बारिश के मौसम में कीटाणु और बैक्टीरिया बहुत बढ़ जाते हैं। ये बैक्टीरिया खाने-पीने के जरिए आपके पेट में पहुंच जाते हैं और आपको बीमार बना सकते हैं। बारिश में सबसे ज्यादा खतरा फलों और सब्जियों से होता है, खासकर पत्ते वाली सब्जियां। बैक्टीरिया के कारण आपको फूड प्वायजनिंग, डायरिया, पेचिश, टेपवर्म, इंफेक्शन, उल्टी, जी मिचलाना आदि समस्याएं हो सकती हैं।
फलों और सब्जियों को उगाने में आजकल वैसे भी खाद और पेस्टिसाइड्स का काफी प्रयोग किया जाता है। इसके अलावा फलों को खराब होने से बचाने के लिए या जल्दी बढ़ाने के लिए इनमें खई तरह के केमिकल्स का प्रयोग किया जाता है। इसलिए जरूरी है कि फलों-सब्जियों को इस्तेमाल करने से पहले आप इन्हें अच्छी तरह साफ करें, ताकि इनके बैक्टीरिया और कीटाणु मर जाएं और टॉक्सिन्स निकल जाएं। आइए आपको बताते हैं बरसात के मौसम में फलों और सब्जियों को प्रयोग से पहले कैसे करें साफ।
पत्ते वाली सब्जियों को कैसे धोएं?
पत्ते वाली सब्जियों जैसे- पालक, धनिया, पुदीना, चौलाई आदि को धोने के लिए आप सबसे पहले इनके पत्तों को अलग कर लें, जिनका इस्तेमाल आपको खाने के लिए करना है। अब इन पत्तों को किसी गहरे बर्तन में डालकर सादे पानी से अच्छी तरह धोएं। अगर धूल-मिट्टी और गंदगी ज्यादा है, तो 2 बार धोएं। अब थोड़े से गर्म पानी में आधा चम्मच नमक डालकर मिलाएं और 15 मिनट के लिए इन पत्तों को उसमें भिगोकर रखा रहने दें। इसके बाद आप इसे इस्तेमाल कर सकते हैं। पत्तागोभी से कीटाणु और गंदगी निकालने के लिए सबसे पहले इसे काट लें और फिर ऊपर बताए गए तरीके से धोएं।
ध्यान दें- पत्तागोभी को बिना धोए इस्तेमाल न करें। पिछले कई सालों से लगातार टेपवर्म इंफेक्शन के मामले सामने आ रहे हैं, जो जानलेवा हो सकता है।
टॉप स्टोरीज़
सामान्य सब्जियां धोने के लिए
सामान्य सब्जियां जैसे- गोभी, लौकी, सीताफल (कद्दू), बैगन, कुंदरू, परवल, बीन्स आदि के इस्तेमाल से पहले इन्हें सादे पानी में अच्छी तरह धोएं। दरअसल बाजार में रखी इन सब्जियों में धूल-मिट्टी जमा हो जाते हैं, जिन्हें साफ करने के लिए सादे पानी से धोना जरूरी है। इसके बाद सब्जियों को काटें और फिर गर्म पानी में इन्हें 10 मिनट भिगोकर रखें। इसके बाद ही इस्तेमाल करें। अगर गर्म पानी नहीं है, तो थोड़े से पानी में 2 चम्मच सिरका डालें और उसमें सब्जियों को भिगोकर रख दें।
इसे भी पढ़ें:- बारिश में खान-पान में बरतें ये सावधानियां, नहीं होगी कोई बीमारी
फलों को कैसे धोएं
बारिश के मौसम में फलों के सेवन में जरूर सावधानी बरतें। इस मौसम में फलों के पेड़ों पर कई तरह कीड़े-मकोड़े लग जाते हैं, जिसकी वजह से फल संक्रमित हो सकते हैं। इसके अलावा फलों को उगाने और बढ़ाने में आजकल कई तरह के केमिकल्स का इस्तेमाल किया जाता है, जिनसे बचाव बहुत जरूरी है। जिन फलों का छिलका उतार कर खाया जाता है, जैसे- संतरा, मौसम्बी, केला, अनानास, अनार आदि को आप पानी से साफ करने के बाद छील कर खा सकते हैं। मगर छिलके सहित खाए जाने वाले फलों को खाते समय सावधानी बरतें।
आम, सेब, अंगूर, कीवी, बेरीज, स्ट्रॉबेरीज, बेरीज, नासपाती जैसे फलों को खाने से पहले साफ करना जरूरी है। आजकल आम को कार्बेट डालकर पकाया जाता है, सेब की चमक बढ़ाने के लिए इस पर मोम की पर्त चढ़ाई जाती है, अंगूर में पेस्टिसाइड्स का प्रयोग किया जाता है। ऐसे में इन फलों को खाने से पहले अच्छी तरह सफाई जरूरी है। इन्हें साफ करने के लिए सबसे पहले सादे पानी में धोएं। इसके बाद गर्म पानी में 1 चम्मच नमक या 1 चम्मच सिरका मिलाकर फलों को 10 मिनट के लिए भिगो दें। पानी से निकालकर इन्हें सादी से एक बार फिर धोएं, तभी खाएं।
इसे भी पढ़ें:- बारिश में पत्ते वाली सब्जियों से रहें दूर, फैल सकता है टेपवर्म संक्रमण
बारिश के मौसम में ध्यान रखें ये बातें-
- हर बार बारिश के मौसम में पेट के इंफेक्शन और बैक्टीरियल रोगों का खतरा बढ़ जाता है, इसलिए खान-पान में बरतें सावधानी।
- पिछले साल पत्ते वाली सब्जियों के कारण टेपवर्म वायरस का मामला सामने आया था, जिसमें दिमाग की कोशिकाओं में सूजन के कारण मरीज की मौत हो जाती है। इसलिए सब्जियों के प्रयोग में सावधानी बरतें।
- पीने के लिए साफ पानी का ही इस्तेमाल करें। अगर पानी साफ नहीं है, तो उसे छान कर और उबाल कर ही पिएं।
- कटे हुए फलों-सब्जियों को खुले में न रखें। या तो इन्हें ढक कर रखें या काटने के बाद तुरंत इस्तेमाल कर लें।
- छोटे बच्चों, बुजुर्गों और गर्भवती महिलाओं को संक्रमण का खतरा ज्यादा होता है, इसलिए इनका विशेष ध्यान रखें।
- खाने से पहले, खाना बनाने से पहले, शौच के बाद हाथ को अच्छी तरह साबुन से जरूर धोएं।
- लंबे समय का बना हुआ खाना न खाएं।
- खुले में बिकने वाले फास्ट फूड्स जैसे- गोलगप्पे, चाउमीन, समोसे, पकौड़े, चाट आदि न खाएं।
- बाहर खुले में बिकने वाले फलों का जूस न पिएं।