
स्मार्टफोन का ज्यादा इस्तेमाल सिर्फ आपकी आंखों नहीं, बल्कि चेहरे की त्वचा को भी कई तरह से नुकसान पहुंचा सकता है। जानें इनके बारे में।
सुंदर दिखना हर किसी की ख्वाहिश होती है। सुंदरता बरकरार रखने के लिए लोग हर तरह के नुस्खे अपनाते हैं, जिनसे वे स्मार्ट दिख सकें। तरह-तरह के फेशियल कराने के बाद भी कहीं न कहीं सुंदरता में थोड़ी कमी रह जाती है। कभी सोचा है ऐसा किन वजहों से होता है। क्या आप जानते हैं कि आपका स्मार्ट फोन आपकी सुंदरता का दुश्मन हो सकता है। हालांकि स्मार्टफोन का सीमति प्रयोग किया जाए, तो यह उतना नुकसानदेह नहीं है, लेकिन बिना किसी कारण के लंबे समय तक इसका प्रयोग करना त्वचा संबंधी कई बीमारियां दे सकता है। सुंदर दिखने के लिए आप ब्यूटी पार्लर (Beauty Parlour) तो जाती हैं, लेकिन लंबे समय तक मोबाइल का प्रयोग करकर अपने मुंह को भी नुकसान पहुंचा रही हैं। सुनने में भले ही थोड़ा अजीब लगता है कि स्मार्टफोन का ज्यादा इस्तेमाल सुंदरता कैसे छीन सकता है। लेकिन यह बात सच है कि ऐसा करने से आपके मुंह की नैचुरल बनावट (Natural Face) में कुछ समस्याएं होने लगती हैं। आइये जानते हैं कि आपका स्मार्टफोन किस प्रकार आपके चेहरे पर हावी हो सकता है।
1. प्रीमेच्योर लाइन और आंख के नीचे झुर्रियां (Premature Line)
मोबाइल की स्क्रीन से निकलने वाली खतरनाक किरणें (Harmful Radiation) आपके चेहरे को इस प्रकार भी बना सकती हैं, जिससे आपकी उम्र अधिक लगने लगेगी। आप में से बहुत से लोग ऐसे होंगे जो चैटिंग करते समय या फिर कुछ पढ़ते समय अपनी आंखें पूरी तरह से स्क्रीन पर ही गड़ा लेते हैं। क्या आप जानते हैं कि इस दौरान आपके माथे के बीच एक प्रीमेच्योर लाइन (Premature Line) आती है, जो चेहरे के लिए नुकसानदायक हो सकती है। साथ ही लंबे समय तक मोबाइल का इस्तेमाल करने से आंखों के नीचे झुर्रियां और गढ़्ढ़े भी आ जाते हैं। जो धीरे-धीरे बढ़ने लगते हैं और चेहरी की सुंदरता में बाधा बन सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: क्या हर समय फोन में लगे रहने से मानसिक सेहत पर पड़ता है असर? जानें फोन की आदत से होने वाली परेशानियां
2. आंखों को होता है नुकसान (Harmful For Eyes)
इसमें कोई संदेह नहीं है कि स्मार्टफोन आपकी आंखों के स्वास्थ्य को बिगाड़ता है। आपकी आंखें भी आपकी सुंदरता को बखूबी दर्शाती हैं। लंबे समय तक मोबाइल के इस्तेमाल से आपकी आंखें बुरी तरह प्रभावित होती हैं। खासकर रात के अंधेरे में मोबाइल का इस्तेमाल करने से आपकी आंखों की पुतली के साथ ही नसें भी सिकुड़ने लगती हैं, जिसके कारण कई बार आंखों में गंभीर समस्याएं भी उत्पन्न हो सकती हैं। मोबाइल से निकलने वाली हानिकारक रेडिएशन आंखों में मौजूद रेटीना (Retine) को भी काफी नुकसान पहुंचाती हैं।
3. मुंह पर हो सकते हैं मुंहासे (Pimples)
आमतौर पर मुंहासे कुछ स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं और स्किन प्रॉब्लम्स की वजह से होते हैं, लेकिन मुंहासे होने की एक और वजह स्मार्टफोन है। स्मार्टफोन का इस्तेमाल लंबे समय तक करने से स्क्रीन पर बैकटीरिया (Bacteria) पनपने लगते हैं। जो हाथों के माध्यम से मुंह तक पहुंच जाते हैं। बैक्टीरिया के कारण आपके मुंह पर मुंहासे होने लगते हैं और आप उसे त्वचा में किसी प्रकार की कमी समझ लेते हैं।
इसे भी पढ़ें: रात में मोबाइल की लाइट से आंखों में पड़ता है बुरा असर, देर तक तक फोन इस्तेमाल करने वाले हो जाएं सावधान
4. गाल गर्म होना (Heats Cheek)
ज्यादा देर तक मोबाइल पर बात करने पर आपके गालों में भी थोड़ी हीट महसूस होने लगती है। जबकि यह हीट के रूप में रेडिएशन (Radiation) है, जिससे आप किसी गंभीर बीमारी के भी शिकार हो सकते हैं। लगातार इस प्रकार का होना आपके गालों के ग्लो को भी चुरा सकता है। साथ ही गालों का फैट भी कम होना शुरू हो सकता है। जिससे जाहिर है कि आपकी खूबसूरती पर भी इसका प्रभाव पड़ सकता है।
इस लेख में दी गई समस्याएं मोबाइल का अधिक इस्तेमाल करने से उत्पन्न हो सकती हैं। मोबाइल का अधिक इस्तेमाल करने से पहले इस लेख को पढ़कर इससे होने वाले नुकसानों के बारे में जान लें।
Read More Articles on Miscellaneous in Hindi
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।