्रांसमीटर रिलीज करता है। इसकी वजह से ही सिग्नल मिक्स हो जाते हैं और कंपकंपी जैसी स्थिति बनती है। आमतौर पर पुरुष खड़े होकर पेशाब करते हैं और इसकी वजह से ब्लड प्रेशर लो होता है और इसे कंट्रोल करने के लिए शरीर में कैटेकोलामाइंस ज्यादा रिलीज होता है। यही कारण है कि महिलाओं की तुलना में पुरुषों को इस स्थिति का सामना ज्यादा करना पड़ता है।
इसे भी पढ़ें: बिना बुखार के शरीर में ठंड और कंपकंपी क्यों होती है? डॉक्टर से जानें कारण और बचाव
पेशाब करते समय कंपकंपी के लक्षण- Pee Shivers Symptoms in Hindi
हालांकि, कभी-कभार पेशाब करते समय कंपकंपी होना बड़ी बात नहीं है। लेकिन अगर यह समस्या लंबे समय तक बनी रहती है, तो इसे नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। पेशाब करते समय कंपकंपी होने पर आपको ये लक्षण दिखाई देते हैं-
- घबराहट
- पसीना आना
- कब्ज और अपच
- चेहरे पर ज्यादा पसीना
- थकान महसूस होना
- मूड खराब होना
पेशाब करते समय कंपकंपी का इलाज और बचाव- Pee Shivers Prevention in Hindi
पेशाब करते समय कंपकंपी और सिहरन की समस्या नर्वस सिस्टम से जुड़ी है। शरीर में सिग्नल मिक्स होने की वजह से यह समस्या कुछ समय के लिए होती है। हालांकि, यह परेशानी अपने आप ठीक हो जाती है। लेकिन अगर इसकी वजह से आपको दूसरी परेशानी हो रही है, तो सबसे पहले डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए।
(Image Courtesy: Freepik.com)