Expert

लेमनग्रान, तुलसी और पुदीने की चाय पीने से शरीर को मिलते हैं ये 5 फायदे, जानें इसकी रेसिपी

सुबह की शुरुआत अगर दूध वाली चाय की  बजाय लेमनग्रास, तुलसी और पुदीने की चाय से की जाए तो ये मूड को रिफ्रेश कर सकती है।   
  • SHARE
  • FOLLOW
लेमनग्रान, तुलसी और पुदीने की चाय पीने से शरीर को मिलते हैं ये 5 फायदे, जानें इसकी रेसिपी

Lemongrass holy Basil Mint Leaves Tea: हमारे देश में ज्यादातर लोगों के दिन की शुरुआत चाय और कॉफी के साथ होती है। कुछ लोगों को तो जब तक एक कप कॉफी या चाय न मिल जाए, उनके लिए बेड से उठना भी मुश्किल होता है। इसी तरह कुछ लोगों को नाश्ते के साथ चाय-कॉफी पीना पसंद होता है। इसके अलावा ऑफिस में दोस्तों के साथ गपशप मारने के लिए भी लोगों को चाय की जरूरत पड़ती है। पहले लोग जुबान के स्वाद को संतुष्ट करने के लिए दूध, चीनी और चायपत्ती से बनी हुई चाय पीते थे, लेकिन कोरोना के बाद सेहत के प्रति लोगों में जागरूकता आई है। ऐसे लोग चाय में भी हेल्दी वर्जन खोजते हैं। यही वजह है कि अब ग्रीन टी, लेमन टी और ग्रीन कॉफी लोगों की पहली च्वाइस बन रही है। हालांकि इन चीजों का स्वाद पसंद आना थोड़ा मुश्किल है।

मेरी ही तरह आप भी चाय को स्वाद और सेहत दोनों के लिए पीते हैं तो लेमन ग्रास, तुलसी और पुदीने की चाय ट्राई कर सकते हैं। इस चाय में एंटीवायरस, एंटीफंगल, एंटीबैक्टीरियल, एंटी इन्फ्लेमेटरी, विटामिन ए, विटामिन सी, फास्फोरस और कैल्शियम जैसे कई पोषक तत्व पाए जाते हैं जो बीमारियों को दूर रखने में मदद करते हैं। आइए जानते हैं लेमन ग्रास, तुलसी और पुदीने की चाय बनाने की रेसिपी (Lemongrass holy basil mint Leaves tea recipe) और इसके फायदों के बारे में।

लेमन ग्रास, तुलसी और पुदीने की चाय के फायदे- Health Benefits of Lemongrass holy basil mint Leaves tea

डाइटिशियन सीनम के अनुसार रोजाना लेमन ग्रास, तुलसी और पुदीने की चाय से सेहत को एक नहीं बल्कि कई फायदे मिलते हैं।

1. हाई ब्लड प्रेशर को करता है कंट्रोल

हाई ब्लड प्रेशर की समस्या को दूर करने में लेमन ग्रास, तुलसी और पुदीने की चाय आपके बेहद काम आ सकती है। तुलसी और लेमन ग्रास के अंदर पोटेशियम होता है जो ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने में मदद करता है। इसके अलावा तुलसी में एंटी हाइपरटेंसिव गतिविधियां भी मौजूद होती हैं जो सिस्टोलिक और डायस्टोलिक ब्लड प्रेशर को कम करती हैं। वहीं, लेमन ग्रास में एंटीफंगल, एंटी-कैंसर, एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं जो शरीर का ब्लड प्रेशर कंट्रोल करने में करती है।

इसे भी पढ़ेंः Teas for Anxiety: एंग्जायटी और स्ट्रेस कम करने के लिए पिएं ये 5 तरह की चाय, मिलेगा आराम

Lemongrass-tea-ins2

2. वेट लॉस में मददगार

लेमनग्रास, तुलसी और पुदीने की चाय में हाई फाइबर और लो कैलोरी होता है। जिसकी वजह से यह वजन घटाने में मदद करती है। एक्सपर्ट का कहना है कि लेमन ग्रास, तुलसी और पुदीने की चाय पीने से मेटाबॉलिज्म तेजी से कम करता है और शरीर का एक्स्ट्रा फैट घटाने में मदद करता है, जिससे वेट लॉस में मदद मिलती है।

3. डाइजेशन के लिए है अच्छा

अनहेल्दी प्रोसेसड और चाइनीज फूड खाने की वजह से आजकल लोगों को पाचन संबंधी समस्याएं बहुत ज्यादा होने लगी हैं। पाचन क्रिया को ठीक करने में लेमनग्रान, तुलसी और पुदीने की चाय काफी फायदेमंद होती है। इस चाय में फाइबर होता है। फाइबर मल को मुलायम बनाता है और मल त्याग की प्रक्रिया को भी आसान बनाता है। रोजाना सुबह खाली पेट एक कप लेमनग्रान, तुलसी और पुदीने की चाय पीने से गैस की समस्या, दस्त की समस्या, पेट में ऐठन की समस्या, कब्ज की समस्या आदि से भी छुटकारा मिल सकता है।

4. स्किन को बनाता है ग्लोइंग

खानपान, लाइफस्टाइल और केमिकल वाले प्रोडक्ट का इस्तेमाल करने की वजह से इन दिनों लोगों को पिंपल्स, मुंहासे और उम्र से पहले झुर्रियों होने लगती हैं। स्किन की इन प्रॉब्लम से छुटकारा पाने के लिए भी आप लेमनग्रास, तुलसी और पुदीने की चाय पी सकते हैं। इस चाय में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट स्किन की समस्याओं से राहत दिलाकर त्वचा को ग्लोइंग बनाते हैं।

लेमन ग्रास, तुलसी और पुदीने की चाय की रेसिपी-  Lemongrass holy basil mint Leaves tea Recipe

इस चाय को बनाने के लिए आपको लेमन ग्रास, तुलसी, पुदीने की पत्तियां, अदरक और पानी की जरूरत पड़ेगी।

इसे भी पढ़ेंः बूंदी रायता vs खीरे का रायता क्या है सेहत के लिए ज्यादा बेहतर

चाय बनाने की विधि

  • सबसे पहले एक से डेढ़ गिलास पानी को अच्छी तरह से उबाल लें। इस पानी में लेमन ग्रास, तुलसी, पुदीने की पत्तियां, अदरक डालकर उबालें।
  • एक मिनट सभी चीजों को पानी में उबलने दें। आपकी चाय सर्व करने के लिए तैयार है। इसका सेवन सिप-सिप करके करें।
  • आप चाहें तो टेस्ट के लिए लेमन ग्रास, तुलसी और पुदीने की चाय में 1 चम्मच शहद मिला सकते हैं।

Image Credit: Freepik.com

 

Read Next

Ramadan 2024: रोजा रखने के लिए फॉलो करेंगे ये 5 टिप्स, तो नहीं कम होगा स्टेमिना और एनर्जी

Disclaimer