आपकी शादीशुदा जिंदगी और रिश्ते में खतरे का संकेत हो सकती हैं ये 5 बातें

अगर दांपत्य जीवन में बदलाव आना शुरू हो जाए और साथी का रुझान आपकी तरफ काम हो जाए तो समझ जाओ की रिश्ते के प्रति सतर्क हो जाने की जरूरत है।
  • SHARE
  • FOLLOW
आपकी शादीशुदा जिंदगी और रिश्ते में खतरे का संकेत हो सकती हैं ये 5 बातें

कहते हैं कि रिश्ते बनाना आसान होता है लेकिन उन्हें निभाना मुश्किल। ऐसे में छोटी सी लापरवाही रिश्ते को किसी और ही मुकाम पर ले जा सकती है। कई बार हम अपनी दिनचर्या में इतने बिजी हो जाते हैं कि अपने आसपास हो रहे बदलावों पर नजर नहीं रख पाते। ऐसे में अगर रिश्ते खत्म होने की कगार पर आ जाए तो उसमें कहीं ना कहीं हमारी भूल चूक होती है। अब इसे आप असावधानी बोलें या लापरवाही। यदि आप अपने रिश्ते को बचाना चाहते हैं तो सबसे पहले उन संकेतों को समझें जिन से दूरियां पैदा हो रही हैं। आज इस लेख के माध्यम से हम आपको बताएंगे कि आप किस तरह से अपने रिश्ते को बचा सकते हैं। पढ़ते हैं आगे। 

\

अपने साथी का अंदाज़ समझें

बदलाव एक दम नहीं होता है चीजें धीरे-धीरे परिवर्तित होती हैं। ऐसे में साथी के शारीरिक संकेतों को समझना आपका फर्ज है। क्या पहले के मुकाबले आप अपने साथी के व्यवहार में किसी प्रकार का बदलाव महसूस करते हैं? क्या उसके हावभाव से आपको कुछ अटपटा महसूस होता है? क्या वो पहले की तरह आप पर ध्यान दे नहीं दे रहे हैं? इन सब बातों पर ध्यान देना शुरू करें। अगर आपको यह सब चीजें अपने साथ ही में नजर आ रही हैं तो समय रहते खुद को बदलने की कोशिश करें और स्थिति पर नियंत्रण पाएं।

कहीं रिश्ते में प्यार खत्म तो नहीं हो गया

कभी-कभी एक दूसरे के बीच प्रेम और लगाव की कमी के कारण भी दूरियां बढ़ने लगती है। अगर आपको अपने प्यार में पहले जैसी गर्माहट महसूस नहीं होती है तो एक खतरे का संकेत है। ऐसे में अगर आपको ऐसा कुछ महसूस हो रहा है तो अपने साथी के साथ कुछ दिनों के लिए बाहर या घूमने चले जाएं और उनके साथ कुछ अकेले में पर बताएं।

इसे भी पढ़ें- दांपत्य जीवन और करियर के बीच ऐसे बैठाएं सही तालमेल, यह तरीके आएंगे काम

व्यवहार में बदलाव

ध्यान रखें कि साथी आपके प्रति कैसा व्यवहार कर रहा है। ध्यान दें कि आपका साथी आपकी बातों को गंभीरता से सुनता है क्या वह आपकी छोटी-छोटी बातों पर झुंझला जाता है? बेवजह गुस्सा होना उसकी आदत हो गई है। अगर हां तो यह एक खतरे का संकेत है। अगर इस तरह का व्यवहार आपके साथ का है तो खुलकर बात करें उससे उसकी परेशानी पूछें। साथ ही अपनी समस्या भी उसके सामने रखें। हो सकता है किसी गलतफहमी के कारण इस तरह की स्थिति बन गई हो।

एक दूसरे से बात करने का समय नहीं

क्या पहले के मुकाबले अब आपके साथी के फोन बहुत कम आते हैं? क्या आपके साथी आपकी फोन को टालने लगा है? आपसे इंतजार करवाता है? अगर इस तरह का व्यवहार आपको अपने साथी का देखते हैं तो सचेत हो जाइए। ऐसे में स्थिति सुधरती नहीं है बल्कि बिगड़ती ही है। बेहतर होगा कि आने आगे वाली स्थिति का सामना करें।

इसे भी पढ़ें- Relationship Tips: वैवाहिक जीवन से जुड़ी ये धारणाएं कितनी सही कितनी गलत

व्यक्तित्व में परिवर्तन

क्या आपको उनके व्यक्तित्व में किसी प्रकार का परिवर्तन दिखता है? वे फैशनेबल कपड़े पर ज्यादा ध्यान देने लगे हैं? कहीं ऐसा तो नहीं कि वह अचानक से बेहद शौकीन हो गए हैं? ऐसा है तो हो सकता है कि उनके जीवन में कोई नया व्यक्ति आ गया है, जिसके कारण साथी में इस तरह के बदलाव देखे जा रहे हैं। हो सकता है कि आप की जगह कोई और लेने की तैयारी में हो। 

Read More Articles on skin Care in Hindi

Read Next

दांपत्य जीवन और करियर के बीच ऐसे बैठाएं सही तालमेल, यह तरीके आएंगे काम

Disclaimer