मां का दूध शिशुओं के लिए कई तरीकों से फायदेमंद होता है। ब्रेस्ट मिल्क शिशुओं के शारीरिक और मानसिक विकास में काफी मददगार साबित होता है। यह शिशुओं की मानसिक स्थिति को बेहतर करता है। कुछ बच्चों में सेरेब्रल पाल्सी का खतरा रहता है, जिसमें बच्चे का दिमाग पर प्रभाव पड़ता है। हाल ही में हुई एक रिसर्च के मुताबिक ब्रेस्ट मिल्क में पाए जाने वाले लिपिड से बच्चों में सेरेब्रल पाल्सी का खतरा कम होता है। ड्यूक हेल्थ के शोधकर्ताओं ने चूहों पर रिसर्च कर पाया कि ब्रेस्ट में मिलने वाला फैटी मॉल्यूल दिमाग में प्रोड्यूस होने वाली स्टेम सेल्स को बनाता है, जो चोट को बदलकर एक नए सफेद तत्व का निर्माण करती है।
रिसर्चर ने कही ये बात
इस रिसर्च में शामिल एरिक बेनेर, एमडी, पीएचडी के मुताबिक ब्रेस्ट मिल्क में मिलने वाला फैटी मॉलिक्यूल बच्चों के मस्तिष्क के लिए फायदेमंद होता है। हालांकि, ब्रेस्ट मिल्क में कई तरह के फैटी पदार्थ हो सकते हैं। ऐसे में यह कह पाना मुश्किल है कि सभी फैटी पदार्थ बच्चों के लिए बेहतर साबित होते हैं। यह स्टडी 3 अगस्त को जर्नल सेल स्टेम सेल में देखी गई थी।
इसे भी पढ़ें - ब्रेस्ट फीडिंग के दौरान मां की डाइट का बच्चे पर क्या असर पड़ता है? जानें क्या कहते हैं डॉक्टर
क्या है सेरेब्रल पाल्सी?
दरअसल, सेरेब्रल पाल्सी एक प्रकार की न्यूरोलॉजिकल समस्या है। ऐसी स्थिति होने पर इंसान का चलना-फिरना तक मुश्किल हो जाता है। ऐसे में शरीर के कई अंगों पर प्रभाव पड़ता है साथ ही साथ मस्तिष्क की कार्यक्षमता भी कम हो सकती है। बच्चों में यह समस्या आम हो सकती है। यह बीमारी ब्रेन का विकास नहीं हो पाने या फिर दिमाग में किसी प्रकार की क्षति पहुंचने के कारण होती है। ऐसे में शरीर की मांसपेशियों पर भी काबू नहीं होता है।
सेरेब्रल पाल्सी के लक्षण
सेरेब्रल पाल्सी कई प्रकार की होती है। इसके लक्षणों को देख इस समस्या को आसानी से पहचाना जा सकता है। ऐसे में आपको शरीर का बैलेंस बनाने में समस्या होने के साथ ही साथ खाना खाने में भी समस्या हो सकती है। ऐसी स्थिति में मुंह से बार-बार लार आ सकती है। शरीर के कुछ हिस्सों में जकड़न भी बनी रह सकती है। यही नहीं ऐसी स्थिति में कुछ बोलने, समझने या फिर कुछ नई चीजें सीखना तक मुश्किल हो जाता है।