हरभजन सिंह-गीता बसरा और युवराज सिंह-हेजन कीच के बाद क्रिकेटर जहीर खान भी उनके नक्शेकदम पर चल रहे हैं। जी हां बॉलीवुड और क्रिकेट का बहुत पहले से ही गहरा रिश्ता रहा है। बॉलीवुड एक्ट्रेसेस के साथ क्रिकेटर्स के लव अफेयर्स अक्सर सुनने को मिलते रहते हैं। अभी हाल ही में बॉलीवुड अभिनेत्री हेजल कीच और टीम इंडिया के बल्लेबाज युवराज सिंह ने शादी की है। दोनों काफी समय से एक दूसरे को डेट कर रहे थे। लेकिन अब पूर्व भारतीय गेंदबाज जहीर खान और ‘चक दे इंडिया’ की खूबसूरत अभिनेत्री सागरिका घाटगे एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। दोनों को युवी और हेजल के शादी समारोह में एक साथ देखा गया। हो सकता है कि वह दोनों भी जल्द ही शादी के बंधन में बंध जाये।
इसे भी पढ़ें : युवराज सिंह-हेजल कीच की प्यार से शादी तक की कहानी!
हेजल कीच को पसंद करने के बाद हाल ही में युवराज सिंह ने उनसे शादी रचाई है। गोवा में हिंदू रीति-रिवाज से हुई शादी को लेकर सभी की नजरें विराट कोहली और अनुष्का शर्मा पर थीं। दोनों लवबर्ड्स साथ पहुंचे भी थे। लेकिन जहीर खान इनसे लाइमलाइट चुराकर ले गए। वह भी एक शाहरुख खान के साथ 'चक दे' में प्रीति सबरवाल का रोल कर चुकी सागरिका घटगे के साथ डेट कर रहे हैं। दोनों युवराज सिंह और हेजल कीच की शादी में साथ-साथ पहुंचे थे। खुद जहीर और सागरिका ने इंस्टाग्राम पर शादी के दौरान की फोटो भी शेयर की हैं।
सागरिका क्रिकेटर और एक्टर अंगद बेदी की क्लोज फ्रेंड हैं। उन्होंने ही उनकी मुलाकात जहीर खान से कराई। एक-डेढ़ साल के अंदर वे एक-दूसरे को डेट करने लगे। फाइनली, युवराज की शादी से उन्होंने अपने रिलेशनशिप को पब्लिक कर दिया है। अगर यह रिपोर्ट सही है, तो निश्चित रूप से यह एक अच्छी खबर हो सकती है क्योंकि दोनों एक साथ वास्तव में बहुत अच्छे लग रहा है। यहां दोनों की कुछ और तस्वीरें भी हैं।
Celebrating #yuvihazel @anjiestylediva @zakkhan34 @ritik_bhasin
इस लेख से संबंधित किसी प्रकार के सवाल या सुझाव के लिए आप यहां पोस्ट/कमेंट कर सकते हैं।
Image Source : intoday.in, .idiva.com & cricketcountry.com
Read More Articles on Relationship Tips in Hindi
How we keep this article up to date:
We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.
Current Version