बच्चे को है मूंगफली से एलर्जी? तो कारगर साबित हो सकती है प्रोटीन थेरेपी: स्टडी

हाल ही में हुई एक स्टडी के मुताबिक प्रोटीन थेरेपी बच्चों में मूंगफली से होने वाली एलर्जी को कम करने में असरदार साबित हो सकती है। आइये जानते हैं।
  • SHARE
  • FOLLOW
बच्चे को है मूंगफली से एलर्जी? तो कारगर साबित हो सकती है प्रोटीन थेरेपी: स्टडी

कई बच्चे खाने-पीने में नखरे दिखाते हैं तो कुछ को कई फूड्स से एलर्जी होती है। कुछ बच्चों को नट्स जैसे काजू, बादाम और पिस्ता आदि खाने में भी समस्या होती है। कुछ बच्चों को मूंगफली खाने से भी एलर्जी होती है। हाल ही में जर्नल ऑफ एंड क्लीनिकल इम्यूनोलॉजी (Journal of Allergy and Clinical Immunology) में प्रकाशित एक स्टडी के मुताबिक प्रोटीन थेरेपी बच्चों में मूंगफली से होने वाली एलर्जी को कम करने में असरदार साबित हो सकती है। आइये जानते हैं फैमिली फीजिशियन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष डॉ. रमन कुमार से जानते हैं इसके बारे में। 

क्या कहती है स्टडी? 

स्टडी के मुताबिक एक से 4 साल के बच्चों में अगर मूंगफली से एलर्जी है तो ऐसे में प्रोटीन थेरेपी की सीमित मात्रा बच्चों के लिए कारगर साबित हो सकती है। इस स्टडी में कुल 50 लोगों को शामिल किया गया, जिन्हें 4 ग्राम तक प्रोटीन थेरेपी दी गई। इसके लिए पीनट SLIT एलर्जी बच्चों के लिए फायदेमंद हो सकती है। अगर आपके बच्चे को भी पीनट से एलर्जी है तो ऐसे में चिकित्सक से सलाह लेने के बाद प्रोटीन थेरेपी का सहारा ले सकते हैं। 

इसे भी पढ़ें - समय से पहले बच्चे का जन्म होने के मामले भारत में 20 प्रतिशत तक ज्यादा, जानें क्या कहती है नई स्टडी

क्या है प्रोटीन थेरेपी? 

दरअसल, प्रोटीन थेरेपी एक प्रकार की थेरेपी है, जो एलर्जी के लक्षणों को कम करने के लिए इस्तेमाल किए जाने के साथ ही बीमारियों से बचने के लिए भी की जाती है। यह थेरेपी कई बार कैंसर के मरीजों को भी दी जाती है। आमतौर पर प्रोटीन थेरेपी शरीर में प्रोटीन की कमी को पूरी करने के लिए दी जाती है। यह थेरेपी शरीर में प्रोटीन की कमी से होने वाली बीमारियों में भी दी जाती है। 

toddler

बच्चों को मूंगफली खिलाने के फायदे 

  • बच्चों को मूंगफली खिलाने से उन्हें सेहत से जुड़े कई फायदे मिलते हैं। 
  • बच्चों को मूंगफली खिलाने से पाचन तंत्र दुरुस्त रहता है, इससे पाचन संबंधी समस्याओं से आराम मिलता है। 
  • इससे बच्चों की मेंटल हेल्थ पर अच्छा असर पड़ता है और मानसिक स्वास्थ्य बेहतर रहता है। 
  • इसमें मिलने वाले पोषक तत्व हड्डियों के विकास में भी फायदेमंद हो सकता है। 

Read Next

शराब का सेवन कम करने से बेहतर हो सकती है मेंटल और ब्रेन हेल्थ, जानें क्या कहती है स्टडी

Disclaimer