बिना वजह अत्यधिक पसीना आना है 'हाइपरहाइड्रोसिस', जानें इसके कारण, लक्षण और बचाव

कई लोगों की हथेलियों और तलवों में बहुत सारा पसीना आता है। अगर गर्मी के मौसम में ये समस्‍या हो तो कुछ हद तक सही है, लेकिन अगर यह हर मौसम में हो रहा है तो इसे नजरअंदाज न करें। आइए इस लेख के माध्‍यम से जानें कि ऐसा क्‍यों होता है।
  • SHARE
  • FOLLOW
बिना वजह अत्यधिक पसीना आना है 'हाइपरहाइड्रोसिस', जानें इसके कारण, लक्षण और बचाव


इंसान को पसीना आना स्वस्थ होने की निशानी माना जाता है लेकिन शरीर के कुछ हिस्सों से अगर पसीना आता है तो समस्या भी हो सकता है। आपको बता दें हथेलियों और  तलवों से अगर पसीना आता है यह एक समस्या हो सकती है। कई लोग होते है जिनकी हथेलियो और तलवों से हर मौसम में पसीना आता है । अगर गर्मी में हथेलियों और तलवों से पसीना आना आम बात है लेकिन अगर हर मौसम में पसीना आता है तो यह एक सामान्य बीमारी हो सकती है जिसे हाइपरहाइड्रोसिस हो सकती है । लेकिन इसे परेशान होने की जरूर नहीं हम आपको बताएंगे इसके लक्षण, कारण और उपचार जिनकी मदद से आप इस बीमारी से छुटकारा पा सकते हैं। 

Hyperhidrosis

हाइपरहाइड्रोसिस क्या है (What is Hyperhydrosis In Hindi)

शरीर से पसीना आना आम बात है हर स्वस्थ व्यक्ति को पूरे शरीर से पसीना आता है लेकिन अगर आप हाइपरहाइड्रोसिस बीमारी के शिकार हैं आपको पसीना शरीर के  सिर्फ कुछ हिस्सों  से या फिर पसीना पूरे शरीर से भी आ सकता है ।हापरहाइड्रोसिस विकार एक ऐसी स्थिति है जिसकी वजह से इंसान को अत्यधिक पसीना आता है। यह पसीना किसी तरह की स्थितियों में निकल सकता है जैसे हथेलियों और तलवों, बगल से ज्यादा पसीना आता है । यह समस्या है तो आम लेकिन अगर इसका समय पर इलाज नहीं कराया गया तो यह समस्या इंसान काफी परेशान कर सकती है।

हाइपरहाइड्रोसिस के प्रकार और कारण (Types And Causes Of Hyperhydrosis)

पसीना कुछ स्थितियों के लिए एक सामान्य प्रक्रिया है जैसे गर्म मौसम , शारीरिक गतिविधि, तनाव और डर या फिर अधिक गुस्सा। लेकिन आप अगर हाइपरहाइड्रोसिस बीनारी से  ग्रसित हैं तो बिना किसी स्पष्ट कारण  के सामान्य से अधिक पसीना आता है।  लेकिन यह जनना जरूरी है कि बिना वजह पसीना आना किस प्रकार का हाइपरहाइड्रोसिस है 

प्राथमिक फोकल हाइपरहाइड्रोसिस

  • पसीना मुख्य रूम से आपके पैरों, हाथों, चेहरे, सिर और अंडर आर्म पर होता है। यह आम तोर पर बचपन में शुरु होता है । इस प्रकार के लोगों के बारे में 30 से 50 प्रतिशत तक स्रोत अत्यधिक पसीना का पारिवारिक इतिहास है।
  • माध्यमिक सामान्यीकृत हाइपरहाइड्रोसिस
  • माध्यमिक सामान्यीकृत हाइपरहाइड्रोसिस एक चिकित्सीय स्थिति के कारण या कुछ दवाओं के दुष्प्रभाव के रूम में होता है ।यह आमतौर पर वयस्कता में शुरू होता है। इस प्रकार से आप अपने शरीर पर या सिर्फ एक हिस्से में पसीना निकलता है। इसी के साथ आपको सोते वक्त भी पसीना आ सकता है।

Hyperhidrosis

इसे भी पढ़ें: फायदेमंद है आपके लिए गर्मी में पसीना आना, बॉडी डिटॉक्स करने के साथ बॉडी टेंपरेचर भी करता है बैलेंस

अन्य कारण (Other Reason)

  • कैंसर
  • रीढ़ की हड्डी में चोट
  • फेफड़ों की बीमारी के कारण
  • पार्किसंस रोग
  • संक्रामक रोग (टीबी और एचआईवी) 

हाइपरहाइड्रोसिस के लक्षण (Symptoms Of Hyperhydrosis)

  • बिना किसी स्पष्ट कारण के 6 महीने तक ज्यादा पसीना आना 
  • पूरे शरीर में समान मात्रा में पसीना आना
  • हफ्ते में कम से कम एक बार अत्यधिक पसीना आना
  • सोते समय पसीना आना
  • जेनेटिक समस्या

डॉक्टर के पास कब जाएं (When To Go To The Doctor)

  • आपकी अत्यधिक पसीने से जुड़ी समस्या गंभीर हो सकती है। अगर आपको बिना किसी कारण के ज्यादा पसीना आता है तो अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।
  • पसीना आना और वजन कम होना
  • पसीना जो मुख्य रूप से आपको सोते समय होता है
  • पसीना जो बुखार, सीने में दर्द, सांस की तकलीफ
  • दिल की धड़कन तेज होना

इसे भी पढ़ें: इन 5 कारणों से आपको रोज बहाना चाहिए थोड़ा पसीना, जानें सेहत के लिए कितना फायदेमंद है पसीना निकलना?

घरेलू उपचार (Home Remedies)

  • कुछ घरेलू  उपचार से आप हाइपरहाइड्रोसिस जैसी बामारी से छुटकारा पाने में मदद कर सकता है
  • प्रभावित हिस्से पर एंटी काउंटर का इस्तेमाल करें ।
  • बैक्टीरिया से छुटकारा पाने के लिए नियमित रूप से स्नान करें।
  • उन  जूते और मोजों को पहनने की आदत डालें जो पसीना आने का कारण न बनें।
  • रोजाना अपने मोजों को बदलें

Read More Articles on Other Diseases in Hindi

Read Next

ICMR ने बताए कोरोना वायरस के नए लक्षण- डायरिया, मांसपेशियों में दर्द, गंध और स्वाद का न मिलना हो सकता है कोविड

Disclaimer