Expert

क्या ज्यादा केले खाने से दांतों की हेल्थ खराब होती है? डॉक्टर से जानें

स्‍वस्‍थ दांतों के ल‍िए मीठी चीजों से परहेज करते हैं। ऐसे में सवाल उठता है क‍ि क्‍या पोषक तत्‍वों से भरपूर केला भी दांतों में सड़न का कारण बन सकता है।
  • SHARE
  • FOLLOW
क्या ज्यादा केले खाने से दांतों की हेल्थ खराब होती है? डॉक्टर से जानें

Is Banana Bad For Your Teeth: केले में पोषक तत्‍वों की भरपूर मात्रा होती है। केले में पोटैश‍ियम की उच्‍च मात्रा होती है जो ह्रदय स्‍वास्‍थ्‍य और बीपी को कंट्रोल करने के ल‍िए एक फायदेमंद पोषक तत्‍व है। केले में व‍िटाम‍िन-बी6 पाया जाता है, जो ब्रेन हेल्‍थ और मेटाबॉलिज्म के ल‍िए जरूरी है। इसके अलावा केले में फाइबर पाया जाता है, जो पाचन तंत्र को मजबूत बनाने में मदद करता है। केले में व‍िटाम‍िन-सी और मैग्नीशियम जैसे पोषक तत्‍व भी पाए जाते हैं जो शरीर की इम्‍यून‍िटी को मजबूत बनाते हैं और हड्ड‍ियों को मजबूत रखते हैं। दांतों की सेहत के ल‍िए भी केला खाना फायदेमंद होता है। केले में पोटैशियम, मैग्नीशियम, और विटामिन-बी6 होते हैं जो दांतों और मसूड़ों के स्वास्थ्य के लिए लाभकारी हो सकते हैं। ये मिनरल्स दांतों की मजबूती बनाए रखने में मदद कर सकते हैं। लेक‍िन कुछ लोगों के मन में यह सवाल उठता है क‍ि जब दांतों के ल‍िए मीठा खाना हान‍िकारक होता है, तो केला मीठा होने के कारण दांतों के ल‍िए हेल्‍दी होता है या नहीं? इस सवाल का जवाब हम एक्‍सपर्ट से जानेंगे। इस व‍िषय पर बेहतर जानकारी के ल‍िए हमने लखनऊ के केयर इंस्‍टिट्यूट ऑफ लाइफ साइंसेज की एमडी फ‍िजिश‍ियन डॉ सीमा यादव से बात की।       

ज्यादा केले खाने से आपके दांत खराब हो सकते हैं?- Is Banana Bad For Your Teeth

is it bad to eat banana for teeth

डॉ सीमा यादव ने बताया क‍ि ज्‍यादा केला खाने से आपके दांत खराब हो सकते हैं। खासकर अगर आप ओरल हाइजीन का ख्‍याल नहीं रखते हैं, तो इसे खाकर दांतों की सेहत ब‍िगड़ सकती है। केले में नेचुरल शुगर और स्‍टार्च होता है, जो दांतों के स्‍वास्‍थ्‍य पर बुरा असर डालता है। दरअसल केले में उच्च मात्रा में स्टार्च होता है, जो धीरे-धीरे घुलता है और दांतों की दरारों में फंस सकता है। यह स्टार्च दांतों पर बैक्टीरिया को बढ़ावा देता है, जो एसिड का निर्माण कर दांतों में कैविटी का कारण बन सकता है। साथ ही, केले का चिपचिपा टेक्सचर दांतों पर लंबे समय तक चिपकता है, जिससे कैविटी और दांतों की समस्‍या हो सकता है।

केले में नेचुरल शुगर जैसे फ्रुक्टोज, ग्लूकोज और सुक्रोज होते हैं। ये नेचुरल शुगर बैक्टीरिया को बढ़ावा देती हैं, जो दांतों की सतह पर एसिड बनाते हैं और दांतों के इनेमल (enamel) को नुकसान पहुंचा सकते हैं। अगर आप नियमित रूप से केला खा रहे हैं और अच्छी ओरल हाइजीन नहीं रखते, तो यह समस्या बढ़ सकती है। केले खाने के बाद तुरंत ब्रश करने की बजाय पानी से कुल्ला करना फायदेमंद हो सकता है। दिन में 2 बार ब्रश और नियमित फ्लॉसिंग करने से स्टार्च और नेचुरल शुगर के दांतों पर जमने से बचा जा सकता है। इसलिए, केले को संतुलित मात्रा में खाना जरूरी है और खाने के बाद ओरल हाइजीन बनाए रखना चाहिए ताकि दांत स्वस्थ रहें।

इसे भी पढ़ें- बच्चों के दांत और मसूड़ों को खराब करती हैं उनकी ये 5 खराब आदतें, अभी से बरतें सावधानी

स्वस्थ दांतों के लिए केला खाने का सही तरीका- Right Way To Eat Banana 

केला में नेचुरल शुगर होती है, जो ज्‍यादा मात्रा में दांतों पर बुरा असर डाल सकती है। इसलिए, केले का सेवन सीमित मात्रा में करें। दिन में 1 या 2 केले खाना काफी होता है। केले को अपने आहार में अन्य स्वस्थ खाद्य पदार्थों के साथ शामिल करें, जैसे कि हरी सब्जियां, साबुत अनाज और प्रोटीन युक्त खाद्य पदार्थ। इससे आपके शरीर को जरूरी पोषक तत्व मिलेंगे और दांतों की सेहत भी बनी रहेगी। केले खाने के बाद दांतों को अच्छी तरह से ब्रश करना जरूरी है। यह दांतों की सतह पर जमा नेचुरल शुगर को साफ करने में मदद करता है और दांतों की कैविटी के खतरे को कम करता है। केले के साथ पानी का ज्‍यादा सेवन करें। यह दांतों को हाइड्रेटेड रखेगा और मुंह में किसी भी केले के अवशेष को साफ करने में मदद करेगा।

उम्‍मीद करते हैं क‍ि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।

Read Next

इन 5 बीमारियों से पीड़ित लोगों को नहीं खाना चाहिए बैंगन, सेहत को पहुंच सकता है नुकसान

Disclaimer