सांस की इस बीमारी के कारण हुआ प्रकाश सिंह बादल का निधन, जानें इसके लक्षण और बचाव के टिप्स

Parkash Singh Badal Death Due to Bronchial Asthma: पंजाब के पूर्व सीएम प्रकाश सिंह बादल का ब्रोन्कियल अस्थमा की वजह से निधन, जानें क्या है ये बीमारी।

Prins Bahadur Singh
Written by: Prins Bahadur SinghUpdated at: Apr 26, 2023 13:26 IST
सांस की इस बीमारी के कारण हुआ प्रकाश सिंह बादल का निधन, जानें इसके लक्षण और बचाव के टिप्स

मलेरिया और डेंगू दिवस 2023: बुखार के कारण, लक्षण और रोकथाम गाइड - Onlymyhealth

Parkash Singh Badal Death Due to Bronchial Asthma: पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और शिरोमणि अकाली दल (शियद) के नेता प्रकाश सिंह बादल का 95 साल की उम्र में निधन हो गया। उन्होंने 25 अप्रैल को मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में आखिरी सांस ली। रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रकाश सिंह बादल सांस से जुड़ी गंभीर बीमारी से ग्रसित थे और बीते कुछ दिनों से उनकी हालत खराब होने के कारण अस्पताल में इलाज चल रहा था। राजनीति के दिग्गज खिलाड़ी प्रकाश सिंह बादल सरपंच के चुनाव से लेकर राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में अपना सफर तय किया। साल 2015 में प्रकाश सिंह बादल को पद्म विभूषण से भी सम्मानित किया गया था। प्रकाश सिंह बादल ब्रोन्कियल अस्थमा नामक बीमारी से ग्रसित थे। सांस से जुड़ी यह गंभीर बीमारी बहुत गंभीर और घातक होती है। मीडिया बुलेटिन में अस्पताल की तरफ से बताया गया कि सांस लेने में दिक्कत होने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया था, जिसके बाद इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी। आइये इस लेख में विस्तार से जानते हैं ब्रोन्कियल अस्थमा के लक्षण, कारण और बचाव के टिप्स।

ब्रोन्कियल अस्थमा क्या है?- What is Bronchial Asthma in Hindi

ब्रोन्कियल अस्थमा सांस से जुड़ी एक गंभीर बीमारी है। इस बीमारी में मरीज को सांस लेने में कठिनाई होती है। मेयोक्लिनिक पर मौजूद जानकारी के मुताबिक ब्रोन्कियल अस्थमा में मरीज की सांस की नली में सूजन आ जाती है और इसकी वजह से सांस लेने में तकलीफ होती है। इस बीमारी में मरीज को सांस लेते समय सीटी या घरघराहट की आवाज आती है। ब्रोन्कियल अस्थमा ट्रिगर होने पर मरीज के शरीर में ऑक्सीजन की कमी हो जाती है और इस स्थिति में मरीज के फेफड़े काम नहीं कर पाते हैं। समय पर इलाज न मिलने या मरीज की स्थिति गंभीर होने पर जान जाने का खतरा रहता है।

Parkash Singh Badal Death Due to Bronchial Asthma

इसे भी पढ़ें: लगातार खांसी, सीने में दर्द हो सकता है अस्थमा फ्लेयर अप का लक्षण, जानें कारण और बचाव

ब्रोन्कियल अस्थमा के कारण- What Causes Bronchial Asthma in Hindi

ब्रोन्कियल अस्थमा सामान्य अस्थमा के तरह ही होता है। इस बीमारी में वायुमार्ग में एलर्जी की वजह से सूजन आ जाती है। अचानक संक्रमण या एलर्जी के बढ़ने पर मरीज की परेशानियां बढ़ने लगती हैं। स्मोकिंग, प्रदूषित हवा में सांस लेना और इन्फेक्शन आदि की वजह से अस्थमा का खतरा बढ़ जाता है। ब्रोन्कियल अस्थमा के कुछ प्रमुख कारण इस तरह से हैं-

  • अस्थमा की पुरानी बीमारी
  • एलर्जी के कारण
  • स्मोकिंग और प्रदूषित हवा
  • आनुवांशिक कारणों की वजह से
  • पालतू जानवरों के संपर्क में रहने पर
  • सांस नली में इन्फेक्शन
  • फैक्ट्री में केमिकल्स के संपर्क की वजह से

ब्रोन्कियल अस्थमा के लक्षण- Bronchial Asthma Symptoms in Hindi

ब्रोन्कियल अस्थमा की समस्या में दिखने वाले लक्षण लगभग अस्थमा जैसे ही होते हैं। इस बीमारी में मरीज को सांस लेने में गंभीर परेशानी होती है और बीमारी ट्रिगर होने पर सांस बंद हो सकती है। सांस लेते समय सीटी की आवाज आना भी ब्रोन्कियल अस्थमा का लक्षण माना जाता है। ब्रोन्कियल अस्थमा के कुछ प्रमुख लक्षण इस तरह से हैं-

  • सांस लेने में तकलीफ
  • सांस फूलना
  • सीने में जकड़न
  • खांसी की समस्या 
  • मौसम में बदलाव होने पर सांस फूलना
  • सांस से सीटी और घरघराहट
  • चलने या दौड़ने में दिक्कत
  • बुखार और बलगम

ब्रोन्कियल अस्थमा से बचाव के उपाय- Bronchial Asthma Prevention in Hindi

अस्थमा से बचाव के लिए आपको धूम्रपान से बचना चाहिए। इसके अलावा साफ हवा में सांस लेने से इसका जोखिम कम रहता है। अगर आपको धूल या पराग से एलर्जी है तो बाहर जाते समय से मास्क का इस्तेमाल करें। लाइफस्टाइल और डाइट में जरूर सुधार कर आप इस गंभीर बीमारी के खतरे को कम कर सकते हैं। कुछ लोगों में अस्थमा का कारण पालतू जानवरों की रूसी और बाल से एलर्जी होती है। ऐसे में आपको इनसे भी दूर रहना चाहिए। अगर आपको अस्थमा के लक्षण दिख रहे हैं, तो सबसे पहले डॉक्टर की सलाह लें।

(Image Courtesy: Freepik.com)

Disclaimer