
Neck Lines: गले या गर्दन के हिस्से पर नजर आने वाली धारियां आपकी खूबसूरती को कम कर सकती हैं। अगर आप इन्हें नजरअंदाज कर देंगे, तो समय के साथ ये धारियां गहरी होती जाएंगी। गले या गर्दन पर नजर आने वाली धारियां किसी भी उम्र में हो सकती हैं। शरीर में फैट अचानक बढ़ने या घटने के कारण ये धारियां नजर आती हैं। इसके अलावा भी कई कारण हैं जिनके बारे में हम आगे जानेंगे। साथ ही आपको बताएंगे गर्दन पर नजर आने वाली धारियों को ठीक करने के घरेलू उपाय। इन धारियों का इलाज सही समय पर किया जाए, तो इन्हें बढ़ने से रोका जा सकता है।
गले या गर्दन पर रेखाएं नजर आने के कारण- Neck Lines Causes
- जो लोग गर्दन को ज्यादा समय के लिए नीचे रखते हैं उनकी गर्दन पर रेखाएं नजर आ सकती हैं।
- गर्दन पर ड्राईनेस के कारण भी रेखाएं नजर आ सकती हैं। त्वचा में रूखेपन के कारण भी धारियां नजर आने लगती हैं।
- यूवी रेज के संपर्क में आने के कारण भी गर्दन या गले पर रेखाएं नजर आती हैं।
- उम्र बढ़ने के कारण एजिंग साइन्स के रूप में गर्दन या गले पर धारियां नजर आ सकती हैं।
- गर्दन पर क्रीम या मॉश्चराइजर न लगाने के कारण धारियां नजर आ सकती हैं।
गर्दन की धारियों को दूर करने के घरेलू उपाय- Neck Lines Home Remedies
- गर्दन या गले पर नजर आने वाली धारियों को कम करने के लिए ऑलिव ऑयल का इस्तेमाल करें।
- संतरे में एंटीऑक्सीडेंट्स और विटामिन सी पाया जाता है। इसका सेवन करने से त्वचा से जुड़ी समस्याएं दूर होती हैं।
- गर्दन वाले हिस्से पर विटामिन ई ऑयल से मालिश करें। इससे धारियां हल्की होने लगेंगी।
- त्वचा को प्राकृतिक रूप से मॉश्चराइज करने के लिए नारियल के तेल का इस्तेमाल करें।
- गर्दन पर एलोवेरा और अंडे से बना पैक लगाने से भी धारियां हल्की हो जाती हैं।
इसे भी पढ़ें- Rib pain Home Remedy: पसली में दर्द से मिलेगा छुटकारा, ऐसे इस्तेमाल करें नीलगिरी का तेल
गर्दन की धारियों से बचने के उपाय- Neck Lines Prevention Tips
- पर्याप्त मात्रा में पानी का सेवन करें। पानी की कमी से त्वचा में रूखापन बढ़ जाता है और धारियां नजर आ सकती हैं।
- हम में से ज्यादातर लोग चेहरे पर तो क्रीम लगाते हैं लेकिन गर्दन या गले पर क्रीम या मॉश्चराइजर नहीं लगाते। इस गलती से बचें।
- धूम्रपान का सेवन न करें। इससे त्वचा में कोलाजन की मात्रा घट जाती है और गर्दन पर धारियां और झुर्रियां नजर आ सकती हैं।
- गर्दन और गले वाले हिस्से पर भी सनस्क्रीन लगाएं।
ऊपर बताए तरीकों की मदद से गर्दन और गले पर नजर आने वाली धारियों से छुटकारा मिलेगा।