Doctor Verified

क्या ब्लड कैंसर भी अनुवांशिक (जेनेटिक) होता है? जानिए क्या कहते हैं एक्सपर्ट

Blood Cancer is Genetic Disease:ब्लड कैंसर को लेकर लोगों के मन में अक्सर ये सवाल आता है कि क्या ये जेनेटिक है? आइए जानते हैं इसका जवाब

Ashu Kumar Das
Written by: Ashu Kumar DasUpdated at: Mar 21, 2023 10:08 IST
क्या ब्लड कैंसर भी अनुवांशिक (जेनेटिक) होता है? जानिए क्या कहते हैं एक्सपर्ट

मलेरिया और डेंगू दिवस 2023: बुखार के कारण, लक्षण और रोकथाम गाइड - Onlymyhealth

Blood cancer in Hindi: दुनियाभर में कैंसर के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के मुताबिक, हर साल 1 करोड़ लोगों की मौत कैंसर की वजह से होती है। 2018 तक बुजुर्ग और युवा ही कैंसर जैसी घातक बीमारी का शिकार हुआ करते थे, लेकिन अब बच्चों में भी इसके मामले देखने को मिलते हैं। कैंसर से होने वाली मौतों में एक बड़ा हिस्सा ब्लड कैंसर से जुड़ा हुआ है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक, ब्लड कैंसर एक ऐसी बीमारी है, जिसके लक्षण शुरुआती स्टेज में ही पता चलना जरूरी होता है। ब्लड कैंसर के बढ़ते मामलों के बीच ये जानना जरूरी है कि क्या ये जेनेटिक होता है? आसान भाषा में कहें अगर किसी के पिता या मां को ब्लड कैंसर (is Blood Cancer is Genetic Disease ?) है तो क्या इसका असर बच्चों पर भी देखने को मिलेगा? आइए जानते हैं इस सवाल का जवाब।

क्या ब्लड कैंसर भी जेनेटिक होता है? - is Blood Cancer is Genetic Disease ?

दिल्ली स्थित बीएलके मैक्स हॉस्पिटल में सेंटर फॉर बोन मैरो ट्रांसप्लांट के एसोसिएट डायरेक्टर डॉ पवन कुमार सिंह का कहना है कि कैंसर कई प्रकार का होता है। कई कैंसर जेनेटिक होते हैं, यानी की माता-पिता को अगर कैसे है तो बच्चों को भी हो सकता है। हालांकि ब्लड कैंसर जेनेटिक नहीं होता है। डॉ. पवन का कहना है, "अगर किसी परिवार के सदस्य को ब्लड कैंसर है तो उसके बच्‍चों को भी यह होगी या पीढ़‍ियों में यह होती रहेगी ऐसे जरूरी नहीं है। ब्लड कैंसर एक ऐसी बीमारी है जो किसी को भी हो सकती है।" डॉक्टर का कहना है कि किसी भी व्यक्ति को ब्लड कैंसर होने का मुख्य कारण शरीर में लाल रक्त कोशिकाओं और सफेद रक्त की कोशिकाओं की कमी होना है। डॉक्टर के मुताबिक अगर किसी व्यक्ति के शरीर में दोनों ही कोशिकाएं कम हो रही हैं तो ये ब्लड कैंसर का कारण बन सकती है। आइए जानते हैं ब्लड कैंसर के लक्षण और बचाव के उपाय।

Blood-Cancer

इसे भी पढ़ेंः क्या जंक फूड्स और कोल्ड ड्रिंक के कारण बच्चों में बढ़ रहा है कैंसर का खतरा? एक्सपर्ट से जानें जवाब

ब्लड कैंसर के लक्षण क्या हैं? - Blood Cancer Symptoms in Hindi

शरीर में बार-बार इन्फेक्शन होना

कमजोरी महसूस होना

हमेशा थकान लगना

त्वचा का पीला पड़ना

अचानक वजन का कम होना

मांसपेशियों और जोड़ों में दर्द रहना

चोट लगने पर खून न रूकना

एक्सपर्ट का कहना है कि जिन लोगों को ऊपर दिए गए लक्षणों में से कोई एक भी नजर आता है तो तुरंत डॉक्टर या नजदीकी अस्पताल में संपर्क करना चाहिए।

इसे भी पढ़ेंः स्किन कैंसर के लक्षण क्या होते हैं? डॉक्टर से जानें इसके बारे में

ब्लड कैंसर के बचाव के उपाय - Blood Cancer Prevention Tips in Hindi

1. ब्लड कैंसर या किसी भी अन्य प्रकार के कैंसर से बचाव के लिए अपनी डाइट को हेल्दी रखने की कोशिश करें। अपने खाने में हरी पत्तेदार सब्जियां, मोटे अनाज और दालों को शामिल करें। साथ ही, फाइबर से भरपूर फलों का सेवन करें।

2. जहां तक संभव हो अपने शरीर को एक्टिव रखें। हेल्थ एक्सपर्ट का मानना है कि शरीर को बीमारियों से दूर रखने के लिए रोजाना 30 मिनट से 1 घंटा एक्सरसाइज जरूर करनी चाहिए। इसके अलावा जहां तक संभव हो अपने काम खुद करने चाहिए, ताकि बॉडी एक्टिव रहे।

3. ब्लड कैंसर जैसी गंभीर बीमारी स्मोकिंग और शराब की वजह से भी हो सकती है। इसलिए इस तरह की बुरी चीजों से दूरी बनाकर ही रखें।

4. अगर आपके परिवार में किसी को पहले से ब्लड कैंसर है या रह चुका है तो डॉक्टर से रेगुलर चेकअप करवाएं।

Pic Credit: Freepik.com

Disclaimer