पीरिड्यस में स्वच्छता बनाए रखने के लिए ओनलीमायहेल्थ और हरजिंदगी की ओर से पहली पीरियड पार्टी का हुआ सफल आयोजन

लोगों को पीरियड्स से जुड़े मिथक और स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए जागरण न्यू मीडिया ने पीरियड पार्टी का सफल आयोजन किया। 

Vikas Arya
Written by: Vikas AryaUpdated at: May 26, 2023 17:55 IST
पीरिड्यस में स्वच्छता बनाए रखने के लिए ओनलीमायहेल्थ और हरजिंदगी की ओर से पहली पीरियड पार्टी का हुआ सफल आयोजन

मलेरिया और डेंगू दिवस 2023: बुखार के कारण, लक्षण और रोकथाम गाइड - Onlymyhealth

किशोरावस्था में कदम रखते ही लड़कियों को पीरियड्स शुरू होने लगते हैं। हमारे समाज में आज भी इस विषय पर बात करना अच्छा नहीं समझा जाता है। लेकिन यह महिलाओं के शरीर में होने वाली एक सामान्य प्रक्रिया है। पीरियड्स के दिनों में महिलाओं को अपनी हाइजीन का खासतौर पर ध्यान रखना जरूरी होता है। लेकिन जानकारी के आभाव के कारण कम उम्र की लड़कियों को यह पता नहीं होता है कि उन्हें स्वच्छता का ध्यान कैसे रखना चाहिए। इस विषय पर समाज में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से हर वर्ष 28 मई को वर्ल्ड मेंस्ट्रुअल हाइजीन दिवस मनाया जाता है। इस दिन समाज में महिलाओं के पीरियड्स से जुड़ी अलग-अलग भ्रांतियों को तोड़ने का प्रयास किया जाता है। कल गुरुवार को जागरण न्यू मीडिया की यूनिट ओनलीमायहेल्थ और हरजिंदगी के द्वारा पीरियड्स की स्वच्छता पर जागरूकता के लिए पीरियड पार्टी का आयोजन किया गया। इसमें दिल्ली एनसीआर के कई वरिष्ठ डॉक्टर और स्त्री रोग विशेषज्ञ शामिल रहें।

इस कार्यक्रम का उद्घाटन जागरण न्यू मीडिया की एवीपी और बिजनेस हेड मेघा ममगाईं द्वारा किया गया। उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद डॉक्टर्स, स्त्री रोग विशेषज्ञों और अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा, ‘ समाज में पीरियड्स को लेकर सदियों से कई भ्रांतियां चली आ रही हैं। इन्हें दूर करने के लिए आज हम इस मंच पर एकत्रित हुए हैं। जागरण न्यू मीडिया ने मासिक धर्म में स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरुक करने के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया। इस कार्यक्रम में समाज के प्रत्येक व्यक्ति की भागीदारी की आवश्यकता है।’

period party inside

पीरियड पार्टी में मासिक धर्म से जुड़ी जानकारियों और स्वच्छता पर विस्तार से चर्चा की गई। इसके अलावा, स्पीकर्स ने पीरियड्स में पैड, टैम्पोन आदि के इस्तेमाल और मासिक धर्म से जुड़े मिथकों के बारे में विस्तार से बताया।

इसे भी पढ़ें : मह‍िलाओं के ल‍िए आख‍िर क्‍यों जरूरी है पीर‍ियड्स की प्रक्र‍िया? डॉक्‍टर से समझें माहवारी से जुड़ी 6 खास बातें

period part inside 2

इस कार्यक्रम में डॉ. अंजलि कुमार (एमबीबीएस, एमडी- स्त्री रोग विशेषज्ञ और प्रसूति रोग विशेषज्ञ), प्राची कौशिक (व्योमिनी सोशल फाउंडेशन की संस्थापक और निदेशक), रूचि मेहता (अभिनेता/मॉडल) सहित 30 से अधिक स्पीकर व एक्सपर्ट्स को आंमत्रित किया गया था। कार्यक्रम में पूजा सहगल (काउंसलर, लोटस पेटल सीनियर सेकेंडरी स्कूल), स्वाति बथवाल (पब्लिक हेल्थ डायटीशियन, डायबिटीज़ एजुकेटर), चांदनी खुराना (हमारी दुनिया की संस्थापक), रुद्रानी छेत्री (ट्रांसजेंडर राइट्स एक्टिविस्ट और संस्थापक सदस्य, मित्र ट्रस्ट), मानसी गुलाटी (लेखक, फेस योग विशेषज्ञ), शबनम खान (मासिक धर्म शिक्षक), लतिका जोशी (लेखक) और कृतिका (संस्थापक और निदेशक, कामाख्या) व अन्य हस्तियों को आमंत्रित किया गया था। इस कार्यक्रम में शामिल हुए लोगों के साथ पीरियड्स में स्वच्छता की जागरूकता के लिए कुछ गेम्स भी खेले गए।

 
 
 
View this post on Instagram

A post shared by Onlymyhealth (@onlymyhealth)

कार्यक्रम में शामिल होने वाले लोगों को Pee Safe, Bevzilla, Nutrizoe, और Type Beauty Inc और Fix My Curls की ओर से उपहार भेंट किए गए। आखिरी में एवीपी और बिजनेस हेड मेघा ममगाईं ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी डॉक्टर्स, विशेषज्ञों और एक्सपर्ट्स का धन्यवाद दिया। साथ ही, कार्यक्रम के सभी गिफ्टिंग पार्टनर को भी धन्यवाद देते हुए कहा कि आप सभी के सहयोग से समाज में सालों से फैली भ्रांतियों को दूर करने का सार्थक प्रयास किया गया, जो  एक सराहनीय कदम है।

Disclaimer