Abdominal Pain In Kids: बच्‍चों में पेट दर्द की हो सकती हें कई वजह, जानें इसके कारण, लक्षण और इलाज

 बच्‍चों में पेट दर्द की समस्‍या बहुत आम है, लेकिन इसके पीछे कई कारण हो सकते हैं। आइए यहां जानिए छोटे बच्‍चों में पेट दर्द की समस्‍या के बारे में सबकुछ। 
  • SHARE
  • FOLLOW
Abdominal Pain In Kids: बच्‍चों में पेट दर्द की हो सकती हें कई वजह, जानें इसके कारण, लक्षण और इलाज

क्‍या आपका बच्‍चा भी अक्‍सर पेट दर्द की शिकायत करता है? अगर ऐसा होता है, तो क्‍या आप जानते हैं कि इसकी वजह क्‍या है? इसका जवाब हम सबके पास नहीं होता है। हम में से अक्‍सर लोगों को लगता है कि बच्‍चे के गलत खानपान के कारण वह पेट का दर्द महसूस कर रहा है। जबकि ऐसा नहीं है। वैसे बच्‍चों में पेट दर्द की समस्‍या में ऐसा देखा जाता है कि अधिकांश बच्चे बिना किसी विशेष उपचार के कुछ दिनों के बाद पेट दर्द से ठीक हो जाते हैं। लेकिन अक्सर कुछ गंभीर स्वास्थ्य मुद्दों के कारण दर्द हो सकता है। इसलिए, यह सलाह दी जाती है कि जब आपके बच्चों के पेट में दर्द लंबे समय तक रहे, तो डॉक्टर से परामर्श करें। बच्चों में पेट दर्द कई कारणों से हो सकता है। इसलिए, यहां सभी माता-पिता को इसके बारे में जानना आवश्यक है। आइए यहां बच्‍चों में पेट दर्द के बारे में सबकुछ जानें। 

Abdominal Pain In Kids

बच्चों में पेट दर्द का कारण

बच्‍चों में पेट दर्द के कई कारण हो सकते हैं, जिसमें से कुछ कारण यहां हैं:

  • कब्ज और इरिटेबल बाउल सिंड्रोम 
  • इंफेक्‍शन 
  • फूड् पॉइजनिंग या एलर्जी 
  • सर्जिकल समस्याएं

बच्चों में पेट दर्द का कैसे करें इलाज 

यदि आपके बच्‍चे के पेट में दर्द लंबे समय तक बना रहता है, तो आप एक डॉक्‍टर की मदद के लिए जाएं डॉक्‍टर कुछ टेस्‍ट निर्धारित करेगा, जिसके आधार पर वह बच्‍चे के पेट दर्द की समस्‍या का इलाज की सलाह देगा। इसके अलावा, आप पेट दर्द से बचने के लिए कुछ घरेलू उपायों की मदद भी ले सकते हैं। बच्‍चे के पेट दर्द का कारण जानने के लिए आपको ये निम्‍नलिखित टेस्‍ट करवा सकते हैं: 

  • यूरीन टेस्‍ट 
  • ब्‍लड टेस्‍ट 
  • स्टूल सैंपल 
  • एक्‍स-रे

बच्‍चों में पेट दर्द से बचने के उपाय 

बच्‍चों में पेट दर्द से पीडि़त होने पर आप यहां दिए गए कुछ उपाय अपना सकते हैं। 

1. अपने बच्चों को अधिक से अधिक तरल पदार्थों का सेवन कराएं। जिसमें कि आप अपने बच्‍चे को पीने के लिए जूस या उबल पानी या फिर सूप पिला सकते हैं।  

2. अगर आपके बच्‍चे खाने के लिए तैयार नहीं हैं, तो आप अपने बच्चों पर दबाव न डालें। 

3. आप अपने बच्चों को हॉट बाथ दें।  

4. यदि आपका बच्‍चा पेट दर्द से पीडि़त है, तो आप उसे कोई दर्द निवारक दवा भी दे सकते हैं। लेकिन दवा देने से पहले एक बार डॉक्‍टर से राय ले लें। 

इसे भी पढ़ें: बच्चों की डाइट में जरूर शामिल करें ये 5 पोषक तत्व, रहेंगे स्वस्थ

Treatments Of Abdominal Pain In Kids

यदि स्थिति खराब हो जाती है और आपको यहां दिए गए लक्षण दिखें, तो आप बिना किसी देरी के अपने डॉक्टर से परामर्श लें। 

  • पेट दर्द के साथ बुखार आना 
  • शरीर का पीलापन और पसीने से तर होना 
  • खाने या पीने से मना करना 
  • उल्टी या खून आना  
  • पेशाब में परेशानी  

यहां दिए गए लक्षणों के दिखने पर आप तुरंत डॉक्‍टर की सलाह लें और इलाज करवाएं। क्‍योंकि यह लक्षण किसी गंभीर बीमारी की ओर इशारा हो सकते हैं। 

Read More Article On Children's Health In Hindi 

Read Next

कीटाणुओं की वजह से जल्‍दी खराब होने लगते हैं बच्‍चों के दांत, जानिए कब और कैसे करें बच्‍चों के दांत साफ

Disclaimer