कोरोना की तीसरी लहर जरूर आएगी, अभी से करनी होगी तैयारी- PM के वैज्ञानिक सलाहकार

कोरोना की दूसरी लहर के बाद अब तीसरी लहर का खतरा मंडरा रहा है। इस बात की जानकारी सरकार ने दी।
  • SHARE
  • FOLLOW
कोरोना की तीसरी लहर जरूर आएगी, अभी से करनी होगी तैयारी- PM के वैज्ञानिक सलाहकार

कोरोना महामारी का प्रकोर काफी तेजी से फैल रहा है। देश में कोरोना की दूसरी लहर के बाद अब तीसरी लहर का खतरा भी मंडरा रहा है। बुधवार को हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मुख्य वैज्ञानिक सलाहकार के. विजयराघवन ने कहा है कि कोरोना की तीसरी लहर भी आएगी। इस लहर को आने से कोई नहीं रोक सकता है। हालांकि, यह लहर कैसे और कब लोगों को इफेक्ट करेगी यह कहना काफी मुश्किल है। लेकिन तीसरी लहर के लिए लोगों को पहले से ही तैयार रहना होगा। राघवन के मुताबिक, कोरोना के मौजूदा वैरिएंट के खिलाफ वैक्सीन कारगर साबित हो रही है। भारत समेत दुनिया के कई हिस्सों में कोरोना के नए वैरिएंट सामने आएंगे। ऐसे में इन तमाम अलग-अलग किस्मों वाले वैरिएंट का मुकाबला करने के लिए हर एक देश को पहले से तैयारी करनी होगी।  

वैज्ञानिक सलाहकार ((Principal Scientific Advisor to Prime Minister)) का कहना है कि कोरोना का नया स्ट्रेन भी ओरिजिनल वायरस की तरह संक्रमण पैदा कर रहा है। कोरोना वैक्सीन नए वैरिएंट के खिलाफ कारगर साबित हो सकता है। पीएम के सलाहकार का कहना है कि जिस तरह कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है, उसे देखते हुए तीसरी लहर अपरिहार्य है। इसे टाला नहीं जा सकता है। यह कब और किस तरह आएगा, इस बारे में फिलहाल कुछ भी कहना मुश्किल होगा।  

इसे भी पढ़ें - इन 5 स्थितियों में नहीं करवाना होगा RTPCR टेस्ट, ICMR ने जारी की कोरोना टेस्टिंग के लिए नई गाइडलाइन्स

स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि देश में पिछले 24 घंटों में 3,82,315 कोरोना के नए मामले दर्ज किए गए हैं। उन्होंने कहा कि 1 लाख से ज्यादा सक्रिय मामलों वाले ऐसे 12 राज्य हैं। वहीं, 7 ऐसे राज्य हैं, जहां 50,000 से 1,00,000 सक्रिय मामले हैं। इसके अलावा 17 ऐसे राज्य हैं, जहां 50,000 से कम सक्रिय मामले हैं।

सचिन लव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया दि प्रतिदन बढ़ रहे आंकड़ों के आधार पर कोविड के मामले 2.4 फीसदी रफ्तार से बढ़ रहे हैं। मरने वालों की संख्या में भी बढ़ोतरी हो रही है। भारत में 24 राज्य और केंद्र शासित प्रदेश ऐसे हैं, जहां पर 15 प्रतिशत से अधिक पॉजिटिविटी रेट है। वहीं, 10 राज्‍यों में 5-15 प्रतिशत  पॉजिटिविटी रेट है। इसके अलावा 3 ऐसे राज्‍य है, जहां 5 फीसदी से कम पॉजिटिविटी रेट है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव ने बताया कि देश में दिल्ली, हरियाणा, महाराष्ट्र, कर्नाटक और आंध्रप्रदेश ऐसे राज्य हैं, जहां पर मरने वालों की संख्या सबसे ज्यादा देखने को मिल रही है। वहीं, कुछ राज्यों की स्थिति चिंताजनक है। बेंगलुरु में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। 

इसे भी पढ़ें : बॉलीवुड की मस्तानी हुई कोविड-19 पॉजिटिव, मां, बहन और पिता भी हैं कोरोना से संक्रमित

बता दें कि भारत में 1 मई से 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को वैक्सीन लगाने की मुहिम शुरू कर दी गई है। देश के करीब 9 राज्यों में इसकी शुरुआत भी हो चुकी है। इस मुहिम के तहत 18 से 44 साल तक के 6.71 लाख लोगों को वैक्‍सीन लगा दी गई है। 

Read more articles on Health-News in Hindi

Read Next

बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण भी हुईं कोविड पॉजिटिव, साथ में मां, पिता, बहन भी हैं कोरोना से संक्रमित

Disclaimer