Is Hypertriglyceridemia Same As High Cholesterol In Hindi: समय के साथ लोगों के रहन-सहन और खानपान में कई तरह के बदलाव आए हैं। आज लोग घर का स्वच्छ और पौष्टिक खाने की जगह पर बाहर का तला भूना और जंक फूड खाना पसंद करते हैं। ऐसे में मोटापा बढ़ने और उससे जुड़ी समस्याएं जैसै हाइपरट्राइग्लिसराइडेमिया और हाई कोलेस्ट्रॉल की समस्या देखने को मिलती है। यह समस्याएं नसों को प्रभावित करती हैं, जिससे हृदय संबंधी रोगों का जोखिम बढ़ जाता है। वहीं, कई लोग हाइपरट्राइग्लिसराइडेमिया और उच्च कोलेस्ट्रॉल को एक समान स्थिति मान लेते हैं। एक्सपर्ट्स के अनुसार यह दोनों ही स्थितियां रक्त में वसा से जुड़ी होती हैं। लेकिन, इसके बावजूद इनको एक नहीं कहा जा सकता है। इस लेख में नारायणा अस्पताल के सीनियर कंसल्टेंट इंटरनल मेडिसिन डॉक्टर गौरव जैन से जानते हैं कि हाइपरट्राइग्लिसराइडेमिया और हाई कोलेस्ट्रॉल के बीच क्या अंतर होता है?
हाइपरट्राइग्लिसराइडेमिया और हाई कोलेस्ट्रॉल क्या है? - What is Hypertriglyceridemia And High Cholesterol In Hindi
हाइपरट्राइग्लिसराइडेमिया एक ऐसी स्थिति है जिसमें खून में ट्राइग्लिसराइड्स नामक फैट का स्तर सामान्य से अधिक हो जाता है। ट्राइग्लिसराइड्स एक प्रकार का फैट (लिपिड) है, जो शरीर में एनर्जी के सोर्स के रूप में कार्य करता है। जब हम अधिक कैलोरी लेते हैं, विशेषकर शुगर और फैट से, तो यह अतिरिक्त कैलोरी ट्राइग्लिसराइड्स में बदल जाती है और फैट कोशिकाओं में स्टोर हो जाती है। इसके स्टोर होने के पीछे हाई फैट और शुगर वाला भोजन, डायबिटीज, शारीरिक गतिविधियों में कमी, मोटापा और अल्कोहल का सेवन आदि कारण हो सकते हैं।
टॉप स्टोरीज़
हाई कोलेस्ट्रॉल का क्या मतबल होता है?
हाई कोलेस्ट्रॉल वह स्थिति है जब खून में कोलेस्ट्रॉल का स्तर सामान्य से अधिक हो जाता है। कोलेस्ट्रॉल मोम जैसा एक फैट युक्त पदार्थ है, जो कोशिकाओं और हार्मोन्स के निर्माण में मदद करता है। हालांकि, बहुत अधिक कोलेस्ट्रॉल नसों में प्लाक के रूप में जमा हो सकता है, जिससे हृदय रोग का खतरा बढ़ जाता है। अनुवांशिकता, ट्रांस फैट, धूम्रपान और मोटापा इसके मुख्य कारण माने जाते हैं।
हाइपरट्राइग्लिसराइडेमिया और उच्च कोलेस्ट्रॉल में अंतर - Difference Between Hypertriglyceridemia And High Cholesterol In Hindi
हाइपरट्राइग्लिसराइडेमिया के फैट को ट्राइग्लिसाइड्स, जबकि हाई कोलेस्ट्रॉल के फैट को कोलेस्ट्रॉल के नाम से जाना जाता है। हाइपरट्राइग्लिसराइडेमिया में व्यक्ति को पैंक्रियाटाइटिस हो सकता है, जबकि हाई कोलेस्ट्रॉल की स्थिति हृदय रोगों और स्ट्रोक के जोखिम को बढ़ सकती हैं। हाइपरट्राइग्लिसराइडेमिया एनर्जी का सोर्स माना जाता है। वहीं, कोलेस्ट्रॉल कोशिकाओं और हार्मोन्स के निर्माण के लिए आवश्यक होता है। हाइपरट्राइग्लिसराइडेमिया और हाई कोलेस्ट्रॉल की ब्लड टेस्ट से जांच की जाती है। इसमें हाइपरट्राइग्लिसराइडेमिया को ट्राइग्लिसाइड के आधार पर वही, कोलेस्ट्रॉल को एलडीएल (खराब कोलेस्ट्रॉल), एचडीएल (अच्छा कोलेस्ट्रॉल) और टोटल कोलेस्ट्रॉल के आधार पर मापा जाता है।
इसे भी पढ़ें: कोलेस्ट्रॉल को कम करने में फायदेमंद हो सकती है काली हल्दी, जानें उपयोग का तरीका
Is Hypertriglyceridemia Same As High Cholesterol In Hindi: हाइपरट्राइग्लिसराइडेमिया और हाई कोलेस्ट्रॉल दोनों ही स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकते हैं, लेकिन दोनों अलग-अलग स्थितियां हैं। सही डाइट, व्यायाम, और जीवनशैली में सुधार करके इन स्थितियों पर नियंत्रण पाया जा सकता है। समय-समय पर ब्लड टेस्ट कराना भी आवश्यक है ताकि इन स्थितियों का पता लगाकर सही उपचार किया जा सके।