Blind Pimple: काफी दर्दनाक हो सकते हैं ब्‍लाइंड पिंपल, जानें क्‍या हैं इसके कारण और इससे निपटने के उपाय

ब्लाइंड पिंपल्स वे होते हैं, जो त्वचा के नीचे दिखाई देते हैं। आइए यहां जानें कि ये क्यों होते हैं और इनका इलाज कैसे किया जा सकता है। 
  • SHARE
  • FOLLOW
Blind Pimple: काफी दर्दनाक हो सकते हैं ब्‍लाइंड पिंपल, जानें क्‍या हैं इसके कारण और इससे निपटने के उपाय

क्या आपने कभी अपने चेहरे पर कुछ अदृश्य दाने या पिंपल देखे हैं? यह हम में से अधिकांश के साथ होता है लेकिन हम इसे अनदेखा कर देते हैं क्योंकि हम इसका कारण नहीं देख पाते हैं। यह एक ब्‍लाइंड पिंपल है या बस कहें तो, त्वचा के नीचे एक अदृश्य दाना है। पिंपल्स आमतौर पर हानिरहित होते हैं लेकिन यह केवल दर्द और परेशानी का कारण बनते हैं। ब्लाइंड पिंपल की बात करें, तो यह दिखाई नहीं देते हैं लेकिन काफी दर्दनाक होते हैं। ये डर्मल लेयर पर सीबम के ओवरप्रोडक्शन और बैक्टीरिया के जमा होने के कारण होते हैं। आइए इस लेख में जानें कि ब्‍लाइंड पिंपल क्‍या होते हैं और उनके कारण क्‍या है और इसके उपाय क्‍या हैं। 

ब्‍लाइंग पिंपल क्या हैं?

डर्मेटोलॉजी क्लीनिक के संस्थापक और अध्यक्ष डॉ. निवेदिता दादू के अनुसार, “एक ब्‍लाइंड पिंपल वह हैं, जो त्वचा के नीचे बनता है और सतह पर दिखाई नहीं देता है। हालांकि, यह बहुत दर्दनाक हो सकता है क्योंकि यह त्वचा की परतों के अंदर गहरा होता है। " आप चाहें, तो नींबू के इस्‍तेमाल से पिंपल-फ्री स्किन पा सकते हैं। 

Blind Pimple

ब्लाइंड पिंपल्स के क्या कारण हैं?

बंप्‍स या दानें या पिंपल के ऊपर की सतह बहुत संवेदनशील होती है और स्पर्श करते समय बहुत दर्दनाक हो सकती है। यह दर्द त्वचा के नीचे प्रेशर का कारण बनता है। ब्लाइंड पिंपल्स आमतौर पर त्वचा में अधिक तेल ग्रंथियों के साथ दिखाई देते हैं। ये त्वचा की परत पर बैक्टीरिया और सीबम के निर्माण के कारण होते हैं। देखा जाए, तो ब्‍लांइड पिंपल की उपस्थिति का मुख्य कारण त्वचा की अनुचित सफाई है, खासकर जब किसी के पास बड़े रोम छिद्र और ऑयली स्किन होती है। बैक्टीरिया इन बड़े छिद्रों के नीचे फंस जाते हैं और त्वचा के अंदर गहरे मुँहासे पैदा करते हैं। जबकि यह एक्‍ने-प्रोन स्किन वाले लोगों के साथ आम है। वहीं दूसरी तरफ गंदगी, बैक्टीरिया और खराब स्किनकेयर के कारण भी ब्‍लाइंड पिंपल हो सकते हैं। 

इसे भी पढ़ें: डर्मेटोलॉजिस्ट से जानें त्‍वचा में दानें केराटोसिस पिलारिस और के कारण, लक्षण और इलाज

ब्लाइंड पिंपल्स के लिए स्किन एक्‍सपर्ट के टिप्‍स

यहां नीचे डर्मेटोलॉजिस्ट द्वारा कुछ सुझाव दिए जा रहे हैं, जिन्हें आप ब्‍लाइंड पिंपल से बचने के लिए आजमा सकते हैं: 

  • आप एक माइल्ड क्लींजर से दिन में दो बार चेहरे को कम से कम अपने चेहरे को धोएं।
  • ब्‍लाइंड पिंपल के इलाज के लिए, आप सैलिसिलिक एसिड युक्त क्लीन्ज़र का उपयोग करें। 
Remedies For Avoid Blind Pimple
  • सेंसेटिव और ड्राई स्किन के लिए, संबंधित क्षेत्र में ही केवल सैलिसिलिक एसिड-बेस्‍ड प्रॉडक्‍ट का उपयोग करें।
  • स्क्रबिंग से बचें और क्‍योंकि कभी-कभी स्क्रबिंग त्वचा को उत्तेजित कर सकती है और मुंहासे बढ़ा सकती है।
  • ऐसे स्किनकेयर प्रॉडक्‍ट का इस्‍तेमाल करें, जो मुँहासे का कारण नहीं बनते हैं। जिसमें आप नॉन-कॉमेडोजेनिक, नॉन-एक्‍नेजेनिक या ऑयल-फ्री लेबल देखें। 

यदि ब्‍लाइंड पिंपल अक्सर होते हैं या दर्दनाक होते हैं, तो उचित सलाह के लिए एक स्किन एक्‍सपर्ट से परामर्श करें।

ब्लाइंड पिंपल का घरेलू उपचार

आपको ब्‍लाइंड पिंपल से छुटकारा पाने के लिए कई बार कुछ घरेलू प्रभावी उपचारों की आवश्यकता होती है। आपको किसी भी मामले में पिंपल को पॉप करने की सलाह नहीं दी जाती है। यहाँ कुछ उपाय हैं, जो आपको ब्‍लाइंड पिंपल से निपटने में मदद कर सकते हैं। 

Pimple Sticker

एक्‍ने स्टीकर कर उपयोग करें 

एक्‍ने स्‍टीकर जैसे कई ऐसे प्रॉडक्‍ट मौजूद हैं, जो मुंहासे या फुंसी को दबाने के लिए आसान और प्रभावी हैं। एक दवा की दुकान से एक एक्‍ने स्‍टीकर खरीद सकते हैं और इसे आप ब्‍लाइंड पिंपल पर लगा सकते हैं। आप इसे एक दिन के लिए रख सकते हैं लेकिन इसे हर 24 घंटे में बदलें।  

इसे भी पढ़ें: क्‍या छाती में पिंपल्‍स से आप भी हैं परेशान? तो जानिए चेस्‍ट पिंपल के कारण लक्षण और बचाव

एंटीबायोटिक और बेंज़ोयल पेरोक्साइड मिश्रण 

मुँहासे की सूजन को कम करने और मुँहासे पैदा करने वाले जीवाणुओं से छुटकारा पाने के लिए, आप बेंज़ोयल पेरोक्साइड के साथ क्लिंडामाइसिन जैसे एंटीबायोटिक भी मिला सकते हैं और इसे फुंसी पर लगा सकते हैं।

यदि ये काम नहीं करते हैं, तो आपको एक स्किन एक्‍सपर्ट से ट्रीटमेंट लेने की आवश्‍यकता है। यह संभव है कि इसके पीछे एक अंतर्निहित कारण हो सकता है।

Read More Article On Skin Care In Hindi 

Read Next

Shea Butter Eye Cream: इन आसान स्‍टेप्‍स के साथ घर पर बनाएं DIY शिया बटर आईक्रीम

Disclaimer