कोरोना के मामले अभी तक थमे नहीं है। ऐसे में लगातार इस वेरिएंट के नए-नए वेरिएंट देखने को मिल रहे हैं। इसी बीच बुधवार को महाराष्ट्र में थाणे जिले में एक व्यक्ति की कोविड 19 संक्रमण से मौत का मामला सामने आया है। महाराष्ट्र में कोरोना से से लंबे समय बाद मौत की पुष्टि की गई है। इसे लेकर स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन अलर्ट हो गए हैं।
जुलाई में हुई थी आखिरी मौत
महाराष्ट्र में इसी साल जुलाई में कोरोना वायरस से एक 75 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हुई थी, जिसके बाद से राज्य में कोरोना से मौत के एक भी मामले की पुष्टि नहीं हुी थी। इसी के साथ अब महाराष्ट्र में कोविड के मामलों में भी बढ़त देखी जा रही है। बुधवार को राज्य में कुल 33 नए मामले सामने आए, जबकि इनमें से 11 मामले मुंबई में भी मिले हैं। राज्य में जनवरी तक कोरोना से कुल 130 मौतें हुई थीं, जिनमें 73 प्रतिशत बुजुर्ग लोग शामिल थे। जबकि 84 प्रतिशत लोग ऐसे थे, जो किसी न किसी बीमारी से पीड़ित थे। हालांकि, युवाओं में फिलहाल फैटिलिटी रेट काफी कम है।
इसे भी पढ़ें - क्या है कोरोना का नया वैरिएंट पिरोला? जानें कितने अलग हैं इसके लक्षण
भारत में कोरोना के मामले
भारत में फिलहाल कोरोना के कुल 4,49,97,975 मामले सामने आ चुके हैं। जिनमें से 4,44,65,415 लोग अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं। जबकि कोरोना संक्रमण के चलते कुल 5,32,029 लोग अब तक जान भी गंवा चुके हैं। देश में अबतक कुल 2,20,67,69,470 लोगों के वैक्सीन लगाई जा चुकी है। हालांकि, एक्सपर्ट्स की मानें तो संक्रमण के फैलने की रफ्तार भी फिलहाल नियंत्रित है।
मुंबई में डेंगू और मलेरिया के भी मामले बढ़े
मुंबई में इस साल हुई भारी बारिश के कारण वेक्टर जनित बीमारियां जैसे डेंगू, मलेरिया, लेप्टोस्पायरोसिस और पेट में इंफेक्शन के मामले भी काफी बढ़े थे। ऐसे में बहुत से मरीजों को अस्पताल तक में भर्ती होना पड़ा था। हालांकि, इस बीच कोरोना के मामले कम थे।