मानसून में स्किन पर जरूर लगाएं ये 5 इंग्रीडिएंट्स, त्वचा रहेगी सुरक्षित

Monsoon Skin Care Tips: मानसून में स्किन की देखभाल करने के लिए आप कुछ इंग्रीडिएंट्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे स्किन हाइड्रेट रहेगी, अधिक ऑयली भी नजर नहीं आएगी।
  • SHARE
  • FOLLOW
मानसून में स्किन पर जरूर लगाएं ये 5 इंग्रीडिएंट्स, त्वचा रहेगी सुरक्षित

Monsoon Skin Care Ingredients: मानसून में मुहांसों और फोड़े-फुंसियां होने की संभावना अधिक रहती है। वहीं मानसून में अधिकतर लोगों को ऑयली स्किन (Oily Skin) से भी परेशान होना पड़ता है। इस स्थिति में त्वचा चिपचिपी और ऑयली नजर आने लगती है। ऐसे में अधिकतर लोग मॉइश्चराइजर का यूज करना बंद कर देते हैं। जबकि मानसून में भी त्वचा को मॉइश्चराइज करना जरूरी होता है। आप इसके लिए कुछ ऐसे इंग्रीडिएंट्स वाले स्किन केयर प्रोडक्ट्स (Skin Care Products) यूज कर सकते हैं, जो सीबम के उत्पादन को रोकने में मदद करते हैं। साथ ही त्वचा को मॉइश्चराइज भी रखते हैं। तो चलिए विस्तार से जानते हैं मानसून में कौन-कौन से इंग्रीडिएंट्स वाले प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करने चाहिए।

rose water for skin care

1. गुलाब जल-Rose Water

गुलाब जल को सभी स्किन टाइप के लिए अच्छा माना जाता है। अधिकतर स्किन केयर प्रोडक्ट्स में रोज वॉटर (Rose water) शामिल भी होता है। मानसून में नमी अधिक होती है, इसकी वजह से स्किन ऑयली बन जाती है। गुबाल जल ऑयली स्किन पर भी लगाया जा सकता है। दरअसल, गुलाब जल त्वचा के एक्स्ट्रा ऑयल को कंट्रोल करता है। आप गुलाब जल का इस्तेमाल क्लींजर या टोनर के रूप में कर सकते हैं। गुलाब जल ड्राई स्किन (Dry Skin in Hindi) को हाइड्रेट करता है, वहीं ऑयली स्किन से एक्स्ट्रा ऑयल के उत्पादन को भी रोकता है। 

2. ग्रीन टी का अर्क-Green Tea Extract

मानसून में ग्रीन टी के अर्क वाले प्रोडक्ट्स यूज करना फायदेमंद हो सकता है। क्योंकि ग्रीन टी का अर्क अत्यधिक सीबम के उत्पादन को कम करने में मदद कर सकता है। साथ ही यह मुहांसों से बचाने में भी मदद करता है। दरअसल, ग्रीन टी के अर्क में एंटीबैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं। इसलिए इसे मानसून के लिए अच्छा स्किन केयर इंग्रीडिएंट्स (Skin Care Ingredients) माना जाता है।

इसे भी पढ़ें- मानसून में इस तरह करें त्वचा की देखभाल, ऑयली स्किन से मिलेगा छुटकारा

3. हाईऐल्युरोनिक एसिड-Hyaluronic Acid

अधिकतर स्किन केयर प्रोडक्ट्स में हाईऐल्युरोनिक एसिड का उपयोग किया जाता है। हाईऐल्युरोनिक एसिड हमारी स्किन में मौजूद होता है, यह नमी के स्तर को बनाए रखता है। यह एसिड तेल ग्रंथियों के उत्पादन को संतुलित करता है और त्वचा की नमी के स्तर को बनाए रखता है। ऑयली स्किन के लिए हाईऐल्युरोनिक एसिड अच्छा होता है, क्योंकि यह त्वचा में पानी और ऑयल को बैलेंस रखता है। मानसून में अधिकतर लोगों की स्किन ऑयली हो जाती है, इसलिए इस इंग्रीडिएट्स को जरूर अप्लाई करना चाहिए।

coconut oil for skin care

4. नारियल का तेल-Coconut Oil

मानसून में उन स्किन केयर प्रोडक्ट्स को यूज करना अच्छा माना जाता है, जिनमें नारियल का तेल मौजूद होता है। नारियल के तेल में एंटीबैक्टीरियल, एंटीइंफ्लेमेटरी और एंटीऑक्सीडेंट्स गुण पाए जाते हैं। साथ ही नारियल का तेल (Coconut Oil in Hindi) त्वचा को नैचुरली मॉइश्चराइज भी करता है। मानसून में जिन लोगों की स्किन ड्राई हो जाती है, वे इस इंग्रीडिएंट्स को अपने स्किन केयर रूटीन (Skin Care Routine) में शामिल कर सकते हैं। कोकोनट ऑयल त्वचा को बैक्टीरिया आदि से बचाता है।

इसे भी पढ़ें- रोज इन तरीकों से खाएं ड्राई फ्रूट्स, स्किन बनेगी ग्लोइंग और खूबसूरत

5. विटामिन सी-Vitamin C

विटामिन सी एक पावरफुल एंटीऑक्सीडेंट होता है, जो त्वचा में कोलेजन उत्पादन में मदद करता है। विटामिन सी त्वचा को कई समस्याओं से बचाता है। विटामिन सी के उपयोग से त्वचा के दाग-धब्बों से छुटकारा मिलता है और त्वचा चमकदार बनती है। मानसून के मौसम में भी विटामिन सी लगाया जा सकता है। यह स्किन में नमी बनाए रखता है। आप विटामिन सी युक्त मॉइश्चराइजर, लोशन आदि उपयोग में ला सकते हैं। 

मानसून में आप गुलाब जल, ग्रीन टी का अर्क, नारियल तेल, विटामिन सी और हाईऐल्युरोनिक एसिड जैसे इंग्रीडिएंट्स वाले स्किन केयर प्रोडक्ट्स यूज कर सकते हैं। इससे आपकी स्किन मॉइश्चराइज रहेगी, लेकिन अधिक ऑयली नहीं बनेगी। त्वचा सॉफ्ट, मुलायम और चमकदार बनेगी।

Read Next

स्किन के लिए नारियल तेल और हल्दी के फायदे

Disclaimer