Doctor Verified

एंटीबायोटिक दवा लेने से पहले रखें इन 3 बातों का ध्यान, नहीं होगा नुकसान

बैक्टीरिया के संक्रमण के खिलाफ काम करने वाली दवा एंटीबायोटिक्स का सेवन करने से पहले जरूरी सावधान‍ियों को जान लें।
  • SHARE
  • FOLLOW
एंटीबायोटिक दवा लेने से पहले रखें इन 3 बातों का ध्यान, नहीं होगा नुकसान


Precautions Before Taking Antibiotics: एंटीबायोटिक्स एक प्रकार की दवाएं हैं जो बैक्टीरिया के विकास को खत्‍म या धीमा करने का काम करती है। एंटीबायोट‍िक्‍स एक तरह का केम‍िकल कंपाउंड है। इस केम‍िकल कंपाउंड को सूक्ष्‍म जीवों की मदद से बनाया जाता है। ये बीमारी फैलाने वाले अन्‍य सूक्ष्‍म जीवों को खत्‍म करने के काम आते हैं। हाल ही में डब्‍ल्‍यूएचओ के एंटीमाइक्रोब‍ियल रस‍िस्‍टेंस व‍िभाग की एस‍िस्‍टेंट डायरेक्‍टर जर्नल Dr Hanan Balkhy ने एक इंटरव्‍यू के दौरान बताया क‍ि एंटीबायोट‍िक्‍स को खाने से पहले क‍िन जरूरी बातों का ख्‍याल रखना चाह‍िए और यह हमारे ल‍िए क्‍यों जरूरी है। Dr Hanan ने इंटरव्‍यू के दौरान बताया क‍ि पहली एंटीबायोट‍िक दवा की खोज साल 1928 में की गई थी। तब से आज तक हम एंटीबायोट‍िक्‍स को और बेहतर ढंग से समझने की कोश‍िश कर रहे हैं। लेक‍िन एंटीबायोट‍िक्‍स के साथ एक समस्‍या है। यह दवा इंसानों में बीमार‍ियां फैलाने वाले बैक्‍टीर‍िया को खत्‍म करने का काम करती है। लेक‍िन ये बैक्‍टीर‍िया क‍िसी न क‍िसी तरह से एंटीबायोट‍िक्‍स के असर से बच जाते हैं। यह है पहली परेशानी। दूसरी परेशानी यह है क‍ि एंटीबायोट‍िक्‍स का सेवन इंसानों की सेहत को नुकसान भी पहुंचाता है। इसल‍िए एंटीबायोट‍िक्‍स के सेवन से पहले कुछ जरूरी सावधान‍ियों को प्राथम‍िकता दी जानी चाह‍िए। इन ब‍िन्‍दुओं को आगे व‍िस्‍तार से जानेंगे।     

1. एंटीबायोट‍िक्‍स को क‍िसी के साथ शेयर न करें- Avoid Sharing Antibiotics  

अगर अपनी एंटीबायोट‍िक्‍स को अन्‍य व्‍यक्‍त‍ि को दे रहे हैं या उसे खाने का सुझाव दे रहे हैं, तो ऐसा न करें। क‍िसी व्‍यक्‍त‍ि की ओर से बताई गई दवा का सेवन नहीं करना चाह‍िए। भले ही आपको और अन्‍य व्‍यक्‍त‍ि को एक ही बीमारी हुई हो। लेक‍िन उसके लक्षण, उम्र और समस्‍या आपसे ब‍िल्‍कुल अलग होगी। इसल‍िए एंटीबायोट‍िक्‍स को क‍िसी अन्‍य व्‍यक्‍त‍ि के डोज के मुताब‍िक खाने से बचना चाह‍िए।

2. डॉक्‍टर के बताए एंटीबायोट‍िक्‍स का ही सेवन करें- Avoid Sharing Antibiotics 

आजकल ओवर-द-काउंटर मेड‍िसन का चलन बढ़ गया है। कोई भी समस्‍या होने पर लोग मेड‍िकल शॉप पर जाकर दवा खरीद लाते हैं और खा लेते हैं। इस वज‍ह से उनकी तबीयत और ज्‍यादा खराब हो जाती है। डॉक्‍टर आपकी उम्र और तकलीफ को ध्‍यान में रखते हुए दवा की डोज देते हैं। जबक‍ि मेड‍िकल शॉप से खरीदी दवा महज एक अनुमान के मुताब‍िक दी जाती है इसलि‍ए ऐसा करने से बचना चाह‍िए।       

इसे भी पढ़ें- एंटीबायोटिक दवाओं के साथ क्या खाएं और क्या नहीं? जानें डायटीशियन से

3. एंटीबायोट‍िक्‍स का कोर्स पूरा करें- Complete Full Course Of Antibiotics 

कई लोग एंटीबायोट‍िक्‍स का सेवन तो करने लगते हैं लेक‍िन दवा का कोर्स पूरा नहीं करते। अगर आप भी ऐसी गलती कर रहे हैं, तो इससे बचें। अगर आप एंटीबायोट‍िक्‍स का कोर्स पूरा नहीं करेंगे, तो शरीर में मौजूद बैक्‍टीर‍िया, सुपरबग्‍स का रूप ले लेंगे। आपको बता दें क‍ि डबल्‍यूएचओ का कहना है ऐसे शक्‍त‍िशाली सुपरबग्‍स से बचने के ल‍िए एंटीबायोट‍िक्‍स असरदार नहीं होती हैं और न ही इसे खत्‍म करने के ल‍िए कोई अन्‍य दवा मौजूद है। इसल‍िए दवा के कोर्स को बीच में नहीं छोड़ना चाह‍िए।      

उम्‍मीद करते हैं आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें। ऐसी अन्‍य जानकारी के ल‍िए देखें ओनलीमायहेल्‍थ पोर्टल। 

Read Next

उम्र के हिसाब से बोन डेंसिटी कितनी होनी चाहिए? जानें बढ़ाने के टिप्स

Disclaimer

How we keep this article up to date:

We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.

  • Current Version